Fancode App क्या है | Fancode में Live Cricket मैच कैसे देखें

Fancode Kya Hai

नमस्ते, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। आज इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है Fancode App के बारे मे कि Fancode Kya Hai, Fancode का इस्तेमाल कैसे करें, Fancode Subscription Plan कितने का है, Fancode Subscription Free मे कैसे ले और Fancode मे Live Cricket मैच कैसे देखें। तो अगर आप भी Fancode App के बारे मे जानना चाहते है और इसमें लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है, इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके तो चलिए Fancode के बारे मे जानते है।

Fancode App क्या है?

Fancode App भारत का प्रमुख लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जो सभी दर्शकों को खेल सामग्री, वाणिज्य और समुदायों में एक अत्यधिक व्यक्तिगत अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेल जगत के दो दिग्गज Yannick Colaco और Prasana Krishnan ने मार्च 2019 मे Fancode की शुरुआत की थी।

फैनकोड ऍप ने कई खेलों में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय खेल लीग और संघों के साथ भागीदारी की है। फैनकोड वर्तमान में इंटरेक्टिव लाइव स्ट्रीमिंग, उद्योग-प्रथम सदस्यता प्रारूप – मैच और टूर पास, स्पोर्ट्स फैन मर्चेंडाइजिंग स्टोर – फैनकोड शॉप, फैंटेसी स्पोर्ट्स स्टैटिस्टिक्स और एनालिटिक्स के लिए एक हब – फैनकोड स्टैट्स, सबसे तेज इंटरैक्टिव लाइव मैच स्कोर, इन-डेप्थ लाइव कमेंट्री प्रदान करता है।

Fancode के फिचर्स!

• Fast Live Score & Commentary
• Watch HD Quality Live Streaming
• Cheap Price Subscription
• Live updates on IPL, World Cup League
• All Cricket Match Live
• English and Hindi Commentary
• Watch World Cup Match
• Fastest Cricket Updates
• India vs West Indies Live
• Sports Videos, Detailed Articles
• Shop Sports Merchandise

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

Fancode App डाउनलोड कैसे करें?

fancode app download

Fancode एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Google Play Store और iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Apps Store पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर Google Play Store और iOS यूजर्स Apps Store से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप अभी Fancode App डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।

App NameFanCode: Live Cricket & Scores
Version4.7.0
Downloads10,000,000+
Size49 MB
Requires Android6.0 and up
Released on03 Apr 2018
Updated on25 Dec 2022
Offered bySporta Technologies Private Limited

Fancode का Use कैसे करें?

Fancode को सबसे पहले Play Store या Apps Store से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। इसके बाद Fancode App को ओपन करें अब निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप #1: App ओपन करें और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें। आप चाहें तो सोशल मीडिया अकाउंट से भी रजिस्टर कर सकते है।

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

स्टेप #2: अब मोबाइल नंबर पर भेजें गए OTP को डालें और Sign Up करें।

स्टेप #3: अब अपना नाम दर्ज कर सेव करें।

स्टेप 4: अब Watch Live पर क्लिक करके लाइव क्रिकेट, लाइव फुटबॉल और अन्य स्पोर्ट्स लाइव देख सकते है।

स्टेप 5: लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए Fancode Pass लेना होगा।

fancode live cricket

Fancode Subscription Plans 2022

Fancode कुछ साल पहले बिल्कुल फ्री हुआ करता था, लेकिन अब Fancode App की सेवाओं का उपयोग करने के लिए आपको Fancode Pass लेना होगा तभी इसमें लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग देख सकते है। Fancode Subscription Plans नीचे दिए गए हैं।

PriceBenefitsValidity
₹ 99India Tour Of West Indies 2022Valid For 3 ODI + 5 T20Is
₹ 199Unlimited Live Stream 1 Month
₹ 699Unlimited Live Stream 1 Year
fancode subscription plans

Fancode Subscription Free मे कैसे लें?

fancode free kaise dekhen

दोस्तों Fancode App और Fancode Website पर बहुत से स्पोर्ट्स फ्री मे ही देखने को मिलते है, लेकिन कुछ स्पोर्ट्स मैच लाइव देखने के लिए Subscription लेना पड़ता है। वैसे तो Fancode Subscription Free Plan नहीं है, लेकिन कम बजट मे देखने के लिए आपको एक ट्रिक के बारे मे बताते हैं। आप अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर के साथ मिलकर थोड़े थोड़े पैसे जोड़कर Fancode Subscription Plans ले सकते है और 1 Subscription Plan को आप Multiple Devices मे Login करके इस्तेमाल कर सकते है। यानी आप अपने Subscription I’D से दोस्तों और फैमिली मेंबर के फोन में Login कर सकते है।

Fancode मे देखें India vs West Indies लाइव

दोस्तों 22 जुलाई 2022 से India Tour of West Indies की शुरुआत हो रही है तो अगर आप भी क्रिकेट के फैन हैं तो इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के सभी मैच को Fancode App पर लाइव देख सकते है। इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे और T20 मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे। 

Fancode App से जुड़े अन्य सवाल!

फैनकोड ऐप क्या है?

फैनकोड ऐप भारत का प्रमुख लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जो सभी दर्शकों को खेल सामग्री, वाणिज्य और समुदायों में एक अत्यधिक व्यक्तिगत अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।

क्या फैनकोड ऐप सुरक्षित है?

जी हां, फैनकोड ऐप एक बिल्कुल सुरक्षित एप है।

क्या फैनकोड ऐप में मैच लाइव देख सकते है?

जी हाँ, फैनकोड ऐप में लाइव मैच देख सकते है।

क्या फैनकोड ऐप मे IND vs WI का मैच लाइव देख सकते है?

जी हां, IND vs WI के सभी मैच फैनकोड ऐप पर देख पाएंगे।

क्या फैनकोड ऐप पर आईपीएल मैच देख सकते है?

नहीं, फैनकोड ऐप पर आईपीएल लाइव नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन लाइव स्कोर देख सकते है।

फैनकोड ऐप का संस्थापक कौन है?

फैनकोड ऐप के संस्थापक का नाम Yannick Colaco और Prasana Krishnan है।

फैनकोड फ्री मे कैसे देखें?

Fancode Pass लेकर आप फ्री में फैनकोड पर लाइव स्पोर्ट्स देख सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने Fancode क्या है, Fancode Subscription Plans, Fancode Live Cricket देखने के बारे मे विस्तार से जाना। उम्मीद करता हूं कि अब आप Fancode App के बारे मे जान गए होंगे, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर शेयर करें और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

1 thought on “Fancode App क्या है | Fancode में Live Cricket मैच कैसे देखें”

Leave a Comment