YouTube Shorts वायरल कैसे करें? | YouTube Shorts Viral Kaise Karen

YouTube Shorts Viral Kaise Karen

दोस्तों, यदि आप भी YouTube पर Shorts Video अपलोड करते हैं और Video डाल डाल के थक चुके हैं और आपका कोई विडियो Viral नहीं हो रहा है तो हम इस लेख में आपको कुछ YouTube Shorts Viral Tips and Tricks के बारे में जानकारी देने वाले है जिसको यदि आप अपने हर विडियो में फालो करते हैं तो आपका YouTube Shorts Video जरूर Viral हो जाएगा जिससे आपके भी बहुत से Subscribers आ जाएंगे और आप अपना YouTube Career शुरू कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि वह कौन कौन से तरीके हैं जो आपकी YouTube Shorts Viral करने में मदद कर सकते हैं।

YouTube Shorts वायरल कैसे करें?

दोस्तों YouTube पर आजकल बहुत से लोग Shorts Video बनाकर डालते हैं लेकिन उनमें से बहुत ही कम लोगों के ही विडियो जल्दी वायरल हो पाते हैं। YouTube Shorts को वायरल करने के लिए आपको YouTube Algorithm के बारे में समझना होगा कि यह काम कैसे करता है और कौन कौन से वह तरीके हैं जिससे YouTube Shorts Video को जल्दी वायरल किया जा सकता है। हमने नीचे आपको YouTube Shorts Video Viral Kaise Karen इसके बाद में बताया है।

1. Unique Video बनाए

दोस्तों आजकल हर कोई किसी न किसी की विडियो देखकर उसकी कापी करने लगा है, अगर आपको YouTube Shorts Video जल्दी वायरल करना है तो सबसे अलग टापिक (Unique Content) पर विडियो बनाए। आप अपने Interest के आधार पर रिसर्च करें और औरों से थोड़ा अलग विडियो बनाए जो YouTube पर कम लोग अपलोड करते हो, ऐसा विडियो बनाने से आपका Video जल्दी वायरल हो सकता है।

2. Thumbnail अच्छा बनाए

YouTube Shorts अपलोड करते वक्त आपको Cover Thumbnail सेट करने का विकल्प दिखाई देता है तो उस समय अपने विडियो के उस पार्ट को Thumbnail के रूप में सेट करें जो Attractive हो जिसको देखकर लोग क्लिक करने को मजबूर हो जाए ऐसे Thumbnail पर High CTR मिलता है जिससे YouTube आपके Shorts Video को ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के Feeds में दिखाई देता है जिससे आपके विडियो के वायरल होने का चांस बढ़ जाता है।

3. Users Interested विडियो बनाए

बहुत से लोग YouTube Shorts Video बनाते वक्त यही गलती करते हैं कि वह Users Interested विडियो नहीं बनाते है आप जिस भी कैटेगरी की विडियो बनाए वह यूजर्स के इंटरेस्ट के हिसाब से बनाए यदि आपकी Audience स्पोर्ट्स की है तो आप हर विडियो स्पोर्ट्स से सम्बंधित ही बनाए ताकि आपके सब्सक्राइबर आपके विडियो को देखे और आपका CTR रेट बना रहे, ऐसा करने से YouTube Shorts Video जल्दी वायरल हो जाती है।

4. Trending Topics पर विडियो बनाए

YouTube Shorts को जल्दी से जल्दी वायरल करना चाहते हैं तो हमेशा Trending Topics पर ही विडियो बनाए। Trending Topics पर विडियो बनाने से YouTube Shorts Video जल्दी वायरल होती है क्योंकि ज्यादातर लोग उस Topics को सर्च कर रहे होते हैं या उसके बारे में जानना के लिए बहुत उत्सुक होते हैं इसीलिए इस तरह से विडियो बनाने पर आपकी YouTube Shorts Video Viral हो सकती है।

5. Video में Text का उपयोग करें

YouTube Shorts बनाते समय या Editing के वक्त आपको अपने Shorts Video में Text का उपयोग करना चाहिए इस तरह की विडियो यूजर्स को आकर्षित करती है जिससे यूजर्स उस पर क्लिक करते हैं। इसलिए आप जब भी Shorts Video बनाए तो उसमें Text का उपयोग जरूर करें ताकि Audience Retention बढ़े और आपकी विडियो वायरल हो जाए।

Youtube Shorts Viral Tips and Tricks

Youtubers के लिए 10 Best Useful Apps

6. High Quality की Video बनाएं

आपका यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो तभी Viral हो सकता है, जब आपकी वीडियो की क्वालिटी और Content सही होगा। इसलिए जब भी आप YouTube पे Video बनायेंगे तो अच्छा Camera का Use करना या अच्छी क्वालिटी में Video Editing करना है। क्योंकि आजकल अधिकतर लोग अच्छी Quality की Video ही देखना पसन्द करते है इसलिए आपको भी अपनी Video की Quality अच्छी रखनी है।

7. Consistency बनाएं रखें

यदि आप YouTube Shorts Video को वायरल करना चाहते हैं तो यह मूल मंत्र हमेशा याद रखें Consistency। रोजाना Shorts Video अपलोड करने से YouTube Algorithm को यह मालूम पड़ता है कि आप YouTube Video को लेकर सीरियस हो और YouTube पर पूरी मेहनत कर रहे हो इसलिए रोजाना विडियो अपलोड करने से YouTube Algorithm आपके किसी न किसी विडियो को तो जरूर वायरल कर देता है। इसलिए Consistency बनाए रखें और विडियो अपलोड करते रहे।

8. Clickable Title लिखें

YouTube Shorts Video अच्छा और Trending Topics के साथ आपको Title भी ऐसा लिखना चाहिए ताकि यूजर्स पढे तो उसपर क्लिक करें, शब्दों को इस तरह से व्यवस्थित करें कि Title Clickable लगे और उसका मतलब भी निकलने जो उस विडियो में आपने बताया है। इस तरह करने से आपको CTR बढ़ता और आपकी विडियो वायरल हो सकती है।

9. एक Niche पर विडियो बनाए

यदि आपका YouTube चैनल किसी विशेष Niche से संबंधित है, तो सुनिश्चित करें कि आपके Shorts वीडियो भी उसी Niche से संबंधित हो। उदाहरण के लिए, यदि आपका चैनल टेक्नोलॉजी के बारे में है, तो आपको अपनी ज्यादातर विडियो टेक्नोलॉजी के बारे में ही बनानी चाहिए, जिससे आपके सब्सक्राइबर आपकी हर विडियो को देखे और पंसद करें।

10. Tags Keywords का उपयोग करें

यदि आप अपने विडियो के Description और Tag Section में Keywords और Tags का उपयोग करते हैं तो YouTube Algorithm यह Find करने में मदद मिलती है कि आपका विडियो किस टापिक पर और वह उसे सर्च रिजल्ट में भी दिखाता है जिसमे सर्च करने वाले यूजर्स को आपकी विडियो दिखाई देगा और आपके विडियो के वायरल होने का चांस बढ़ जाएगा, इसलिए अपने YouTube Shorts Video में Tags और Keywords का उपयोग करें।

11. Right Time पर Video अपलोड करें

यदि आप अपनी YouTube Shorts Video वायरल करना चाहते हैं, तो आपको अपनी वीडियो अपलोड करने का एक Time निर्धारित करना हैं, उसी समय पर आपको अपनी विडियो अपलोड करना है, ऐसा नहीं कि आपने सुबह 3 बजे Video Editing कर लिए हैं तो उसे उसी समय Public करें आपको यह देखना है आपकी Audience किस समय ज्यादा Active रहती है उसी समय पर आपको हमेशा Video Public करनी चाहिए। यदि आप दिन में कई Shorts Video अपलोड करते हैं तो थोड़े थोड़े देर में विडियो को Public करना चाहिए एक ही बार में सभी Public ना करें।

12. Social Media पर शेयर करें

अगर आप ऊपर बताए गए सभी प्रोसेस को फॉलो करके अपने YouTube Shorts Video को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो वहां से भी दर्शक आपके YouTube Channel पर आएंगे जिससे आपके अन्य विडियो को भी देखेंगे और जब हर जगह से लोग आपके विडियो को देखने और पंसद करने लगेंगे तो YouTube Algorithm का Positive Signal मिलेगा जिससे आपके Shorts विडियो को वायरल कर देगा। इसलिए हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाएं और विडियो शेयर करें।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने YouTube Shorts व वायरल कैसे करें (YouTube Shorts Video Viral Kaise Karen) इसके बारे में बताया है। आशा है कि अब आपको YouTube Shorts Video वायरल करने के तरीके Tips and Tricks के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गई होगी। यदि हमसे यहां कोई जानकारी छूट गई हो तो उसे आप कमेंट करके जरूर बताएं हम उसके बारे में भी अवश्य लिखेंगे। यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर भी करे धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment