Youtubers के लिए Top 10 Best Useful Apps 2022

आजकल बहुत से लोग अपने Youtube Channel के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। जिसकी वजह से Name, Fame और पैसे भी कमा रहे है Youtube पर अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो बनाने के लिए बढ़िया सामग्री के साथ-साथ अच्छी तकनीकी सहायता का होना बहुत आवश्यक है। यदि आप भी एक यूट्यूबर्स है तो Video Shooting, Editing, VoiceOver, Thumbnail बनाने के लिए किसी व्यक्ति को Hire करते होंगे या खुद यह सभी कार्य करते होंगे। Youtube पर Video बनाने मे कम्प्यूटर से बहुत से कार्य करना आसान होता है पर बहुत से यूट्यूबर्स के पास कम्प्यूटर नहीं होता है या होता भी है तो वह हर समय कम्प्यूटर का इस्तेमाल नहीं कर पाते है तो उन सभी Creator को मोबाइल से ही बहुत कुछ बनाना और करना पड़ता है तो यहां हमने YouTubers के लिए Top 10 Best Useful Apps सूचीबद्ध किए हैं जिससे आपको मोबाइल पर YouTube Content Creation मे काफी मदद मिलती है। तो अगर आप भी एक यूट्यूबर्स है या यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने वाले हैं तो अपने स्मार्टफोन में इन एंड्राइड एप्लीकेशन का जरूर इस्तेमाल करें।

Youtubers के लिए 10 जरुरी ऍप्लिकेशन्स 

#1: Picsart

picsarts app 2022

यह एक Photo Editing ऍप है जिसकी मदद से आप Youtube Video के लिए बहुत ही अच्छी Quality मे Thumbnail बना सकते है। Pics Art में एडिटिंग करने के लिए आपको कई सारे फीचर्स और फिल्टर्स दिए गए है जिनकी मदत से आप एक अच्छा Youtube Thumbnail बना सकते है। यह एप्लिकेशन आपको Paid और Free दोनों तरीको से मिलता है अगर आप चाहे तो इस एप्लिकेशन का Paid Version भी खरीद सकते है जो आपके Youtube Thumbnail बनाने और Photo Editing को और ज्यादा आकर्षित बनाने में मदत करेगा पेड वर्जन में आपको फ्री वर्जन की तुलना में बहुत ज्यादा फीचर्स मिलते है, इस एप्लिकेशन को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते है ।

#2: Youtube Studio

youtube studio app kya hai

Youtube Studio यूट्यूब का ही एक ऑफिसियल प्रोडक्ट या tool है, जिसकी मदद से आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। पहले यूट्यूब स्टूडियो को Creators Studio के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब इसको बदलकर Youtube Studio कर दिया गया है। इसको Youtube Analytics के नाम से भी जाना जाता है।
यूट्यूब स्टूडियो एक तरह से Google Analytics की तरह है। जिस तरह से Analytics से आप वेबसाइट का स्टेटस, व्यूज इत्यादि देख सकते हैं, उसी तरह आप इससे अपने यूट्यूब चैनल का सारा स्टेटस मोनिटर कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने यूट्यूब वीडियो के व्यूज देख सकते हैं, वीडियो को कस्टमाइज कर सकते हैं और वीडियो को delete कर सकते हैं। आपके चैनल से सम्बंधित सारा data आप youtube creator studio की मदद से देख सकते हैं। जैसे – आज कितने व्यू मिले, कितने सब्सक्राइबर मिले, कौनसे वीडियो पर आज कितने views आये, पुराने वीडियो के मुकाबले आपका नया वीडियो कैसे परफॉर्म कर रहा है, किसने आपके वीडियो को लाइक-डिसलाइक किया व किसने कमेंट किया इत्यादि।

#3: Pinterest

pinterest app for youtube

Pinterest एक Social Media Platform है। इसमे Photo, Video और शेयर किया जाता है। Pinterest App में आपको बहुत सारे तरह तरह की Photos और Videos मिलेगा। यहां अलग अलग Categories के ऊपर Photos मिलता है। इस एप का इस्तेमाल आप YouTube Video Topics के लिए कर सकते है अगर आपको Youtube Video बनाने के लिए कोई Topic नही मिल रहा है तो इस एप मे आपको बहुत से Topics मिल जाएंगे जिसपर आप Youtube Video बना सकते है।

#4: Tubebuddy

tubebuddy app for youtubers

TubeBuddy एक बेहतरीन App और Browser Extension है जो आपके YouTube Channel के Videos का SEO करने में बहुत मदद करता है अगर आप यूट्यूब पर सर्चेवल विडिओ बनाते है जैसे कि How to, कैसे करें, कौन क्या है तो आपको यह एप बहुत ही Helpful है इसमें Tag और Keywords रिसर्च कर सकते है अगर आप एक अच्छा Keyword रिसर्च करके उस पर विडिओ बनाते है तो उस Video के सर्च मे आने की संभावना बढ़ जाती है और जब वह विडिओ Youtube सर्च मे आ जाता है तो आपके वीडियो पर बहुत Views आने लगते है। TubeBuddy के इतने सारे Features हैं जिनके विषय में इस एक ही पोस्ट में बताना मुश्किल होगा जब आप इसे इस्तेमाल करना शुरू कर देगें तो इसके बारे मे आपको धीरे धीरे सबकुछ पता चल जाएगा। यह Free और Paid दोनों ही Version मे उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे Use कर सकते है।

#5: Open Camera

open camera app kya hai

दोस्तों Top 10 Best Useful Apps की लिस्ट में यह ऍप छोटे Youtubers के लिए बहुत ही जरूरी है मैने बहुत से ऐसे दोस्तों को देखा है जो कहते है कि बिना DSLR कैमरे के Youtube Video नहीं बनाई जा सकती लेकिन शायद उन्हें पता नहीं है कि आजकल सभी के पास इतने अच्छे कैमरा वाले Smartphone है जिसकी मदद से बिना DSLR के भी अच्छी क्वालिटी मे  Youtube Video बनाई जा सकती है और Open Camera एक ऐसा बेहतरीन एप है जो आपको Video Shoot, Photo Shoot और Video Recording करने मे काफी मदद करता है जिसमें DSLR की तरह बहुत से शानदार फिचर्स मिलते है जो आपके वीडियो रिकॉर्डिंग को चार चांद लगा देता है।

#6: InShot Screen Recorder

in shoot mobile screen recorder app

दोस्तों बहुत सारे ऐसे भी Youtubers होते है जो मेरी तरह Screen Recording करके Youtube Video बनाते है उनके लिए यह एप काफी Helpful है इसमे आप अच्छी क्वालिटी मे Screen Recording कर सकते है। इस एप की खास बात यह है कि इसमें Watermark देखने को नहीं मिलेगा इसमे 240p से लेकर 1080p तक Full HD मे Screen Recording Unlimited Time तक कर सकते है इसके अलावा इसमें और भी बहुत से Advance Features है जिसे इस छोटी सी पोस्ट मे कवर करना मुश्किल है। तो अगर आप भी मेरी तरह Screen Recording करके Video बनाना चाहते है तो आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते है।

Top 10 Best Useful Apps For Youtubers

#7: AudioLab

audio lab audio editer & recorder

दोस्तों अगर आप मेरी तरफ Voice Over करके विडिओ बनाते है तो कभी न कभी Voice मे कुछ Problem या Noise आ जाता होगा ऐसे में हमे उस Audio को Edit करके उसकी क्वालिटी को ठीक करना पड़ता है ताकि Voice Over या जो Video है उसकी क्वालिटी अच्छी हो सके इसके लिए हमे जरूरत पडती है किसी Audio Editer की जो हमारे इस Problem को ठीक कर सके। ऐसे में AudioLab आपकी इन सभी Problems को Solve करता है इस एप मे इतने बेहतरीन फिचर्स है जो आपकी हर प्रकार के Audio Editing Problem को ठीक करने मदद करता है इस एप से आप अपने Audio को Edit, Mix, Noise Remove, Audio Convert और Audio Trim कर सकते है इसके अलावा भी इस एप बहुत सारे फिचर्स दिए गए है।

#8: Kinemaster

kinemaster app for editing

दोस्तों Youtube पर अच्छा विडिओ कंटेंट बनाने के लिए एक अच्छा Video Editing App का होना बहुत जरुरी है तभी आप एक अच्छा क्वालिटी कंटेंट बना सकते है मोबाइल पर Video Editing करने के लिए सबसे बेस्ट एप है Kinemaster यह एक Professional Video Editing mobile App है जो कि Android और IOS Operating System वाले Devices को Support करता है। इस App में आपको Video, Audio, Images, Text और Effects की कई सारी Layers मिल जाती है। इस के अंदर आपको Editing Tools की ऐसी Variety मिल जाती है जिससे हर User एक Full High-Quality (FHQ) Video बना सकता है। पर इसमे आपको इसका Watermark देखने को मिलता है जो विडिओ Save करने पर Watermark के साथ Save होता है क्यों यह एक Paid एप है अगर आप इसका Full Version इस्तेमाल करना चाहते है तो उसके लिए आपको इसका Subscription लेना होगा।

#9: Buffer

buffer social media tools for youtube

अगर आप अपने Youtube Channel को Grow करना चाहते है तो शुरुआत दौर मे आपको अपने Video को सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा ताकि लोग आपके और आपके यूट्यूब चैनल के बारे मे जान सके इसलिए अपने विडिओ को सभी सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करना चाहिए पर सभी सोशल मीडिया पर एक एक करके विडिओ को शेयर करने में काफी समय लगेगा इसलिए Buffer App की मदद से आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक साथ विडिओ को शेयर कर सकते है।

#10: VidIQ

vidiq app for youtuber

दोस्तों यह एप Youtube Channel को Grow करने के लिए काफी Helpful है यह भी एक Youtube SEO Tool है जिसकी मदद से आप Youtube Keywords Research कर सकते है अपने Comptetor या किसी के चैनल और विडिओ Analysis कर सकते है। इसके अलावा भी बहुत से Advance Features भी है जो आपके Youtube Channel को Grow करने मे हेल्प करते हैं। तो अगर आप नये यूट्यूबर्स है तो इस इस का इस्तेमाल जरूर करे। यह Free और Paid दोनों ही Version मे उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे Use कर सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों यह थे YouTube’s के लिए Top 10 Best Useful Apps जो आप के मोबाइल होने ही चाहिए अगर आप एक यूट्यूबर्स है तो इसके अलावा और भी बहुत सी एप्लिकेशन है जो Youtubers के लिए जरूरी है पर यह सभी एपलिकेशन सबसे जरूरी है Youtube Channel पर काम करने के लिए। यूट्यूब पर Success होने के लिए DSLR और कम्प्यूटर का होना जरूरी नहीं है आप मोबाइल से बहुत बढिया विडिओ बना सकते है धीरे धीरे Grow होकर बडा Youtubers बन सकते है। यूट्यूब पर आजकल कुछ ऐसे बडे Creators है जो मात्र एक साधारण फोन से अपनी Youtube Channel की शुरुआत की थी और आज वह बहुत उचाईयों पर पहुंच चुके हैं। तो दोस्तों उम्मीद करता हु मेरे द्रारा दी गई जानकारी Top 10 Best Useful Apps आपको अच्छी लगी होगी और आप एक यूट्यूबर्स है तो अपनी पंसदीदा एप का नाम कंमेंट कर के जरूर बताएं इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment