Mobile Hotspot में Data Limit कैसे लगाए | एंड्रॉयड हॉटस्पॉट लिमिट सेटिंग

Mobile Hotspot Me Data Limit Kaise Lagaye

मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट कैसे सेट करें | How To Set Data Limit in Android Mobile Hotspot | हाटस्पाट में डाटा लिमिट कैसे लगाए | WiFi Hotspot Me Data Limit Kaise Set Kare | How To Set Hotspot Data Limit on Android Smartphone.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट कैसे लगाएं। तो दोस्तों अगर आप भी अपने मोबाइल हॉटस्पॉट पर डाटा लिमिट लगाना चाहते हैं यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगा सकते हैं।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

दोस्तों हमें अपने मोबाइल पर हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाने की जरूरत तभी पड़ती है जब हम किसी को हॉटस्पॉट के द्वारा इंटरनेट शेयर करते हैं अगर हम अपने Mobile Hotspot में डाटा लिमिट लगा देते हैं तो जितना डेटा हम शेयर करना चाहते हैं उतना ही डाटा शेयर कर सकेंगे तो चलिए जानते हैं कि कैसे हैं मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाते हैं।

मोबाइल हॉटस्पॉट ( Mobile Hotspot) क्या है?

मोबाइल हॉटस्पॉट एक ऐसा फिजिकल लोकेशन होता है जिस लोकेशन मे कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यूजर इंटरनेट एक्सेस कर सकता है यह एक प्रकार का वायरलेस नेटवर्क होता है जो वाईफाई के द्वारा कनेक्ट होता है। आप अपने लैपटॉप या मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ने के लिए अपने स्मार्टफोन के डाटा कनेक्शन का उपयोग करके एक मोबाइल हॉटस्पॉट बना सकते हैं।

Mobile Hotspot में Data Limit कैसे लगाएं?

दोस्तों मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाना बहुत ही आसान है पर दोस्तों अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में इसका सेटिंग कुछ अलग अलग होता है कई कंपनियों में हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाने का ऑप्शन डिफॉल्ट में होता है और बहुत सारी मोबाइल कंपनियों में मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना पड़ता है और बहुत सारी कंपनियों के स्मार्टफोन में मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाने का ऑप्शन होता ही नहीं है तो चलिए जानते हैं कि कौन से कंपनी के स्मार्टफोन में किस तरह से मोबाइल हॉटस्पॉट डाटा लिमिट लगाया जाता है।

Redmi (MI) के फोन में Mobile Hotspot डाटा लिमिट कैसे लगाएं?

दोस्तों अगर आपके पास Redmi (MI), POCO का स्मार्टफोन है तो आप अपने इस Redmi के फोन में बड़े आसानी से मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगा सकते हैं रेडमी के फोन में मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

Step#1: सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग को ओपन करें।

Step #2: अब इसके बाद Portabl Hotspot की ऑप्शन पर टैप करें।

Step #3: अब One-time-data-limit के ऑप्शन पर टाइप करें।

Step #4: इसके बाद One-time-data-limit को इनेबल करें।

Step #5: अब Size के ऑप्शन में डाटा साइज सिलेक्ट करें।

Step #6: इसके बाद When exceeded के ऑप्शन में Turn off and notify पर सेट करें।

redmi mobile hotspot data limit setting

अब आपके Redmi (MI) के फोन में Mobile Hotspot में डाटा लिमिट सेट हो जाएगा अब Portabl Hotspot को इनेबल करके डाटा शेयर कर सकते हैं और जितने का लिमिट आप ने लगाया है उतना ही डाटा आपका खर्च होगा उसके बाद आपका मोबाइल हॉटस्पॉट ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा।

Realme के फोन मे Mobile Hotspot डाटा लिमिट कैसे लगाएं?

दोस्तों अगर आपके पास Realme स्मार्टफोन है तो आप अपने Realme फोन में भी मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगा सकते हैं Realme के फोन मे मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट लगाने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

• सबसे पहले फोन के सेटिंग को ओपन करें।

• इसके बाद Other Wireless Connection के ऑप्शन पर टाइप करें

• अब Personal Hotspot को ओपन करें।

• इसके बाद Connection Management क्या ऑप्शन पर जाएं।

• अब Connection Management में Data Restriction को ओपन करें और डाटा साइज चुनें।

realme hotspot data limit setting
Image Source: Realme.com

अब आपके रियल स्मार्टफोन के मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट सेट हो जाएगा अब पर्सनल हॉटस्पॉट को इनेबल करके डाटा शेयर कर सकते हैं और जितने Data का आपने लिमिट लगाया है उतना ही डाटा आपका खर्च होगा उसके बाद आपका पर्सनल हॉटस्पॉट ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा।

दोस्तों यदि आपके पास Samsung, Vivo, nfinix Lenovo Micromax oneplus या किसी और अन्य कंपनी का स्मार्टफोन है तो उन स्मार्टफोन में भी आप इसी तरह से सेटिंग करके Mobile Hotspot में डाटा लिमिट लगा सकते हैं अगर आपके फोन में किसी कारणवश डाटा लिमिट लगाने का ऑप्शन नहीं है तो आप अपने फोन को अपडेट करें यदि आपका फोन अपडेटेड है फिर भी आपके फोन में डाटा लिमिट लगाने का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप अपने फोन में मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट नहीं लगा पाएंगे क्योंकि यह सेटिंग मोबाइल कंपनी की तरफ से होता है इसे आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद से सेट नहीं कर सकते हैं।

गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो Mobile Hotspot पर डाटा लिमिट लगाने का दावा करते हैं लेकिन यह सभी एप्लीकेशन बेकार हैं क्योंकि इन एप्लीकेशन से आपके मोबाइल हॉटस्पॉट में डाटा लिमिट नहीं लग पाएगा इसलिए हम आपको सुझाव देते हैं कि किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें इससे आपका समय और डाटा बर्बाद होगा लेकिन आपको कोई फायदा नहीं होगा।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने जाना Mobile Hotspot में Data Limit कैसे लगाएं तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको जरूर हेल्पफुल लगा होगा अगर आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर शेयर करें यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो। 

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment