
दोस्तों अगर आप इंटरनेट IPL Kis App Par Dekhe यह सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। यह आर्टिकल हमने Free Me IPL Kaise Dekhe 2023 इसके बारे में लिखा है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा तो आपको पता चल जाएगा कि वह कौन कौन से Mobile Application है जिसमें Free Me IPL Dekhe को मिलेगा। तो चलिए जानते है कि Free Me IPL Kis App Par Dekhe और उन App को डाउनलोड कैसे करना है।
Free IPL Kis App Par Dekhe (2023)
आईपीएल 2023 का आरंभ 31 मार्च से हो रहा है। जिसमें कुल 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला Gujrat Titans बनाम Chennai Super Kings के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शाम 07 बजे से खेला जाएगा। तो अगर आप इस आईपीएल के सभी मैचों को लाइव देखना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आईपीएल किस ऐप पर देखें तो हमने आपको नीचे उन एप्लिकेशंस के बारे में बताया है जिसमें आप आईपीएल के सभी मैचों को लाइव देख सकते है।
आईपीएल किस ऐप पर देखें 2023
दोस्तों आईपीएल देखने के लिए इंटरनेट पर बहुत से अलग अलग ऐप्स और वेबसाइट है जो आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। हमने उपरी वाक्यों आपको बताया है कि आईपीएल देखने के लिए Jio Cinema App आधिकारिक विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी अन्य ऐप्स है जो आईपीएल को लाइव देखने के सुविधा उपलब्ध कराते हैं। नीचे कुछ ऐप्स के बारे में जानकारी दिया गया है जिसपर आईपीएल 2023 के मैचों को लाइव देखा जा सकता है।
Jio Cinema – जियो सिनेमा
आईपीएल 2023 के डिजिटल स्ट्रीमिंग का राइट्स Jio Cinema के पास है, इसलिए इस आईपीएल के सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर किया जाएगा। Jio Cinema पर आईपीएल मुफ्त में देखने को मिलेगा। इस एप्लिकेशन का उपयोग सभी के लिए मुफ्त है। आईपीएल लाइव देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। Jio Cinema App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।
IPL 2023 App – आईपीएल ऐप
आईपीएल के सभी मैचों का हाइलाइट्स और लाइव अपडेट Tata IPL 2023 App पर मुफ्त में देखने को मिलेगा। यदि आपके पास मैच देखने के लिए समय नहीं मिल पाता है तो आप इस एप मे आईपीएल के सभी मैचों के लाइव Video Clips, Highlights और Score Update देख सकते है। IPL App को आप अपने Google Play Store या App Store से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।
Jio TV – जियो टीवी
अगर आप Jio Users है तो आपको Jio TV App में भी आईपीएल फ्री में देखने को मिल सकता है। यह ऐप भी Reliance Jio का ही है, इसलिए इस पर भी आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा। इस एप में लाइव क्रिकेट टीवी चैनल भी देखने को मिलेगा जिस पर आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग होगा। इस एप्लिकेशन को भी आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे अपने Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
FanCode – फैनकोड
FanCode सबसे अच्छा Live Cricket मैच देखने वाला ऍप है, क्योकि इसमे आप क्रिकेट से संबंधित सभी तरह के वीडियो लाइव स्ट्रीम और न्यूज़ प्राप्त कर सकते है और क्रिकेट Live देख सकते है। इसमे आप 5 मिनट ही बिल्कुल Free में Live Cricket देख सकते है और Unlimited इसमे Match देखने के लिए इसका जो Plan है उसको Buy करना होगा हालाकि दोस्तो इसमे आप सिर्फ Live क्रिकेट देखने के लिए पैसे देने की आवश्यकता है।
Hotstar – हॉटस्टार
Hotstar बहुत ही पोपुलर लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग ऍप है जहा पर आपको लगभग सभी क्रिकेट लीग का लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाता है, लेकिन इस पर Live IPL Match देखने के लिए आपको इसकी सब्सक्रिप्शन लेनी होगी। यदि आप Jio, Airtel या VI के ग्राहक हैं तो आप अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान से हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते और फ्री में आईपीएल मैच लाइव देख सकते है।
Pikachu App – पिकाचू ऐप
यह एक मुफ्त मिडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जो क्रिकेट, मूवी, वेब सीरीज और टीवी शो का प्रसारण करता है। Pikachu App का उपयोग लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए उपयोग किया जाता है। हालांकि इसे Third Party Source से डाउनलोड किया जाता है इसलिए यह सुरक्षित नहीं है सकता है। Pikachu App पर नवीनतम फिल्मों के साथ लाइव मैच भी देखा जा सकता है। इसे आप Google में सर्च करने डाउनलोड कर सकते हैं।
YuppTV – यूप्प टीवी
YuppTV भी आईपीएल देखने के लिए उपयोगी ऐप है। इस ऐप पर भी आप आईपीएल के सभी मैचों को लाइव देख सकते है। इसके अलावा आप इस एप पर आईसीसी के सभी मैचों को भी लाइव देख सकते है। हालांकि यह मुफ्त नहीं है इसका उपयोग करने के लिए आपको Subscription लेना होगा। इस एप को भी आप Google Play Store से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।
TATA Play – टाटा प्ले
टाटा प्ले एक आनलाइन मल्टीमीडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो हजारों टीवी चैनलों का लाइव स्ट्रीमिंग करता है। इस पर आप Star Sports Network के टीवी चैनलों को मोबाइल पर लाइव देख सकते है। इस पर आप कई अलग अलग भाषाओं में लाइव क्रिकेट मैच लाइव देख सकते है। हालांकि यह भी Subscription बेस प्लेटफॉर्म है इसलिए इसका उपयोग करने के लिए भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होगी। इसे भी आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Thop Tv – थोप टीवी
यदि आप आप क्रकेट के फैंस है और IPL Kis App Par Dekhe इसके बारे में जानकारी खोज रहे है, तो Thop Tv भी आईपीएल देखने के लिए सबसे अच्छा ऍप है जिससे आप बिल्कुल Free में Live आईपीएल देख सकते है। आईपीएल के समय मे ही Thop Tv बहुत पॉपुलर हुआ था जिससे बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते थे। क्रिकेट मैच के अलावा आप इसका इस्तेमाल हमेश भी कर सकते है क्योकि इसमे हमे बहुत सारे फिल्म, Series और Tv Channel भी देख सकते है।
HD Streamz – एचडी स्ट्रीमज
HD StreamZ बहुत ही लोकप्रिय और अच्छा IPL मैच देखने वाला ऍप है, यहां पर आप फ्री में आईपीएल मैच देख सकते है। यहां पर आप IPL के अलावा अन्य क्रिकेट मैच भी Live देख सकते है, इसके साथ Movie, Web Series और TV Serials भी Free में देख सकते है लेकिन HD StreamZ App आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा इसको आप गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।
FAQ
फ्री में IPL किस App में देखें?
Jio Cinema App पर आईपीएल 2023 का मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग होगा।
आईपीएल लाइव देखने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
Jio Cinema App पर मुफ्त में आईपीएल देख सकते है, यह सबसे अच्छा और आधिकारिक विकल्प है।
आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2023?
जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर आप फ्री में आईपीएल 2023 देख सकते है।
आईपीएल देखने वाला ऐप कौन सा है?
Jio Cinema आईपीएल देखने वाला मुख्य ऐप है, इसपर आप मुफ्त में आईपीएल देख सकते है।
आईपीएल देखने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
Jio Cinema App डाउनलोड करके आप आईपीएल के सभी मैचों को लाइव देख सकते है।
फ्री IPL Dekhne Wale Apps कौन कौन से है?
Jio Cinema, Jio TV, Pikachu, IPL 2023 आदि फ्री में आईपीएल देखने वाले ऍप्स है।
अंतिम शब्द
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Free IPL Kis App Par Dekhe (2023) इसके बारे में जानकारी दिया। आशा करते हैं अब आपको आईपीएल देखने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि आप अभी तक हमारे सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं तो आज ही हमसे जुड़ें। धन्यवाद।