IPL Kis App Par Dekhe (2024) | Free में IPL कैसे देखे?

IPL Kis App Par Dekhe 2024

दोस्तों, अगर आप इंटरनेट IPL Kis App Par Dekhe यह सर्च कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं। यह आर्टिकल हमने Free Me IPL Kaise Dekhe 2024 इसके बारे में लिखा है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा तो आपको पता चल जाएगा कि वह कौन कौन से Mobile Application है जिसमें Free Me IPL Dekhe को मिलेगा। तो चलिए जानते है कि Free Me IPL Kis App Par Dekhe और उन Apps को डाउनलोड कैसे करना है। 

Free IPL Kis App Par Dekhe (2024)

आईपीएल 2024 का आरंभ 22 मार्च से हो रहा है। जिसमें कुल 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला CSK बनाम RCB के बीच MA Chidambaram Stadium में रात 08 बजे से खेला जाएगा। तो अगर आप इस आईपीएल के सभी मैचों को लाइव देखना चाहते हैं तो आप Jio सिनेमा ऍप आईपीएल 2024 के सभी मैचों को लाइव देख सकते है।

आईपीएल किस ऐप पर देखें? 

आईपीएल देखने के लिए इंटरनेट पर बहुत से अलग अलग ऐप्स और वेबसाइट है जो आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं। लेकिन आईपीएल देखने के लिए Jio Cinema आधिकारिक विकल्प है, लेकिन इसके अलावा भी अन्य ऐप्स है जो आईपीएल को लाइव देखने के सुविधा उपलब्ध कराते हैं। नीचे कुछ ऐप्स के बारे में जानकारी दिया गया है जिसपर आईपीएल 2024 के मैचों को लाइव देखा जा सकता है।

Jio Cinema

आईपीएल 2024 के Digital Streaming का राइट्स Jio Cinema के पास है, इसलिए आईपीएल के सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर किया जाएगा। Jio Cinema पर आईपीएल मुफ्त में देखने को मिलेगा। इस एप्लिकेशन का उपयोग सभी के लिए मुफ्त है। आईपीएल लाइव देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। आप अपने मोबाइल में Jio Cinema App को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

IPL 2024 App

आईपीएल के सभी मैचों का हाइलाइट्स और लाइव अपडेट Tata IPL 2024 App पर मुफ्त में देखने को मिलेगा। यदि आपके पास मैच देखने के लिए समय नहीं मिल पाता है तो आप इस एप मे आईपीएल के सभी मैचों के लाइव Video Clips, Highlights और Score Update देख सकते है। IPL App को आप अपने Google Play Store या App Store से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

Jio TV

अगर आप Jio Users है तो आपको Jio TV App में भी आईपीएल फ्री में देखने को मिल सकता है। यह ऐप भी Reliance Jio का ही है, इसलिए इस पर भी आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा। इस एप में लाइव क्रिकेट टीवी चैनल भी देखने को मिलेगा जिस पर आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग होगा। इस एप्लिकेशन को भी आप मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे अपने Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

FanCode

FanCode सबसे अच्छा Live Cricket मैच देखने वाला ऍप है, क्योकि इसमे आप क्रिकेट से संबंधित सभी तरह के वीडियो लाइव स्ट्रीम और न्यूज़ प्राप्त कर सकते है और क्रिकेट Live देख सकते है। इसमे आप 5 मिनट ही बिल्कुल Free में Live Cricket देख सकते है और Unlimited इसमे Match देखने के लिए इसका जो Plan है उसको Buy करना होगा हालाकि दोस्तो इसमे आप सिर्फ Live क्रिकेट देखने के लिए पैसे देने की आवश्यकता है।

YuppTV

YuppTV भी आईपीएल देखने के लिए उपयोगी ऐप है। इस ऐप पर भी आप आईपीएल के सभी मैचों को लाइव देख सकते है। इसके अलावा आप इस एप पर आईसीसी के सभी मैचों को भी लाइव देख सकते है। हालांकि यह मुफ्त नहीं है इसका उपयोग करने के लिए आपको Subscription लेना होगा। इस एप को भी आप Google Play Store से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

TATA Play

टाटा प्ले एक आनलाइन मल्टीमीडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो हजारों टीवी चैनलों का लाइव स्ट्रीमिंग करता है। इस पर आप Star Sports Network के टीवी चैनलों को मोबाइल पर लाइव देख सकते है। इस पर आप कई अलग अलग भाषाओं में लाइव क्रिकेट मैच लाइव देख सकते है। हालांकि यह भी Subscription बेस प्लेटफॉर्म है इसलिए इसका उपयोग करने के लिए भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत होगी। इसे भी आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ

फ्री में IPL किस App में देखें?

Jio Cinema App पर आईपीएल 2024 का मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग होगा।

आईपीएल फ्री में कैसे देखें 2024?

जियो सिनेमा पर आप फ्री में आईपीएल 2024 देख सकते है।

आईपीएल देखने वाला ऐप कौन सा है?

Jio Cinema आईपीएल देखने वाला मुख्य ऐप है, इसपर आप मुफ्त में आईपीएल देख सकते है।

फ्री IPL Dekhne Wale Apps कौन कौन से है?

Jio Cinema फ्री में आईपीएल देखने का ऍप है।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Free IPL Kis App Par Dekhe 2024 इसके बारे में जानकारी दिया। आशा करते हैं अब आपको आईपीएल देखने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और यदि आप अभी तक हमारे सोशल मीडिया से नहीं जुड़े हैं तो आज ही हमसे जुड़ें। धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

1 thought on “IPL Kis App Par Dekhe (2024) | Free में IPL कैसे देखे?”

Leave a Comment