फ्री फायर शेयर कैसे करें? – How To Share Free Fire Max

How To Share Free Fire Max

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है How To Share Free Fire Max यानि कि Free Fire Full Game को एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल मे भेजने के बारे मे, जैसा कि आपको पता ही होगा कि फ्रि फायर गेम के Developers धीरे धीरे इस गेम के Graphics Quality और Game interface मे बदलाव कर रहे जिसके कारण अब इस गेम का भी साइज बढता जा रहा है तो ऐसे मे हमे इसे डाउनलोड करने मे कुछ ज्यादा डाटा खर्च करना पड रहा है.

अभी के समय मे Free Fire Game Size की बात करें तो लगभग 2 GB का हो चुका है जिसमें से Expansion Pack ही 1.4 GB के आसपास है तो चलिए हम आपको बताते है कि इसे बिना डाउनलोड करें अपने किसी दोस्त या फेमिली मेम्बर के मोबाइल से अपने मोबाइल मे कैसे भेजे पुरी फाइल के साथ ताकि आपको इसकी कोई भी फाइल डाउनलोड न करनी पडे और आपका डाटा बैलेंस खर्च ना हो या आपके एरिया मे इन्टरनेट स्पीड काफी स्लो है तब भी आप इस Trick का इस्तेमाल करके भेज सके तो इसकी पुरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पुरा पढियेगा ये आर्टिकल आपके लिए काफी Helpful होने वाला है।

How To Share Free Fire MAX 2023

सबसे पहले आपको Google Play Store से Shareme App को दोनो ही फोन मे install करके ओपन कर लेना है इसके बाद Share me App को Media और Location की परमिशन दे देना है अब जिस फोन में से Free Fire Game को भेजना चाहते है उसमे Send पर क्लिक करना है अब आपको Apk वाले सेक्शन मे चले जाना है और Free Fire Apk को सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद Left की तरफ Folders वाले सेक्शन मे जाना है और Android का एक Folder दिखेगा उसको ओपन करना है अब उसके अन्दर obb का एक Folder दिखेगा उसको ओपन करना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब आपको com.dts.freefireth नाम का एक और Folder दिखेगा उसको सेलेक्ट कर लेना है अब आपको निचे दिए हुए Send पर क्लिक करना है इसके बाद Location Service, Turn on WiFi, Bluetooth और Camera इन सभी को Enable कर देना है और Next कर देना है अब आपको दुसरे वाले फोन मे Receive पर क्लिक करके सभी Permission को Allow कर देना है और QR code स्कैन करके Connect कर लेना है जैसे ही दोनो फोन connect हो जाऐगा Free Fire Game का Apk और obb File Transfer होने लगेगा।

how to share free fire

अब Successfully Transfer होने के बाद दुसरे वाले फोन मे  File Manager को ओपन करना है और MIUI नाम का एक फोल्डर देखने को मिलेगा उसको ओपन कर लेना है उसमे Shareme का फोल्डर मिलेगा उसमे Free Fire का Apk file दिखेगा उसको install कर लेना है

उसके बाद वहां com.dts.freefireth नाम का फोल्डर भी देखने को मिलेगा जो हमने पहले वाले मोबाइल में से भेजा था उस फोल्डर को सेलेक्ट करके Move पर क्लिक करना है और Back करके Android फोल्डर को ओपन करना है उसके अन्दर obb वाले फोल्डर मे जाकर Move किए हुए फोल्डर को Paste कर देना है। अब आपका Free Fire Game एक मोबाइल में से दुसरे मोबाइल मे Transfer हो चुका है अब अपने Free Fire game को ओपन करके खेल सकते है।

फ्री फायर Expansion Pack कैसे भेजे?

दोस्तों अगर आप भी Free Fire Expansion Pack यानी Download Center की सभी Map और Skin Pack को बिना डाउनलोड किए एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल मे भेजना चाहते है तो सबसे पहले आपको Share me App को ओपन कर लेना है उसके बाद Send पर क्लिक करना है और Folder वाले सेक्शन मे चले जाना है और Android Folder को ओपन करना है.

अब आपको Data Folder को ओपन करना है और com.dts.freefireth फोल्डर को सेलेक्ट करना है ध्यान रखें दोस्तों यह obb file नहीं है जो इससे पहले हमने भेजा था यह Free Fire Data Pack है इसको सेलेक्ट करने के बाद Send कर देना है और दुसरे वाले मोबाइल में भेज लेना है भेज लेने के बाद पुनः दुसरे वाले मोबाइल मे File Manager को ओपन करके MIUI फोल्डर मे Share me फोल्डर को ओपन करना है

और पुनः com.dts.freefireth नाम के फोल्डर को Move करके Android Folder के Data folder मे जाकर Move किए हुए Folder को Paste कर देना है अब आपका Free Fire Expansion pack भी बिना डाउनलोड किए दुसरे फोन मे आ जाएगा। अब अपने गेम को ओपन करना है अगर Expansion pack show ना करे तो दुबारा से अपने गेम को Start कर लेना है तो आपका Expansion Pack Downloaded दिख जाएगा।

How To Share Expansion Pack on Free Fire

यह भी पढ़े :

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल How To Share Free Fire जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें फ्री फायर गेम को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में भेजने के बारे मे अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी How To Share Free Fire के बारे मे जानना चाहता  है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।

Leave a Comment