Top 10 गाड़ी वाला गेम (2023) | Gadi Wali Game

game gadi wala गाड़ी वाला गेम

10 गाड़ी वाला गेम (2023): हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले हैं सबसे बढिय़ा और बेहतरीन मोबाइल Game Gadi Wala के बारे मे तो अगर आप भी अपने मोबाइल मे खेलने के लिए सबसे अच्छा Gadi Wala Game खोज रहे है और गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना चाहते है तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है इस आर्टिकल मे हम आपको सबसे बढिया गाडी वाले गेम के बारे मे बताऐंगे जिसमें से कुछ गेम आनलाईन खेलने वाले हैं तो कुछ गाडी वाले गेम आफलाइन खेलने वाले हैं

सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम कौन है?

Gadi Game Khelne Wala वहीं सबसे अच्छा होता है जो हमारे फोन मे बिना किसी लैग या हैंग के आसानी से चले जिससे गेम खेलने मे काफी मजा आता है कुछ गेम गाडी वाले तो ऐसे होते है कि हमारे फोन मे सही से नहीं चलते ऐसे गेम को खेलने मे अच्छा नहीं लगता है और मोबाइल लैग होने लगता है तो चलिए आपको बताते है कि वो कौन कौन से सबसे बढिया Gadi Wale Game है और किस फोन मे चलेंगे उस फोन मे कितना RAM और कितना Storage होना चाहिए जिससे गाडी वाला गेम अच्छे से चल सके जिससे आप उस Gadi Wale Game को आसानी से खेल पाए।

Gadi Wala Game डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तों हममे से बहुत लोग है जो खाली समय मे मोबाइल पर लाइव टीवी, क्रिकेट स्पोर्ट्स, मूवी या समाचार देखना पंसद करते है पर कुछ लोग जैसे कि आजकल के बच्चे या युवा खाली समय मे ज्यादातर गेम खेलना पसंद करते है जिसमें से काफी लोग अलग अलग गेम खेलते हैं जैसे लूडो, फ्री फायर, BGMI आदि.

लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करके खेलना चाहते है और इंटरनेट पर अच्छा गाडी वाला गेम खोजते हैं और यह पता नहीं होता है कि कौन सा गाड़ी वाला गेम डाउनलोड (gadi wala game download kaise kare) करना है जो एक अच्छा गाडी वाला गेम हो तो हमने इस आर्टिकल मे आपको यही बताने की कोशिश की है कि कौन कौन सबसे बढिय़ा Game Gadi Wala है।

Gadi Wala Game Download

Top 10 गाड़ी वाला गेम 2023

आज नीचे हमने आपके लिए Best 10 Gadi Wala Game Apps को साझा किया हैं जो Google Play Store और iOS पर मौजूद है और Racing Gamer के द्वारा सबसे ज्यादा खेले जाते है। आप भी इन्हें प्ले स्टोर या हमारे वेबसाइट से डाउनलोड करके Best Game Gadi Wala का मजा ले सकते है।

1.

Hill Climb Racing

2.

Asphalt 9: Legends

3.

CSR Racing 2

4.

Need For Speed

5.

Real Racing 3

6.

Mario Kart Tour

7.

Beach Buggy Racing

8.

Street Racing 3D

9.

GT Racing 2

10.

Extreme Car Driving Simulator

1. Hill Climb Racing

दोस्तों यह गाड़ी वाला गेम Google Play Store पर उपलब्ध सबसे पापुलर फ्री गाडी वाला गेम है यह Racing Category का #1 Top Free in Racing ( रेसिंग कार वाला गेम ) गेम है इस गेम को Play Store से अभी तक 500M से भी अधिक बार डाउनलोड किया गया है Hill Climb Racing Game को आफलाइन खेला जा सकता है इस गेम का साइज लगभग 59MB है जो कि कम RAM और कम Storage वाले फोन भी आसानी से खेला जा सकता है यह गेम एंड्रॉयड फोन के लिए Google Play Store और iOS के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Hill Climb Racing गेम की विशेषताएं

  • Offline Play – Play offline whenever & wherever!
  • Vehicles – Unlock 29+ vehicles and choose the best one for your playstyle
  • Upgrade – Improve the engine, suspension, tires & 4WD of your vehicles
  • Drive – 28+ stages that are literally endless
  • Optimized – Plays well on high and low-resolution devices with very few memory requirements
  • Garage mode – build and drive your dream vehicle with custom parts

2. Asphalt 9: Legends

दोस्तों यह गेम Game Loft  द्वारा निर्मित बहुत ही Legendary Gadi Wala Online Game है इसका ग्राफिक्स बेहतरीन शानदार है यह Play Store पर #1 Top Grossing in Racing Game और Editors Choice गेम है इसे Google Play Store से 50M से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। हालांकि इसका गेम साइज 2.6 GB जो कि बडा साईज गेम है जो कि कम RAM और कम Storage वाले फोन मे नही चलेगा इस गेम को खेलने के लिए कम से कम 3GB RAM और 16 GB Storage होना चाहिए। यह गेम एंड्रॉयड के लिए Play Store और iOS के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Asphalt 9: Legends गेम की विशेषताएं

  • Customize high-end hypercars
  • Auto & manual racing controls
  • Events and Career Mode
  • HDR Rendering
  • Realistic Sound Effects
  • Multiplayer mode & racing club

3. CSR Racing 2

यह #1: Free Drag Racing Game है इसका भी ग्राफिक्स बहुत ही बेहरतीन और रियलिस्टिक है इस गेम (Game Gadi Wala) मे आपको सभी Legendary Cars देखने को मिलेगी जिससे आप अपनी पंसद के गाडी को चला सकते है इस गेम का Gaming Experience काफी वास्तव मे बहुत अच्छा है। गेम का साइज 3.3GB है जो कि कम RAM और कम Storage वाले फोन मे नहीं चलेगा। इसे Google Play Store से 50M से अधिक बार डाउनलोड किया गया है । तो अगर आप के पास अच्छा स्मार्टफोन है तो इसे जरूर खेले यह गेम भी आपको Play Store और Apps Store पर आसानी से मिल जाएगा।

CSR Racing 2 गेम की विशेषताएं

  • LEGENDS LIVE FOREVER
  • NEXT-GEN GRAPHICS
  • THE LATEST, GREATEST & HOTTEST CARS
  • CONFIGURE AND CUSTOMIZE
  • DOMINATE THE CITY
  • REAL-TIME STREET RACING
  • SHOW OFF YOUR CARS WITH AR MODE

4. Need For Speed

यह गेम भी बहुत ही बेहतरीन Kar Wala Game (Game Gadi Wala) है इसका भी ग्राफिक्स Next Level है खेलने मे बहुत ही शानदार है Gaming Experience भी बेहतर है इस गेम को Google Play Store से 100M से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है Play Store पर यह #2: Top Grossing in Racing Game Game है इसका गेम साइज 1GB के आसपास है जो कि 3GB RAM के फोन मे भी चलेगा। इसमे भी सभी Legendary Cars देखने को मिलेगी यह गेम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Play Store और iOS यूजर्स के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Need For Speed गेम की विशेषताएं

  • CUSTOMIZE EXTREME RIDES
  • DRIVE FAST – AND FEARLESS
  • RACE TO WIN
  • HD Graphics
  • Legendary Cars Racing

5. Real Racing 3

कम साइज मे बहुत ही अच्छा Game Gadi Wala यही है इसमे आपको 100 से अधिक कारे मिलेगी। खेलने मे किसी भी तरह का लैग नहीं होगा कम RAM और कम Storage वाले फोन मे आसानी से चलेगा। यह एक Editor’s Choice गेम है इसे Google Play Store से 500M से अधिक बार डाउनलोड किया गया है इसका गेम साईज लगभग 43 MB का है और यह #7: Top Grossing in Racing Game है। यह गेम एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Play Store और iOS के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Real Racing 3 गेम की विशेषताएं

  • Small Size, Play Smooth
  • All Legendary Cars in the Game
  • No High Specifications are Required
  • Super Gaming Experience
  • Real Cars, Real Track
  • High HD Graphics

6. Mario Kart Tour

दोस्तों Mario गेम को आपने भी शायद अपने बचपन में खेला हो। हालांकि Mario Kart Tour उस मारियो आर्केड गेम से काफी अलग है। यह गेम (Game Gadi Wala) लगभग 122MB का है और यह गेम Google Play Store से बिना कोई शुल्क दिए मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। यह Game Gadi Wala खेलने में रोमांच से भरा हुआ है। इसे Play Store से 100M से अधिक बार डाउनलोड किया गया है एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Play Store और iOS के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Mario Kart Tour गेम की विशेषताएं

  • Challenge players worldwide in multiplayer
  • Full of Adventure
  • Free Of Cost
  • Great Game, Great Design
  • Multiplayer
  • Smooth Playing
  • Small Game Size

7. Beach Buggy Racing

दोस्तों अगर आप एक अच्छे गाडी वाले गेम (Game Gadi Wala) की तलास कर रहे  है तो आपके लिए Beach Buggy Game एक अच्छा Gadi Wala Game हैं। इस गेम को Gamer 3D ग्राफ़िक्स के साथ खेल सकते हैं। इस गेम का Size 84MB के आसपास है Beach Buggy Racing गेम को Google Play Store से 100M से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। और यह बिल्कुल फ्री गेम है इसे आफलाइन खेला जा सकता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए Play Store और iOS के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Beach Buggy Racing गेम की विशेषताएं

  • EXCITING KART-RACING ACTION
  • COOL CARS TO CUSTOMIZE
  • TONS OF AMAZING POWERUPS
  • 15 SPECTACULAR RACE TRACKS
  • COLLECT A TEAM OF RACERS
  • SPLIT-SCREEN MULTIPLAYER
  • GOOGLE PLAY GAME SERVICES
  • PLAY THE WAY YOU WANT

8. Street Racing 3D

दोस्तों Street Racing 3D भी एक बढिया Car Games Gadi Wala Game Racing Game है जिसे 10 अगस्त 2017 को IVY के द्वारा गूगल प्ले स्टोर लांच किया गया था और अभी इस गेम को Google Play Store से 100M से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। तो अगर आप भी कम गेम साइज का एक अच्छा गाडी वाला गेम खोज रहे है तो यह गेम आपके लिए बेहतर है एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यह गेम गूगल प्ले स्टोर और iOS स्मार्टफोन के लिए Apps Store पर उपलब्ध वहां से इसे डाउनलोड कर सकते है।

Street Racing 3D गेम की विशेषताएं

  • Street-themed asphalt racing
  • Challenge friends, and start a fierce race on the PVP track
  • Drive 30+ extreme cars
  • High-speed racing on the street
  • Real drift racing for speed
  • Leader board score, you are the king of speed
  • High-speed racing mode
  • Create your car, show the perfect look
  • Win the PVP event, and get a great reward

 9. GT Racing 2

यह गाडी वाला गेम Gameloft द्वारा पेश किया गया है इस Gadi Wala Game मे आपको अभी तक के सबसे बेहतरीन रियल एक्सपीरियंस गेमिंग का अनुभव होगा। यहाँ पर आपको 37 अलग-अलग कंपनियों की 80+ गाडियों को चलाने का मौका मिलता है। इस गेम का साइज 1.2 GB के लगभग है एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स अपने Play Store और iOS स्मार्टफोन यूजर्स Apps Store से डाउनलोड कर सकते है।

GT Racing 2 गेम की विशेषताएं

  • Superb Collection of Real Cars
  • A Deeper Driving Sensation
  • No repair times or repair costs
  • Experience the ride solo or in multiplayer
  • Super Cars, Amazing Graphics

10. Extreme Car Driving Simulator

फ्री गाडी वाले गेम (Game Gadi Wala) की लिस्ट मे यह बहुत अच्छा और प्रसिद्ध Kar Game Racing Gadi Wala गेम है इस गेम की खासियत यह है कि कम गेम साइज मे बहुत बढिया Graphics और Gaming Experience देखने को मिलता है। इसे कम RAM और कम Storage वाले स्मार्टफोन मे चलाना आसान है इसका गेम साइज केवल 69 MB का है पर इसका Gaming Experience अच्छा है इसे गूगल प्ले स्टोर से 100M से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह गेम भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Play Store और iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Apps Store पर उपलब्ध है।

Extreme Car Driving Simulator गेम की विशेषताएं

  • Mini game checkpoint mode
  • Drive with traffic
  • Explore a detailed open-world environment
  • Control your car with a steering wheel
  • Small Size Game
  • Good Graphics, No Lag, No Hang
  • Smoothly Play In Low Specific Device
  • Absolutely Free

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करता हू कि इस आर्टिकल मे आपको बेहतरीन और पापुलर Game Gadi Wala के बारे जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आप अच्छे गाडी वाले गेम के बारे मे जान ही गए होंगे इसके अलावा भी इंटरनेट पर बहुत से Gadi wale Game है पर यहा हमने आपको अच्छे गाडी वाले गेम के बारे मे बताया।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करें जो गाडी वाला गेम (Game Gadi Wala) खेलना चाहते है।अगर आपका सवाल अथवा सुझाव हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताऐ। इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका हृदय की गहराईयों से बहुत बहुत धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now