Free Fire मे Custom Room कैसे बनाए? | Free Fire Custom Kaise Banaye

how to create custom room in free fire

जी हां दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं Free Fire मे Custom Room कैसे बनाए? तो अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलते हो और इसमें कस्टम रुम बनाने के बारे स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढिए मैं आपको इसके बारे पुरी जानकारी देने वाला हू जैसा कि आपको पता ही होगा कि आजकल फ्री फायर मे Custom Room काफी लोकप्रिय है हर बंदा चाहता है कि उसे कस्टम रुम मे खेलने को मिले क्यों कि इसमें खेलने का मजा ही कुछ और है, तो चलिए आर्टिकल मे आगे बढते है और इसकी पूरी जानकारी देते है।

Free Fire Custom Card क्या है?

यह एक प्रकार का एक ऐसा Token or Card है जिसकी मदद से फ्री फायर गेम मे आप अपनी मर्जी के हिसाब से Room बना सकते है जिसमें आप किसी भी खिलाड़ी, गेम मोड , वैपन, या किसी भी चीज को अपने हिसाब से रख सकते है और कस्टमाइज करके गेमप्ले कर सकते है जो कि गेम के Default Mode मे नही होता है पर Custom Card की मदद से आप निजी मोड बना सकते है।

Free Fire Custom Card कैसे मिलता है?

फ्री फायर मे Custom Card आपको दो तरह से मिलता है पहला, अगर आप फ्री मे कस्टम कार्ड पाना चाहते है तो आपको किसी फ्री फायर गिल्ड को Join करना होगा उसके बाद आपको हर शुक्रवार को अपने Join किए हुए गिल्ड में एक Tournament होता है उस Tournament में आपको Dog Tag को पूरा करना होता है जैसे ही उस गिल्ड के सभी प्लेयर्स मिलकर Dog Tag को पूरा कर देते है तो आपको अगले दिन एक फ्री मे Custom Card मिल जाएगा। आपको अपने फ्री फायर गेम को ओपन करना है और उपर मेल वाले आप्शन पर जाकर Claim कर लेना है।

how to create custom room in free fire

दुसरा, अगर आपके पास डायमंड है तो आप Custom Card खरीद सकते है Custom Card खरिदने के लिए आपको Free Fire Store मे जाना है उसके बाद आपको Item वाले आप्शन पर क्लिक करना है अब आपको वहां Custom Card देखने को मिल जाएगा जिसको आप 100 डायमंड देकर खरीद सकते है।

ff custom room card

यह भी पढ़े :

Free Fire मे Custom Room कैसे बनाए?

फ्री फायर मे कस्टम रुम बनाने के लिए सबसे पहले आपको गेम मोड पर क्लिक करना है अब आपको दाई तरफ निचे मे Custom का आप्शन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करना है और निचे दिऐ हुए Create बटन पर क्लिक करना है Custom Room बनाने के लिए आपके पास Custom Card होना चाहिए तभी आप इसे बना सकते है, अब आपको निम्न प्रोसेस को Follow करना है।

how to create custom room in free fire

How To Create Custom Room in Free Fire

#1: Create पर क्लिक करने के बाद आपको Room Name मे अपना कोई सा भी नाम रख सकते है।

#2: इसके बाद पासवर्ड मे अपना कोई अच्छा पासवर्ड रख लेना है।

#3: अब गेम मोड मे अपने मोड का चयन कर लेना है।

#4: इसके बाद अपना मनपसंद मैप सेलेक्ट करना है।

#5: अब आपको अपने गेम मोड के हिसाब से सभी सेटिंग्स कर लेनी है।

इसके बाद आपको Confirm के बटन पर क्लिक करना है और दुबारा Confirm कर देना है अब आपका Free Fire Custom Room बन चुका है अब जिस भी फ्रेंड को invite करना चाहते है उसको invite करके Custom Room Join करा सकते है आप चाहे तो Custom Room ID और Password शेयर करके किसी भी प्लेयर्स को बुला सकते है Custom खेलने के लिए।

custom room kaise banaye

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल Free Fire मे Custom Room कैसे बनाए जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें होंगे फ्री फायर में कस्टम रूम बनाने के बारे में अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी Free Fire Me Custom Room बनाने के बारे मे जानना चाहता  है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

1 thought on “Free Fire मे Custom Room कैसे बनाए? | Free Fire Custom Kaise Banaye”

Leave a Comment