Free Fire Game किस देश का हैं। इस गेम को किसने बनाया

Free Fire Game किस देश का है? इसको किसने बनाया और इसका मालिक कौन है, आज इस लेख मे हम इसी के बारे मे आपको बताने वाला हूं। अगर आप PUBG के खिलाड़ी है तो आपने कभी न कभी Garena Free Fire का नाम सुना ही होगा। अगर नहीं सुनो होंगे तो जब भारत मे PUBG Mobile बैन हुआ उस समय आप इसके बारे मे जरूर सुन लिए होंगे अगर फिर भी नहीं जानते है इस गेम के बारे मे तो चलिए हम बता देते है ।

दोस्तों Garena Free Fire गेम PUBG की तरह ही एक पापुलर और बहुत ही लोकप्रिय Battle Royal Game है, जो दुनिया भर मे लाखों लोगों द्रारा खेला व पंसद किया जाता हैं। इस गेम में 48 से 52 खिलाड़ी एक साथ युद्ध के मैदान (online island) मे उतरते है। इसमें भी खिलाड़ियों को उस island पर  हथियार और जरूरी चीजों को ढुंढना पढता है और युद्ध करना होता है आखिरी मे बचने वाला खिलाड़ी गेम का विजेता होता है। इसमे खिलाड़ियों के लिए अलग अलग मोड (Mode) बनाऐं गये है जिसमें अपनी पंसद के हिसाब से खिलाड़ी उसे चयन कर सकता हैं। इसमे एक मोढ है Custom Room जो खिलाड़ियों को काफी पंसद आता है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Free Fire Game Kis Desh Ka Hai

भारत मे जबसे PUBG बैन हुआ है Free Fire Game की लोकप्रियता और भी बढ गई हैं। क्यों की ज्यादातर PUBG खिलाड़ी अब धीरे धीरे Free Fire मे Switch कर रहे हैं। हलाकि PUBG का Ultrnative BGMI इंडिया में आ चूका है लेकिन फिर भी लोग फ्री फायर को ज्यादा पसंद कर रहे है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि बीते साल 2021 मे प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला Free Fire ही था। और इस साल 2022 मे 1 billion से अधिक बार डाउनलोड किया जा चूका है जो की अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है दोस्तों बात करे इसके Success की तो  इस गेम को Esports Mobile Game Of The Year 2020 से भी नवाजा गया। तो अब आप इसके बारे मे जान ही गये होंगे कि फ्री फायर गेम कितना पॉपुलर है।

Free Fire Game

तो अब बात कर लेते है कि Free Fire Game Kis Desh Ka Hai और इसका मालिक कौन है? दोस्तों Free Fire Game को Garena की दो छोटी कम्पनी 111Dots Studio और Omens Studios के द्रारा डेवलप किया गया है। Free Fire Game को बनाने वाली कम्पनी का नाम Garena है जो कि दो शब्दों से मिलकर बना है ग्लोबल और अरीना। जो की एक सिंगापुर की कम्पनी है|

इस कम्पनी की नीव 2009 मे रखी गई थी 2009 से लेकर अब तक ये कम्पनी 30 से भी ज्यादा गेम बना चुकी है, जिनमें से League of Legends, Arena of Valor, FIFA, Firefall और Contra जैसे पापुलर गेम के नाम शामिल है यह कम्पनी Esports, Gaming, और Digital Finance का कार्य करती हैं इस कम्पनी को नयी पहचान देने वाला गेम है Free Fire।

फ्री फायर Game को साल 2017 के मध्य मे बनाया गया और Nov 2017 मे मोबाइल के लिए वल्ड वाइड लांच कर दिया गया। शुरुआत मे यह GAME पापुलर नहीं था लेकिन धीरे धीरे इसकी भी लोकप्रियता बढती गई और लोग इसको भी पंसद करने लगे और यह गेम आज के समय मे बहुत पापुलर हो चुका है। इस समय Free Fire के Worldwide 1 billion Registered User है।

फ्री फायर गेम का मालिक कौन है?

फ्री फायर गेम का मालिक कौन है

दोस्तों Garena Free Fire Game के मालिक का नाम Forresti Li है जिनका जन्म 1977 मे चाईना मे एक सिंगापुरी बिजनेसमैन परिवार में हुआ था। जो कि सिंगापुर के नागरिक हैं। इन्होंने चाईना मे ही Shanghai Jiaotong University से पढाई की हैं। वर्तमान समय मे  Forresti Li अपनी कम्पनी मे बतौर चेयरमैन और CEO का पद संभाल रहे है। इनकी कम्पनी Garena का पहला प्रोडक्ट Garena Plus था जो कि एक Online Gaming और Social Media Platform है। इसके बाद इन्होंने Free Fire को बनाया जो कि आज बहुत पापुलर हो चुका है और आने वाले समय मे यह गेम Battle Royal Game मे सबसे उपर होगा।

ये भी पढ़े 

Conclusion

तो अब आप जान ही गयें होने कि Free Fire Game किस देश का है इसको किसने बनाया और इसके मालिक कौन है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी Free Fire खेलता है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment