Zee5 फ्री में कैसे देखें (2024) | Zee5 Free Me Kaise Dekhe

Zee5 फ्री में कैसे देखें

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, आज इस आर्टिकल में हम Zee5 Free Subscription Kaise Le, Zee5 Free Me Kaise Dekhe इसके बारे में बात करने वाले है, तो यदि आप भी मनोरंजन के इस शानदार प्लेटफॉर्म Zee5 को फ्री में देखना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। Zee5 लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है, बहुत सी नई फिल्में और वेब सीरीज इसी प्लेटफॉर्म पर प्रिमियर होती है। इसके अलावा आपको इसपर क्रिकेट, फुटबॉल और हांकी जैसे खेल का लाइव स्ट्रीमिंग भी होता है। तो चलिए Zee5 फ्री में कैसे देखें इसके बारे में जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zee5 क्या है?

ZEE5 एक भारतीय वीडियो ऑन डिमांड सेवा है, जो Essel Group द्वारा अपनी सहायक Zee Entertainment Enterprises के माध्यम से चलाई जाती है। इसे 14 फरवरी 2018 को 12 भाषाओं में सामग्री के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। ZEE5 मोबाइल ऐप वेब, Android, iOS, स्मार्ट टीवी सहित अन्य उपकरणों पर उपलब्ध है।

जी5 ऐप में एक लाख घंटे का ऑन-डिमांड कंटेंट और 70 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स उपलब्ध है। यह 4500+ मूवीज, 200+ वेब सीरीज, 500 से ज्यादा टीवी शो और 5000 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो से लैस है। यह ऐप 11 भाषाएं में उपलब्ध है जो नेविगेशन, कंटेंट डाउनलोड ऑप्शन, वीडियो प्लेबैक और वॉयस सर्च  जैसे फीचर को सपोर्ट करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Zee5 App Download कैसे करें?

Zee5 App Download करना बहुत सरल है, इसे निचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप मुफ्त और आसानी से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने Google Play Store को खोलें।
  • अब Zee5 टाइप करके सर्च करें।
  • अब Zee5 Movie, Web Series, Shows दिखाई देगा।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ ही समय में Zee5 डाउनलोड और इंस्टाल हो जाएगा।

Zee5 फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के 5 तरीक़े

Zee5 Free Me Kaise Dekhe – Zee5 फ्री में कैसे देखें?

Zee5 Free Me Kaise Dekhe

Zee5 एक प्रिमियम सब्सक्रिप्शन ओटीटी प्लेटफॉर्म है, हालांकि इसका उपयोग करने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है, लेकिन हम आपको नीचे कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिससे आप फ्री में Zee5 का प्रिमियम सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं‌

1: Vi से पाएं Zee5 फ्री सब्सक्रिप्शन

यदि आप Vi के ग्राहक है, तो आप Vi के माध्यम से Free में Zee5 पर उपलब्ध सभी मूवी, वेब सीरीज और वो को देख सकते है। इसके लिए आपको बस ₹355, ₹405, ₹595, ₹795, या ₹2,595 के साथ किसी रीचार्ज प्लान से रिचार्ज करना होगा, इन प्लानस में आपको मौजूदा रिचार्ज प्लान सेवाओं के साथ मुफ्त में Zee5 App का प्रिमियम सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त हो जाएगा।

2: Flipkart से पाएं Zee5 फ्री सब्सक्रिप्शन

फ्लिपकार्ट लॉन्च कर रहा है स्मार्टपैक ऑफर यदि आप भी Flipkart का उपयोग करके यहां कोई भी फोन या समान खरीदते हैं तो आपको Flipkart Supercoin मुफ्त में मिलते हैं, 1 Supercoin की किमत 1 रुपए के बराबर होता है, उस Supercoin का उपयोग करके भी आप मुफ्त में Zee5 Free Membership प्राप्त कर सकते हैं।

3: Times Prime से पाएं Zee5 फ्री सब्सक्रिप्शन 

टाइम्सप्राइम ए इन वन पेड सर्विस सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म है, अगर आप टाइम्स प्राइम सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो आपको लगभग 20 ऐप फ्री प्रीमियम एक्सेस मिलेगा। इसमें आपको ZEE5 प्रीमियम भी शामिल हो रहे हैं। अगर आप पहले से ही ₹999 में फ्री में टाइम्सप्राइम सब्सक्राइब करते हैं तो यह ऑफर आपके लिए है।

4: Airtel से पाएं Zee5 फ्री सब्सक्रिप्शन

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्लेटिनम कस्टमर्स को जी5 ऐप के प्रीमियम कंटेंट का अनलिमिटेड एक्सेस दें रही है। हालांकि पहले भी ग्राहक जी5 कंटेंट का लाभ उठा रहे थे लेकिन कंपनी अब प्लेटिनम कस्टमर्स को फुल एक्सेस देने जा रही है। इस स्कीम को लाभ ₹499 या उससे अधिक कीमत के इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान वाले ग्राहकों को मुफ्त में Zee5 का प्रिमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

5: Paytm से पाएं Zee5 फ्री सब्सक्रिप्शन

यदि आप Paytm का उपयोग करके रिचार्ज, बिल‌ पेमेंट, टिकट बुकिंग और पैसे भेजते हैं तो आपको हमेशा कुछ न कुछ Paytm Cashback Points प्राप्त होते हैं। आप उन Cashback Points को Zee5 Free Subscription पाने के लिए बदल सकते हैं। 16,000 Cashback Points से आप 3 महिने के लिए मुफ्त Zee5 Subscription Activate कर सकते हैं। 

FAQ

मैं Zee5 को फ्री में कैसे देख सकता हूं?

Vi रिचार्ज प्लान, Flipkart Supercoin, Paytm Cashback Points से आप मुफ्त में Zee5 का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।

क्या हम बिना सब्सक्रिप्शन के Zee5 देख सकते हैं?

ज़ी हां, Zee5 का उपयोग आप बिना सब्सक्रिप्शन के भी कर सकते हैं, लेकिन प्रिमियम सामग्री को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन खरिदना पड़ेगा।

क्या ज़ी5 लाइव टीवी फ्री है?

ज़ी हां,ZEE5 पर एचडी में 30+ से अधिक मुफ्त लाइव टीवी चैनल है जिसे आप मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते है।

मोबाइल में Zee5 फ्री में कैसे देखें?

Zee5 फ्री देखने के लिए Google Play Store से Zee5 App Download और इंस्टॉल करें।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने Zee5 Free Me Kaise Dekhe (Zee5 फ्री कैसे देखें) इसके बारे में जानकारी दिया। आशा करते हैं कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। Zee5 से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं। नीचे हमने सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करके आप हमसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से भी जुड़ सकते हैं। धन्यवाद।

Leave a Comment