Turnip App क्या है | Turnip App का Use कैसे करें

turnip app kya hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Turnip App के बारे मे कि Turnip App क्या है, Turnip App डाउनलोड कैसे करें और Turnip App का इस्तेमाल कैसे करें। तो अगर आप भी Turnip App के बारे मे विस्तार से जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा।

Turnip App क्या है?

Turnip App एक गेमिंग लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जिसमें गेमर्स लाइव स्ट्रीम गेम खेल सकते हैं। इस एप के द्वारा आप किसी भी गेम को फेसबुक और यूट्यूब पर बडी ही आसानी से लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है। Free Fire Max, BGMI, PUBG और COD जैसे पापुलर Battle Royale Games को भी इसके द्वारा लाइव स्ट्रीम करना बहुत आसान है। इस स्ट्रीमिंग एप की खासियत यह है कि इसमें आप 4G इंटरनेट पर भी अच्छी क्वालिटी में लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है और इस ऐप के फिचर्स भी बहुत ही बेहतरीन है।

App NameTurnip: Livestream, Watch Party
Version4.14.3
Size42 MB
Download Info10M+
Updated On08 Oct 2023
Requires Android5.0 and up
Offered ByTurnip Media

Turnip App के फिचर्स:

Gaming Club: अपने गेमिंग समुदायों के लिए क्लब बनाकर BGMI, PUBG Mobile, COD Mobile, Free Fire Max, Fortnite जैसे गेम खेल सकते है, अपने दोस्तों दर्शकों के लिए अपने मोबाइल फोन से अपने यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज या ट्विच चैनल पर लाइव स्ट्रीम करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Multi-streaming: बिना किसी प्रिमियम सब्सक्रिप्शन के बिल्कुल फ्री में फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, ट्वीच के साथ और भी गेमिंग कम्यूनिटी आदि पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।

Create High-Quality Live Streams: Full HD 1080p High Resolution क्वालिटी में बिना किसी Watermark के Landscape Mode या Portrait Mode में लाइव स्ट्रीमिंग।

Add FaceCam: लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान FaceCam भी जोड़ सकते है जिससे आपके दर्शकों को आपका चेहरा भी दिखाई देगा।

Add Custom Thumbnail: लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का Custom Thumbnail लगा सकते है जो यूट्यूब वीडियो और फेसबुक सहित सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर दिखेगा।

Make Money on Live: लाइव स्ट्रीम में UPI ID, डोनेशन नंबर, सोशल मीडिया हैंडल जोड़कर कमाई कर सकते है। जो भी दर्शक आपको डोनेशन, गिफ्ट देना चाहते है ओ आपके UPI के द्वारा आपको डोनेशन करेंगे।

Cool Overlay: लाइव स्ट्रीम में अलग से Overlay लगाने की जरूरत नहीं इस एप में आपको Pre- designed Overlay और Custom Animation मिलेंगे जिसके आप लाइव स्ट्रीम में जोड़ सकते है।

Video Effects: लाइव स्ट्रीमिंग में बेहतरीन fun stickers, gifs, & visual effects आदि Add कर सकते है।

More Features of Turnip Live Stream Apk:

• Internal Audio Support
• Teammates Sound For All Games
• Chats, Subscribers and Donations Alerts
• Bitrate Adjustment, No Stream Lag
• Record Gameplay Videos With Screen Recorder
• Custom RTMP Streaming Feature

Turnip App Download कैसे करें?

turnip live stream app download

Turnip App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और सर्च करें Turnip App अब यहां पर आपको Turn-ip App देखने को मिल जाएगी अब इसे अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। iSO यूजर्स App Store से इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते है। गूगल प्ले स्टोर से Turnip App को 5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है प्ले स्टोर पर Turnip App की रेटिंग 4.3 है।

दोस्तों अगर आप Turnip Application को अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं एंड्रॉयड यूजर एंड्रॉयड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें और iOS यूजर्स App Store बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Turnip Streaming App में गेम लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

turnip se live stream kaise kare

Turnip App में किसी भी गेम को लाइव स्ट्रीम करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें. इंस्टॉल करने का तरीका ऊपर बताया गया है इसके बाद Turnip-App को ओपन करें, दोस्तों इस ऐप में लाइव स्ट्रीम करने के लिए आपके फोन मे कम से कम 3GB रैम, 16GB इंटरनल स्टोरेज और अच्छी क्वालिटी इंटरनेट होना जरूरी है तभी आपके फोन में बढ़िया से लाइव स्ट्रीम होगा। अब इसमें लाइव स्ट्रीम करने के बारे मे जानने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

➤ सबसे पहले Turnip में एक अपना अकाउंट बनाए।

➤ अब Setup Steam पर क्लिक करके गेम को सेलेक्ट करें।

➤ इसके बाद Playing Style और Language सेलेक्ट करें और Next: Steam Info बटन पर क्लिक करें।

➤ अब Steam Title, Steam Description में Information Add करें और Custom Thumbnail अपलोड करें और Next: Steam Setting पर क्लिक करें।

➤ अब Stream Details में सबसे पहले Steam Quality सेलेक्ट करें, Private Stream को Off रखें।

➤ इसके बाद Stream Mode में Landscape या Portrait में एक सेलेक्ट करें।

➤ अब इसके बाद यदि आप Turnip Club पर भी लाइव स्ट्रीम दिखाना चाहते हैं तो Watch Party को चेक करें अन्यथा अनचेक ही रहने दें।

➤ अब Stream On में YouTube Channel, Facebook, Twitch Account को कनेक्ट करें, और Next: Steam Preview पर क्लिक करें।

➤ अब Mic, FaceCam, Overlay को अपनी जरूरत के अनुसार सेटिंग करें और Start Streaming बटन पर क्लिक करें।

➤ अब Appear On Top Permission को Enable करें और पुनः Start Streaming बटन पर क्लिक करें।

➤ अब Start Recording & Casting With Turnip का आप्शन दिखेगा उसे Start Now पर क्लिक करें।

➤ अब Turnip App से आपके यूट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्वीच पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगा।

अगर आपको यह जानकारी समझने में कोई भी प्रोब्लम हो तो आप नीचे दिए गए विडियो को देखकर Turnip Application में गेम लाइव स्ट्रीमिंग करने के बारे में अच्छे से समझ सकते है।

Turnip App में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए जरूरी बातें!

1) इंटरनेट स्पीड फास्ट होना चाहिए।
2) मोबाइल में कम से कम 3GB रैम होना जरूरी है।
3) यूट्यूब चैनल पर लाइव करने के लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने चाहिए।
4) जिस गेम को आप लाइक करना चाहते हैं वह गेम आपके फोन में इंस्टॉल होना चाहिए।
4) यदि आपके फोन का स्टोरेज और रैम कम है तो आप बड़े साइज गेम को लाइव स्ट्रीम ना करें।

Turnip से Free Fire Max लाइव स्ट्रीम कैसे करें?

turnip app se free fire max live kaise kare

दोस्तों अगर आप Turnip एप्लीकेशन से Free Fire Max Live Stream करना चाहते हैं तो सबसे पहले Turnip-App को ओपन करें और Steam Now के आप्शन पर जाएं और Select a Game में More Games पर क्लिक करके फ्री फायर मैक्स को सेलेक्ट करें इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें और गेम का टाइटल, डिस्क्रिप्शन और Thumbnail जोड़े और फिर अपने यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज अकाउंट को Turnip से जोड़े।

अब Steam Quality, Steam Mode, Stream Style आदि सेटिंग को अपने अनुसार सेटिंग करें और फिर Next बटन पर क्लीक करके Mic, FaceCam और Overlay को सेटिंग करें, अब Start Streaming पर क्लिक करें और सभी Permission को Allow करके Start Now पर क्लिक करें अब आपके यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज पर Free Fire Max लाइव स्ट्रीम हो जाएगा।

Turnip App से जुड़े अन्य सवाल!

क्या Turnip App मे Free Fire Max लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं?

जी हां, आप Turnip App में Free Fire Max को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

क्या Turnip से लाइव स्ट्रीम करके पैसे कमा सकते है?

जी हां, अगर आप एक अच्छे गेमर्स है तो आप इस पर लाइव करके लाखों रुपए कमा सकते है।

क्या Turnip पर लाइव करना फ्री है?

जी हां, Turnip पर लाइव स्ट्रीमिंग करना बिल्कुल फ्री है।

क्या Turnip iOS के लिए उपलब्ध है?

जी हां, Turnip iOS के लिए App Store पर उपलब्ध है।

Turnip Live Stream App किस देश का है?

Turnip Live Steam App भारत देश (Made in India) का है।

Turnip Social Media Handle & Support

Email: hello@turnip.gg | Official Website: https://turnip.gg/

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने Turnip App के बारे में विस्तार से जाना कि Turnip App Kya Hai, Turnip App Download कैसे करें और इससे गेम लाइव स्ट्रीम कैसे करें। हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर शेयर करें। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। 

Leave a Comment