Google Pay से पैसे कैसे कमाएं | Google Pay Referral Code [Jan 2023]

Google Pay Referral Code

Google Pay Referral Code 2023: हैलो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर, आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Google Pay Referral Code के बारे मे कि Google Pay Referral Code क्या है Google Pay Referral कोड Use कैसे करें और Google Pay से Refer and Earn कैसे करें। तो अगर आप भी Google Pay Referral कोड के बारे मे जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इस पोस्ट में आपको Google Pay Referral Code मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आजकल इंटरनेट पर बहुत से एप्लीकेशन है जिससे आप रेफर एंड अर्न के द्वारा काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें से Google Pay भी एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। Google Pay अपने यूजर्स को को रेफर एंड अर्न के द्वारा कमाई का मौका देता है। तो अगर आप अभी तक Google Pay को डाउनलोड नहीं किए हैं तो अभी Google Pay App को डाउनलोड करें और Google Pay Referral के द्वारा कमाई शुरू करें।

Google Pay क्या है?

Google Pay kya hai

Google Pay एक UPI आधारित आनलाइन डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन है। Google Pay के द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, DTH रिचार्ज, Electricity Bill सहित अन्य चीजों के भी बिल पेमेंट कर सकते है। UPI के माध्यम से इसमें किसी को पैसे भेज व प्राप्त भी कर सकते है तथा इसके द्वारा अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी देख सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
App NameGoogle Pay
G Pay Referral Code5b2qt5q
Referral BonusRs. 150
Signup BonusRs. 21
Cashback Reward BonusRs. 10000
Offer Time 31 Dec 2023

इसे भी पढ़े: व्हाट्सएप स्टेटस गैलरी में सेव कैसे करे?

Google Pay App डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों अगर आप Google Pay Referral के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Google Pay App को डाउनलोड करना होगा। तो चलिए जानते है कि इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करते हैं. Google Pay App डाउनलोड करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप #1: सबसे पहले अपने Google Play Store को ओपन करें।

स्टेप #2: अब Google Pay टाइप करके सर्च करें।

स्टेप #3: अब Google Pay: Secure UPI Payment एप्लीकेशन देखने को मिलेगी।

स्टेप #4: अब Install बटन पर क्लिक करें और Google Pay App को इंस्टॉल करें।

स्टेप #5: अगर आप बिना किसी झंझट के एक क्लिक में Google Pay App डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लीक करे।

Google Pay app download kaise kare

अब आपके फोन में Google Pay App इंस्टॉल हो जाएगा अब आपके इसमें आपको मोबाइल नंबर डालकर Sign Up करना होगा लेकिन उससे पहले आपको Google Pay Referral कोड की जरूरत होगी जिससे आपको फ्री में Rewards मिलेगा अगर आप Google Pay Referral कोड नहीं डालते है तो आपको कोई भी Rewards नहीं मिलेगा इसलिए Sign Up करने से पहले Google Pay Referral का उपयोग करें।

Google Pay Referral कोड क्या है?

अगर आप भी Google Pay Referral Code ख़ोज रहे हैं तो यहां पर Google Pay का Referral Code दिया गया है. Google Pay का Referral कोड हैं [ 5b2qt5q ] इस कोड को डालकर Sign Up करने पर आपको ₹21 प्राप्त होगा। Google Pay में Sign Up करने के बाद आप भी रेफर एंड अर्न से पैसे कमा सकते तो चलिए जानते है कि Google Pay Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं।

Google Pay Referral से पैसे कैसे कमाएं?

Google Pay से पैसे कमाने के लिए आप Refer and Earn का इस्तेमाल कर सकते है यदि आप किसी को यह एप्लीकेशन को रेफर करते हैं और वह व्यक्ति पहली बार Google Pay App को आपके रेफरल से डाउनलोड करके उसमें Sign Up करता है और UPI के द्वारा कोई भी पहला ट्रांजैक्शन करता है तो आपको ₹150 मिलेंगे और जो व्यक्ति ने Google Pay App डाउनलोड किया है उसे भी ₹21 प्राप्त होगा।

Google Pay को आप किसी भी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब चैनल आदि पर शेयर कर सकते है अगर आप रोजाना 10 लोगों को भी सफलतापूर्वक रेफर कर देते है तो आप प्रतिदिन ₹1500 कमा सकते है. Google Pay App शेयर करने के लिए App को ओपन करें और Spend & Win सेक्शन में Referral आप्शन पर जाएं अब Share के बटन पर क्लिक करें.

अब WhatsApp पर शेयर करना चाहते है तो WhatsApp बटन पर क्लिक करें, यदि आप Google Pay को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि प्लेटफार्म पर शेयर करना चाहते है तो Copy Link के बटन पर क्लीक करके URL को कापी करें और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।

Google Pay Refer and earn

स्क्रैच कार्ड से ₹1000 तक कमाएं

दोस्तों गूगल पे से रेफरल के अलावा स्क्रैच कार्ड से भी पैसे कमा सकते हैं किसी भी मित्र को कम से कम ₹150 और उससे अधिक भेजें और आप ₹1000 रुपये के स्क्रैच कार्ड कमा सकते हैं एक हफ्ते में आप अधिकतम 3 रुपये कमा सकते हैं और अगर आप ₹500 और इससे अधिक ट्रांसफर करते हैं तो आपको ₹1 लाख का स्क्रैच कार्ड मिलेगा। शायद आप इस तरह से ₹1 लाख जीत सकते हैं।

FAQs

गूगल पे क्या है?

गूगल पे UPI पर आधारित एक डिजिटल पेमेंट ऐप है।

गूगल पे रेफरल कोड क्या है?

गूगल पे का रेफरल कोड 5b2qt5q है।

क्या गूगल पे सुरक्षित है?

जी हां गूगल पर एक सुरक्षित एप्लीकेशन है।

गूगल पे से पैसे कैसे कमाए?

रेफर एंड अर्न के द्वारा आप गूगल पे से पैसे कमा सकते हैं।

गूगल पे एक रेफर का कितना पैसा देता है?

गूगल पे एक रेफर का  ₹100 से लेकर ₹300 तक देता है।

अन्तिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने Google Pay Referral कोड और गूगल पे से पैसे कैसे कमाए के बारे मे जाना, हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. अगर हमसे कोई पार्ट गलती से छुट गया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपके सवाल का रिप्लाई अवश्य करेंगे। आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ सकते है हमारे सभी सोशल मीडिया लिंक नीचे दिए गए हैं। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

महत्वपूर्ण लिंक
Join Our Telegram Channel 
Follow Google News
Subscribe On YouTube

1 thought on “Google Pay से पैसे कैसे कमाएं | Google Pay Referral Code [Jan 2023]”

Leave a Comment