Royal11 Fantasy App Download -पाये ₹2000 मुफ़्त बोनस | Royal11 App Download

Royal11 Fantasy App

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है Royal 11 Fantasy App के बारे में कि Royal11 App क्या है, Royal 11 App Download कैसे करें और इसमें फैंटसी टीम बनाकर गेम कैसे खेलें और पैसे कैसे जीते। तो दोस्तों अगर आप भी Royal11 Fantasy App के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा, हम आपको इस आर्टिकल में रॉयल 11 ऍप के बारे में A To Z जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों जब से इंटरनेट की दुनिया ने रफ्तार पकड़ी है मार्केट में बहुत से फैंटसी एप आ गये है। इसलिए फैंटसी गेम खेलने में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है। ऐसे में हमें एक ऐसे फैंटसी एप को उपयोग करना चाहिए जिसमें कम कम्पटीशन हो ताकि हमारी टीम के जीतने के चांस ज्यादा हो। Royal 11 Fantasy App में आपको कम्पटीशन बहुत कम देखने को मिलेगा। अगर आप थोड़े पैसे लगाकर फैंटसी गेम खेलना चाहते हैं तो Royal11 Fantasy App आपके लिए सही है।

Royal 11 App क्या है?

Royal11 एक आनलाइन फैंटसी एप है। जो खेल प्रशंसकों को एक सुरक्षित और सुरक्षित वातावरण में छोटे घरेलू लीग से लेकर प्रमुख टूर्नामेंट तक विभिन्न खेल लीगों में भाग लेने की अनुमति देता है। प्लेटफ़ॉर्म वर्तमान में क्रिकेट, फ़ुटबॉल और बास्केटबॉल का समर्थन करता है। इस फैंटसी एप की खासियत यह कि इसमें कम्पटीशन बहुत कम है जिससे फैंटसी टीम के जीतने के काफी अवसर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
App NameRoyal11 Fantasy
Referral Bonus₹2000
Sign up Bonus₹50
Referral CodeDIGIT6533501
Downloads200k+
Updated on04, July 2023
Offer ByRoyal 11 Gaming PVT LTD

रॉयल 11 एप्प की विशेषताएं

• 100% Cashback on the First Deposit
• Paytm Cashback Offers
• Refer and Earn
• Become an Affiliate
• Royal 11 League Leaderboard
• Instant Withdraw
• Weekly Tasks

Royal 11 App Download कैसे करें?

दोस्तों अगर आप इस एप को Google Play Store से डाउनलोड करने के लिए Play Store में सर्च करेंगे तो यह एप आपको वहां नहीं मिलेगा। Royal 11 APK Download करने का तरीका हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है। Royal11 APK Download करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने ब्राउज़र को खोले।
  • अब गूगल में Royal 11 App टाइप करके सर्च करें।
  • अब Royal 11 Fantasy App की Official Website को खोले।
  • अब उस वेबसाइट पर Download For Android का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Royal 11 APK File को डाउनलोड करें।
  • फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद Unknown Source को Enable करें और Apk File को इंस्टॉल करें।
Royal11 apk Download

अब आपके फोन में Royal 11 Fantasy App इंस्टॉल हो जाएगा अब इसके बाद ओपन करके आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा तभी आप आगे इसमें फैंटसी टीम बनाकर गेम खेल सकते हैं।

Royal 11 में Signup कैसे करें?

दोस्तों Royal 11 App में Signup करने के लिए सबसे पहले इस एप को ओपन करें। अब इसके बाद Register Now के आप्शन पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करने के लिए फेसबुक या गूगल अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं, यदि आप फेसबुक या गूगल अकाउंट का उपयोग नहीं करना चाहते है तो अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और पासवर्ड डालकर Term and Conditions बाक्स को चेक मार्क करें और Register बटन पर क्लिक करें।

Royal11 login

इतना करने के बाद आपके द्वारा दर्ज़ किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, अब उस OTP को Verification Code में डालकर Submit करे। अब इसके बाद Few More Details में अपना नाम, Refferal Code दर्ज करें और State सेलेक्ट करके Submit करें। Royal 11 Refferal Code आपको यही डालना है।

Royal 11 App से पैसे कैसे कमाएं?

दोस्तों अगर आप Royal 11 Fantasy App से कमाई करना चाहते हैं तो रॉयल 11 एप्प से कमाई करने के मुख्य 3 तरिके है। पहला फैंटसी टीम बनाकर, दुसरा Refer and Earn करके और तीसरा Affiliate Partner बन के, तो चलिए इन तीनों तरिके के बारे मे विस्तार से जानते है।

Make Fantasy Team: इस तरीके से आप इसमें अपनी फैंटसी टीम बना कर खेल सकते हैं और यदि आपकी टीम टाप में रैंक कर जाती है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है।

Refer and Earn: ये तरीका आपके लिए बहुत सही है कमाई करने के लिए। आप इस फैंटसी एप को फेसबुक, व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर Groups में शेयर कर सकते हैं। जितना ज्यादा आप इसको शेयर करके डाउनलोड करवाते हैं तो आपको अच्छी कमाई हो सकती है।

Become Our Affiliate: दोस्तों अगर आपका भी कोई YouTube Channel, Facebook Page, Popular Instagram ID या Telegram Channel है तो आप Royal 11 के Affiliate Partner बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: पिकासो एप्प क्या है?

Royal 11 में पैसे जमा कैसे करें?

दोस्तों Royal 11 में पैसे जोड़ने के लिए Wallet के आप्शन पर टैप करें और Add Cash के बटन पर क्लिक करें। अब Enter Amount में धनराशि दर्ज करें जितना धनराशि जोड़ना चाहते हैं। अगर आपके पास कोई Promotion Code है तो नीचे वाले बाक्स में Code Enter करें और Apply पर क्लिक करें। इसके बाद Add Cash बटन पर क्लिक करके Debit Credit Card, Net Banking, Wallet, UPI या Paytm इनमें से किसी भी पेमेंट मेथड को चुनें और भुगतान करें।

Royal11 add money

Royal 11 App में KYC कैसे करें?

दोस्तों Royal 11 KYC करने के लिए नीचे दिए गए More के आप्शन पर टैप करें इसके बाद Account Verification पर क्लिक करें। अब ईमेल वेरिफाई इसके बाद अपने PAN CARD और Bank Account की सही सही जानकारी भरे और Submit करें। याद रहे इस गेम में KYC वेरिफिकेशन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी जरूरी है।

Royal11  kyc verification

Royal 11 App से पैसे कैसे निकालें?

दोस्तों Royal 11 Fantasy App से जीते हुए पैसे को निकलने के लिए सबसे पहले KYC Verification होना जरूरी है। इसके बाद आप Wallet आप्शन पर टैप करें और Withdraw Money के आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद धनराशि दर्ज करें इसमें आप कम से ₹150 तक की धनराशि Withdraw कर सकते हैं। अब बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और Withdraw Now पर क्लिक करें।

Royal 11 Referral Code 2023

Royal 11 App का Referral Code है DIGIT6533501 इस कोड को उपयोग करने पर आपको ₹1500 का बोनस प्राप्त होगा। दोस्तों आप भी Royal 11 Referral Code के द्वारा कमाई कर सकते हैं। प्रत्येक रेफर पर आप ₹2000 की कमाई होगी, साथ ही आपको 25% का लाइफटाइम कमीशन भी मिलता रहेगा।

यदि आप इस एप को रेफर करके किसी को डाउनलोड करवाते हैं और व्यक्ति ईमेल, पैन कार्ड वेरिफिकेशन करके ₹100 का कोई गेम खेलता है तो आपको ₹2000  प्राप्त होगा और जो व्यक्ति आपके रेफ़रल से डाउनलोड किया है उसको भी ₹1500 बोनस मिलेगा। तो आज ही रेफ़रल शुरू करें और पैसे कमाएं।

Royal 11 Offers & Coupon Code

Promotion Code: ROYAL100

₹100 से लेकर ₹1000 तक धनराशि अपने खाते में जोड़ें और Royal 11 Fantasy App पर ₹1000 तक का 100% कैशबैक प्राप्त करें।

Royal 11 में टीम कैसे बनाएं?

दोस्तों Royal 11 Fantasy App में अलग अलग गेम्स है। आज हम इस आर्टिकल में हम आपको एक क्रिकेट फैंटसी टीम बनाकर बताने वाले है तो अगर आप भी Royal11 Fantasy App मे क्रिकेट टीम बनाना सिखना चाहते हैं तो निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले रॉयल 11 एप को ओपन करें।
  2. अब होम पेज पर दिख रहे अलग अलग मैच Contests की सूची में से Contests का चयन करें।
  3. इसके बाद Create Team के बटन पर क्लिक करें।
  4. अब विकेटकीपर, बैट्समैन, आलराउंडर और बोलर्स में से कुछ मिलाकर 11 खिलाड़ियों का चयन करें।
  5. इसके बाद Continue पर क्लिक करें और कप्तान और उपकप्तान का चयन करें।
  6. अब Save Team के बटन पर क्लिक करके टीम Save करें।
  7. इसके बाद जिस भी Contents में टीम ज्वाइन करना चाहते हैं उस Contents पर जाएं और Join Contest Now पर क्लिक करें।
  8. अब Save की हुई टीम में टीम सेलेक्ट करें और Join बटन पर क्लिक करे।

तो दोस्तों इस तरह से आप Royal 11 Fantasy App में क्रिकेट टीम बना सकते हैं।

Royal11 app me taem kaise banaye

नोट: दोस्तों आप जो भी टीम बनाकर Contests Join करते हैं तो उन सभी टीमों को Lineups Out होने के बाद Edit जरूर करें। या हो सके तो Lineups Out होने के बाद ही टीम बनाएं। ताकि आपको पता चले कि आपके द्वारा बनाई गई टीम के सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं या नहीं।

Royal 11 App Customer Care Number

दोस्तों यदि आपको Royal 11 पर गेम खेलने, पैसा जोड़ने, भुगतान करने, KYC वेरिफिकेशन या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है और आप Royal 11 App Customer Care से बात करने के लिए नंबर चाहते हैं तो आपको Royal11 Fantasy App के Customer Care का नंबर नीचे दिया गया है। आप इनकी टीम से कॉल, चैट, ईमेल और टेलीग्राम के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप इनके सोशल मीडिया पर जुड़कर बात कर सकते हैं।

सम्पर्क नंबर: 9887424444

ईमेल: hello@royal11.in टेलीग्राम चैट: https://t.me/royal11support

सोशल मीडिया: Facebook, YouTube, Twitter, Instagram, Telegram

Royal 11 App से जुड़े सवाल जवाब!

क्या रॉयल 11 ऍप सुरक्षित है?

ज़ी हां, रॉयल 11 ऍप एक सुरक्षित फैंटसी गेम है।

क्या रॉयल 11 ऍप पर खेलना कानूनी है?

ज़ी हां, रॉयल 11 ऍप पर फैंटसी गेम खेलना पूरी तरह से कानूनी है। क्यों कि यह आपके कौशल पर आधारित गेम है।

क्या रॉयल 11 ऍप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं?

नहीं, रॉयल 11 ऍप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसका डाउनलोड लिंक इस आर्टिकल के अंत में दिया गया है।

रॉयल 11 का मालिक कौन है?

रॉयल 11 फैंटसी एप Impaxivie Technology साफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाया गया है।

रॉयल 11 के Brand Ambassador कौन है?

रॉयल 11 के Brand Ambassador भारतीय क्रिकेटर Dinesh Karthik जी हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Royal 11 Fantasy App के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की है। उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर शेयर करें ताकि उन्हें भी Royal11 App के बारे मे जानकारी प्राप्त हो और वह भी फैंटसी गेम खेलकर पैसे कमा सके। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Disclaimer: The game involves an element of financial risk and may be addictive. Please play responsibly and at your own risk. This game is applicable for users 18+ only.

Leave a Comment