नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर। दोस्तों इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं Amazon Prime Video Mobile Edition को फ्री मे Activate करने के बारे मे, तो अगर आप भी Free Amazon Prime Video Mobile Edition Activate करने के बारे मे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढिएगा ताकि आप भी Prime Video Free Activate करके India vs New Zealand Cricket Serie, मूवी और वेबसिरीज को बिल्कुल फ्री मे देख सके।
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि आजकल ज्यादातर मूवी और वेबसिरीज OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज हो रही है। जिसको देखने के लिए हमे उन OTT प्लेटफार्म का Subscription लेना पडता है तभी हम उन मूवी या वेबसिरीज को देख पाते है। तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप Free मे Amazon Prime Video Mobile Edition के Trial के Activate करके अपने पंसदीदा मूवी को Prime Video Movies पर बिल्कुल फ्री मे देख सकते है।
प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन 2022
जैसा कि नाम से पता चलता है, प्राइम वीडियो मोबाइल संस्करण केवल मोबाइल उपयोगकर्ताओं के साथ फोकस में लॉन्च किया गया है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स प्राइम वीडियो कंटेंट को SD क्वालिटी में स्ट्रीम कर सकते हैं। इस प्लान के साथ मल्टीपल डिवाइस लॉगइन उपलब्ध नहीं है। प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सिर्फ Airtel Users के लिए रोल आउट किया गया है। यह सेवा बाद के चरण में अन्य ऑपरेटरों के लिए भी बनने की उम्मीद है।
Amazon Prime Video Mobile Edition फ्री मे कैसे Use करें?
दोस्तों Amazon Prime Video Mobile Edition को फ्री मे Use करने के लिए आपको एक Airtel Number की जरूरत पडेगी जिससे Prime Video Mobile Edition Trial Activate करके Free Amazon Prime Video के सभी मूवी और वेबसिरीज को बिल्कुल फ्री मे देख सकते है। तो चलिए जानते है airtel amazon prime mobile edition activate कैसे करते है।
#1: सबसे पहले Google Play Store से Airtel Thanks App इंस्टॉल करे और Airtel Number से Login करें।
#2: अब Airtel Thanks App को Open करे और Discover Airtel Thanks पर क्लिक करें।
#3: अब Enjoy Your Rewards Section मे Prime Video Mobile Edition Free Trial Activate पर क्लिक करे।
#4: अब उसी Airtel Number से Amazon Account Create करें या पहले से आपके पास उस नंबर से Amazon Account बना है तो उसे Login करें।
#5: अब आपके Number पर 30 Day के लिए Prime Video Mobile Edition Activate हो जाएगा।
अब इसके बाद आपको Google Play Store पर जाना है और Prime Video App को इंस्टॉल कर लेना है और जिस भी Airtel Number से आप Amazon Account बनाए है उसी से Prime Video App मे Login करना है। अब Successfully Login हो जाने के बाद बिलकुल फ्री मे 1 महिने तक अमेजन प्राइम विडियों मोबाइल एडिसन का आंनद ले सकते है।
Prime Video Mobile Edition Airtel
दोस्तों यदि आपके पास Airtel का सिम नहीं है तो आप अपने किसी मित्र या फेमिली मेम्बर के नम्बर से भी Amazon Prime Video Trial को Activate कर सकते है। यहां पर Prime Video Trial एक नंबर पर एक ही बार इस्तेमाल कर सकते है यदि Trial Expire होने के बाद Prime Video Use करना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करना होगा तो चलिए जानते है वो कौन कौन से Airtel रिचार्ज प्लान है जिस प्लान से रिचार्ज करने पर आपको फ्री प्राइम विडियों मिलेगा।
Prime Video Mobile Edition Plan Price
दोस्तों यदि आप ₹699 वाले प्लान से रिचार्ज करते है तो आपको 3GB/Day Data, अनलिमिटेड काल और 100SMS/Day पूरे 56 दिन की Validity के साथ मिलते है और साथ ही साथ आपको 56 दिन के लिए Amazon Prime Membership भी मिलता हैं।
दोस्तों यदि आप ₹999 वाले रिचार्ज प्लान से अपने Airtel Number पर रिचार्ज करते है तो आपको 2.5GB/Day DATA, अनलिमिटेड काल और 100SMS/Day मिलते है 84 दिन की Validity के साथ और साथ मे आपको Prime Video Mobile Edition, Airtel Xstream भी 84 Days के लिए बिल्कुल फ्री मे मिलता है।
Price | Benefit | Validity |
Rs. 699 | UL Calls + 3Gb/Day Data +Prime Video Mobile Edition | 56 Days |
Rs. 999 | UL Calls + 2.5Gb/Day Data +Prime Video Mobile | 84 Days |
Rs. 3359 | UL Calls + 2.5Gb/Day Data +Prime Video Mobile Edition | 365 Days |
सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी यहाँ देखें
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करता हू कि आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा और आप Free Prime Video Mobile Edition को Activate करने के बारे मे जान ही गए होंगे अगर आपको Trial Activate करने मे कोई भी परेशानी हो रही हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए हम आपकी सहायता करने की कोशिश जरूर करेंगे। और इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों को भी शेयर करें जो फ्री मे प्राइम विडियों मोबाइल एडिसन को Activate करना चाहते है धन्यवाद।
Liked it!
Loved it!
Thank you for this platform!