नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताने वाले हैं कि फ्री में आज का लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे बिल्कुल फ्री। दोस्तों भारतीय क्रिकेट टीम आज आस्ट्रेलिया के साथ एक दिवसीय कड़क मुकाबले में भिड़ने वाली है। आज 27 सितम्बर को इंडिया वर्सेज आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेला जायेगा। तो अगर आप भी क्रिकेट के फैंस है और इन सभी क्रिकेट मैच को लाइव देखने के बारे में जानकारी चाहते तो यह आर्टिकल आप के लिए ही है इसमें आपको लाइव मैच देखने से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इस आर्टिकल में हमने फ्री लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले सभी एप के बारे में बताया है। तो चलिए जानते है कि सभी लाइव मैच फ्री में मोबाइल और टीवी पर कैसे देखें। दोस्तों इस आर्टिकल में जिन ऍप्स और टीवी चैनल्स के बारे में बात करने वाले है उन पर आप सभ क्रिकेट मैच भी लाइव देख सकते है।
लाइव मैच कैसे देखें फ्री में
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि IPL, एशिया कप और वर्ल्ड कप आदि बड़े क्रिकेट लीग है, जो बहुत ही लोकप्रिय है। इसे दुनिया भर के करोड़ों लोग देखते और पंसद करते है। इस साल (2023) का ODI वर्ल्ड कप 23 अक्टूबर से 26 नवंबर के बीच होगा। इस साल की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग रही है, जिसने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवी बार आईपीएल जीती है। तो चलिए जानते है कि आज के क्रिकेट मैच और आने वाले अन्य क्रिकेट मैच को किस ऍप में फ्री लाइव देख सकते है।
आज का लाइव मैच कैसे देखें फ्री
दोस्तों फ्री में लाइव मैच कैसे देखें के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सी ऍप्लिकेशन्स मिल जाएंगी जिनमे से कुछ फ्री ऍप्स है और कुछ ऍप्स पेड है। आज इंडिया और आस्ट्रेलिया के मैच को आप Jio Cinema ऍप पर बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकते है। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स हैं जो लाइव क्रिकेट को फ्री में लाइव दिखाने का दावा करते हैं। लेकिन इस तरह के ऐप्स कब तक उपलब्ध रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसके अलावा किसी भी तरह के ऍप्स को बिना जानकारी के अपने फ़ोन में इन्स्टॉल कर लेना भी बेहतर नहीं होता है।
अगर आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में कई ऍप्लिक्शन्स और टीवी चैनल्स के बारे बताया गया है जिन पर लाइव क्रिकेट मैच का स्ट्रीमिंग और लाइव प्रसारण होता है। India vs Ireland T20 2023, TATA IPL, Asia Cup Cricket 2023 और वर्ल्ड कप 2023 को भी इन ऍप्स और टीवी चैनल्स पर फ्री देख सकते है।
Jio Cinema (जिओ सिनेमा)
आजकल लगभग बहुत से क्रिकेट मैच लाइव देखने के लिए आपको Jio Cinema को डाउनलोड करना होगा। भारत के ज्यादातर सीरीज के मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर ही होगा। आपको बता दे की जबसे जियो सिनेमा पर IND vs AUS ODI Series 2023, Women Premier League 2023 और TATA IPL 2023 का फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग हुआ है, इसके बाद सभी ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर लाइव मैचों का स्ट्रीमिंग फ्री कर दिया।
अगर आप Jio के अलावा किसी अन्य कम्पनी के ग्राहक हैं तो भी आपको बिल्कुल फ्री में आज का क्रिकेट मैच देखने को मिल जायेगा। Jio Cinema पर बहुत से क्रिकेट के चैनल है जहा पर मुफ्त में लाइव क्रिकेट मैच को देख सकते है। इसके अलावा अन्य बहुत से स्पोर्ट्स के मैच इस Jio Cinema ऍप पर देखने को मिल जायेगा। Jio Tv App मे भी बहुत सारे Tv Channel और Tv Show भी देखने को मिल जाएंगे। Jio Cinema की Sports Service सभी यूजर्स के लिए मुफ्त है।
Hotstar (हॉटस्टार)
दोस्तों, हॉटस्टार भारत में लाइव मैच देखने के लिए मुख्य एप्लीकशन है। कई क्रिकेट सीरीज के लाइव मैच स्ट्रीमिंग का ऑफिसियल राइट्स हॉटस्टार के पास ही है। इंडिया और पाकिस्तान सहित एशिया कप 2023 के सभी मैच इसी ऍप पर देखने को मिलेंगे। एशिया कप के अलावा आप वर्ल्ड कप 2023 और अन्य टी20 सीरीज आप हॉटस्टार ऍप पर बिलकुल फ्री में देख सकते है।
अब क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अब से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किसी भी लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरुरत नहीं होगी अब जिओ सिनेमा की तरह ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार भी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। तो जो भी क्रिकेट फैंस इसके सब्सक्रिप्शन के बजट से घबराते थे उनके लिए अब खुशी की बात है।
Sony Liv (सोनी लिव)
दोस्तों Sony liv भी एक लाइव स्ट्रीमिंग एप है। इस पर भी बहुत से क्रिकेट सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग होते हैं। इंडिया के अलावा अन्य देशो के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचो का लाइव स्ट्रीमिंग इसी ऍप पर देखने को मिलते है। सोनी लिव पर आपको क्रिकेट मैच के अलावा अन्य खेल जैसे कबड्डी, फुटबॉल और हांकी जैसे खेलों का लाइव स्ट्रीमिंग होता है। एयरटेल, जीयो और VI यूजर्स के लिए Sony Liv Subscription के साथ मोबाइल रिचार्ज प्लान भी आते हैं जिससे आपको Sony Liv फ्री में देखने को मिल जाएगा।
YuppTV (युप्प टीवी)
दोस्तों वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच और अन्य क्रिकेट सीरीज देखने के लिए YuppTV बेस्ट ऍप है। इस अप्प पर आपको इंडिया वर्सेज श्रीलंका के सभी मैच देखने को मिल जायेगा। YuppTV के माध्यम से आप विभिन्न भारतीय राज्यों और विदेशी देशों में लाइव टीवी चैनलों को स्ट्रीम कर सकते हैं, जिनमें ख़बरें, टीवी शो, सीरियल, कॉमेडी शो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, धर्म और फिल्में शामिल होती हैं। इसके अलावा YuppTV यूजर्स को वीडियो ऑन डिमांड विकल्प भी प्रदान करता है, जिससे वे अपने अनुसार वीडियो देख सकते हैं। इस अप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Airtel Xstream (एयरटेल एक्सस्ट्रीम)
दोस्तों अगर आप एक Airtel के ग्राहक है तो आप Airtel Xstream App को डाउनलोड करके टी20 वर्ल्ड कप, Tata IPL 2023, इंडिया वर्सेस पाकिस्तान या कोई भी क्रिकेट मैच को लाइव अपने मोबाइल पर देख सकते है। एयरटेल Xstream पर लाइव मैच देखने के लिए एयरटेल अपने ग्राहकों को सस्ते दर पर हॉटस्टार का प्रीमियम देता है। इसमें बहुत से क्रिकेट टीवी चैनल मुफ्त में देखने को मिलते है जिसका उपयोग करके आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।Airtel Xstream App को आप अपने Google Play Store या iphone के लिए App Store से डाउनलोड कर सकते है।
DD Sports (डी डी स्पोर्ट्स)
दोस्तों DD Sports दुरदर्शन का स्पोर्ट्स टीवी चैनल है। इस पर आप टी 20 वर्ल्ड कप, इंडिया वर्सेज श्रीलंका के सभी मैच लाइव देख सकते है। इस पर अप्प इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का लाइव क्रिकेट मैच भी बिल्कुल फ्री में देख सकते है। DD Sports का Official Mobile Apps भी जिसका उपयोग करके लाइव मैच देखा जा सकता है। DD Sports टीवी चैनल को आप फ्री डिश टीवी में भी देख सकते है। मोबाइल पर कोई भी फ्री डिश टीवी अप्प डाउनलोड करके भी देख सकते है।
Prime Video (प्राइम वीडियो)
दोस्तों प्राइम वीडियो एक लोकप्रिय OTT प्लेटफार्म है, जहा से आपको बहुत से मूवी, वेब सीरीज के साथ लाइव स्पोर्ट्स भी देखने को मिलता है। इंडिया वर्सेज न्यूज़ीलैण्ड सीरीज के लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स प्राइम वीडियो के पास है। इसलिए आपको सभी इंडिया वर्सेज न्यूज़ीलैण्ड के लाइव मैच इसी पर देखने को मिलेगा। इस अप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
फ्री में लाइव मैच देखने वाले ऍप्स
जियो सिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जिओ टीवी, सोनी लीव आदि ऍप्लिक्शंस फ्री में लाइव देखने के लिए सबसे बेस्ट है। ज्यादातर लाइव मैच आपको जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ही देखने को मिलेगा। जियो सिनेमा पर आईपीएल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप एशिया कप और वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप लाइव देख सकते है। इसके अलावा सोनी लीव पर इंडिया और अन्य देशों के कई क्रिकेट सीरीज देख सकते है। जिओ टीवी पर भी स्पोर्ट्स चैनल सेलेक्ट करके फ्री में लाइव मैच देख सकते है। निचे बताये गए ऍप्स में भी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।
Tata Sky App (टाटा स्काई अप्प)
दोस्तों अगर आपके घर मे Tata sky का Setup Box है तो आप Tata Sky App को Google Play Store से डाउनलोड करके टी20 वर्ल्ड कप , इंडिया वर्सेस श्रीलंका के सभी लाइव मैच अपने मोबाइल पर देख सकते है। Tata Sky App को Use करने के लिए आपको क्या करना है जो मोबाइल नंबर आपने Setup Box लेते समय Register किया है उस मोबाइल नंबर से आपको Tata Sky App मे Login करना होगा। उसके बाद Star Sports टीवी चैनल पर जाकर आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।
ThopTv (थोप टीवी)
दोस्तों फ्री में लाइव मैच कैसे देखें इसके लिए ThopTv इंटरनेट पर उपलब्ध फ्री आईपीएल मैच देखने वाला एप्स है। जिसमें आपको बहुत सारे टीवी चैनल, मूवी, लाइव स्पोर्ट्स बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी। ThopTv भारत द्वारा निर्मित एप है यानी Made in India है। हालांकि इस ऍप को बैन कर दिया गया है फिर भी लोग इसका दूसरा वर्शन गूगल से डाउनलोड करके यूज़ करते है। लेकिन यह ऍप लीगल नहीं है। इसमे भी आपको वर्ल्ड कप, आईपीएल, इंडिया वर्सेज पाकिस्तान लाइव देखने को मिल जाएगा। इसको भी आप गूगल मे सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।
OreoTv (ओरियो टीवी)
दोस्तों OreoTv भी एक Made in India एप्लिकेशन है। यह ऍप लाइव मैच देखने के लिए बहुत ही लोकप्रिय है। Oreo Tv पर आप ना सिर्फ लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो बल्कि यहां आपको 1000+ से भी ज्यादा HD चैनलों के Live प्रोग्राम को भी अपने मोबाइल पर बिल्कुल फ्री में देख सकते है। दोस्तों यू तो अभी Oreo Tv मे Entertainment के बहुत सारे प्रोग्राम है लेकिन अभी के समय मे Oreo tv का उपयोग सबसे अधिक लोग वर्ल्ड कप लाइव मैच, IPL LIVE मैच देखने के लिए कर रहे है।
BlueStar (ब्लूस्टार)
दोस्तों यह एक Hotstar का अल्टरनेटिव एप है। इसमे भी आपको HotStar की तरह सभी टीवी चैनल , टीवी शो, मूवी, स्पोर्ट्स और बहुत सारे मनोरंजन के प्रोग्राम देखने को मिल जाएंगे। इस एप की खास बात यह है कि इसमे आपको Subscription के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है मात्र ₹49 मे आपको 1 साल के लिए Membership मिल जाएगा जिसमें आप आईपीएल या कोई भी क्रिकेट मैच को लाइव भी देख सकते है। इसके अलावा इसमें Amazon Prime Video, Netflix Video, Live Channels भी देख सकते है उसके लिए आपको इसका Gold Plan लेना होगा जो मात्र ₹139 का है।
लाइव क्रिकेट मैच फ्री कैसे देखें
जिओ सिनेमा और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ये दो ऐसी एप्लीकेशन है जिसपर आप लाइव क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते है। दोस्तों लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बहुत से ऍप्लिक्शन है जिसमे आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है। जब भी कोई क्रिकेट सीरीज होती है तो अलग अलग स्ट्रीमिंग कम्पनिया उस सीरीज के मैच लाइव स्ट्रीमिंग करने का राइट लेती है और अपने ऍप या वेबसाइट पर स्ट्रीम करती है। निचे कुछ अप्प है जिसमे फ्री लाइव मैच देखा जा सकता है।
Twitch App (ट्विच ऍप)
दोस्तों Twitch App एक गेमिंग लाइव स्ट्रीमिंग ऍप है। इस अप्प पर बहुत से ऐसे चैनल है जो फ्री में टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के मैच को लाइव स्ट्रीम करते है। तो अगर आप भी फ्री में लाइव मैच देखने का विकल्प ख़ोज रहे है तो आप इसका यूज़ कर सकते है। इस एप को आप Google Play Store से आसानी से डाउनलोड करके लाइव मैच देख सकते है।
Cricket Tv App (लाइव टीवी ऍप)
दोस्तों मोबाइल पर वर्ल्ड कप, Tata IPL 2023 या कोई भी क्रिकेट मैच को लाइव देखने के लिए यह भी काफी अच्छी एप्लिकेशन है। इसमे आपको हर तरह के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट फ्री मे देख सकते है। इसको डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Google Play Store से All India Radio App को अपने फोन मे install करना होगा। इस एप मे आपको Cricket Tv App डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड और install करके लाइव क्रिकेट का मजा ले सकते है।
Fire Video Plus (फायर वीडियो)
दोस्तों Fire Video Plus एक नयी मनोरंजन एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन मे आप फ्री मे वर्ल्ड कप, IPL के सभी मैच को लाइव देख सकते है। साथ ही इसमे हर New Movies, Web Series, TV Show , News , Music और भी बहुत सी Entertainment की Video और Program फ्री मे देख सकते है। इस एप को डाउनलोड करने के लिए आप Google पर Fire Video Plus Apk टाइप करके सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।
Live Cricket Tv (लाइव क्रिकेट टीवी)
दोस्तों अगर आप वर्ल्ड कप, आईपीएल 2023 लाइव मैच कैसे देखें खोज रहे है और बिना किसी Buffering के अपने मोबाइल पर फ्री मे लाइव देखना चाहते है, तो आपको Live Cricket Tv App जरूर डाउनलोड करना चाहिए इस एप मे आपको वर्ल्ड कप 2023 और आईपीएल के सभी मैच फ्री मे लाइव देखने को मिल सकता है। Google Play Store पर Live Cricket Tv टाइप करके सर्च करेंगे तो आपको यह एपलिकेशन देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने फोन मे Install कर सकते है।
GTV Live (जीटीवी लाइव)
दोस्तों GTV Live बंग्लादेश का एक पापुलर Sports Channel है। अगर आप फ्री में लाइव मैच कैसे देखें खोज रहे है तो इस GTV live Android Application से अपने मोबाइल पर टी२० वर्ल्ड कप 2023 या कोई भी क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते है। इसके अलावा इसमें आप हर तरह के क्रिकेट मैच जैसे कि आईपीएल, T20 Series सीरीज और अन्य क्रिकेट सीरीज को लाइव देख सकते है। इसे आप Google Play Store से GTV Live Sports सर्च करके डाऊनलोड कर सकते है।
Live Net Tv (लाइव नेट टीवी)
दोस्तों इस app की मदद से भी आप लाइव क्रिकेट मैच अपने मोबाइल पर देख सकते है। इसे भी इस्तेमाल करना बहुत आसान है। simply आपको सबसे पहले इसे google play store से install करना है और उसके बाद आपको कई categories देखने को मिलेगी आपको अगर लाइव क्रिकेट मैच देखना है तो स्पोर्ट्स पर जाए और अपने चैनल को खोजे जिस पर लाइव क्रिकेट मैच चल रहा है और उसे क्लिक करे आपका लाइव मैच चलने लगेगा।
फ्री में लाइव मैच देखने के लिए कुछ अन्य मोबाइल ऐप्स के नाम
- Live Cricket TV HD
- YuppTV
- SuperSport
- Willow TV
- ESPN
- PTV Sports Live
- Tata Sky Mobile
- Sony LIV
- GTV Live Sports
- Fancode
FAQs
फ्री लाइव मैच कैसे देखें?
Jio Cinema, Disney Plus Hotstar, Jio TV, Sony Liv और DD Sports पर लाइव मैच फ्री देख सकते है।
लाइव क्रिकेट देखने के लिए कौन सा ऐप है?
लाइव मैच देखने के लिए Jio Cinema, Disney Plus Hotstar, Sony Liv, Jio TV, YuppTV, Fancode आदि ऐप्स हैं।
मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें?
Jio Cinema, Hotstar एप में मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप फ्री में कैसे देखें?
डिज्नी प्ल्स हाटस्टार एप पर फ्री में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग होगा।
आज का मैच कैसे देखे मोबाइल पर?
Jio Cinema App और Disney Plus Hotstar App लाइव मैच देखने के लिए फ्री और सबसे अच्छे ऐप है। इन ऐप पर आप आज का मैच लाइव मैच देख सकते है।
लाइव क्रिकेट किस ऐप पर देखें?
जिओ सिनेमा और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऍप फ्री लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला ऐप्प है, इस ऐप्प पर आप फ्री लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।
फ्री में क्रिकेट मैच कैसे देखें?
जिओ सिनेमा, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऍप को डाउनलोड करके आप सभी क्रिकेट मैच फ्री में देख सकते है।
मैं आज का मैच कहां फ्री में देख सकता हूं?
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार और जिओ सिनेमा फ्री में आज का मैच देखने वाले ऍप्स है।
फ्री लाइव क्रिकेट ऐप कौन सा है?
जिओ सिनेमा और डिस्नी प्लस हॉटस्टार भारत में फ्री लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले ऍप है, जिनपर आप बिलकुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।
आज का एशिया कप मैच कैसे देखें?
डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आप आज के एशिया कप मैच को फ्री में लाइव देख सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल आज का लाइव मैच कैसे देखें फ्री में जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें क्रिकेट मैच लाइव कैसे देखे। अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी क्रिकेट Live Cricket Match Kaise Dekhe 2023 के बारे मे जानना चाहता है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।
Disclaimer: Piracy गैरकानूनी है और TechnoGold.in सभी Piracy का विरोध करती है यह सामग्री सिर्फ जानकारी हेतु के लिए है और बताईं गई सभी जानकारी पहले से इंटरनेट पर उपलब्ध है हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार के Piracy तथा illegal गतिविधियों को प्रोत्साहित करना या इन्हें बढावा देना बिल्कुल नहीं है।
Thanks for sharing this valuable information. I really glad, to read your post. Your post is informative.
Nice
Live Cricket match aaj ka
India vs Pakistan