IPL Orange Cap क्या है, यह किसे और क्यों मिलता है | आईपीएल ऑरेंज कैप 2022

IPL Orange Cap kya hai

IPL Orange Cap क्या है, यह किसे और क्यों मिलता है:- हैलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर अगर आप इस पोस्ट पर आऐं है तो आप जरूर आईपीएल मैच देखते होंगे और उसमे कभी न कभी आप Orange Cap का नाम सुने होंगे और आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह Orange Cap क्या होता है और यह किसे और क्यों दिया जाता है, तो आज इस पोस्ट मे हम इसी के बारे मे बात करनेवाले है कि यह IPL Orange Cap Kya Hai और यह किसलिए और क्यों दिया जाता है।

दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि आईपीएल लिग दुनिया का सबसे बडा क्रिकेट लिग माना जाता है और इसके दुनियाभर मे करोड़ों फैन्स है आईपीएल सबसे लोकप्रिय और पापुलर क्रिकेट लिग है इस आईपीएल लिग की शूरुआत सन 2008 मे हुई थी तब से अब तक यह क्रिकेट लिग हर साल आयोजित हो रहा है। अब आईपीएल इतना बडा क्रिकेट लिग है तो इसमे खिलाड़ियों के सम्मान और उनके खेल के प्रर्दशन के रूप में अलग अलग पुरस्कार और ट्राफी भी दिएँ जाते है इसी श्रेणी में आईपीएल मे किसी एक खिलाड़ी को सम्मान और उसके खेल प्रर्दशन के रूप IPL Orange Cap दिया जाता है तो चलिए जानते है कि आँरेंज कैप क्या है।

IPL Orange Cap क्या है?

ऑरेन्ज कैप (Orange Cap) इंडियन प्रीमियर लीग टी२० में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाने वाला क्रिकेट पुरस्कार है। IPL Orange Cap एक ऐसी टोपी है जो आईपीएल संस्करण मे उस बल्लेबाज को पहनने के लिए दिया जाता है जो उस आईपीएल संस्करण मे खेले गए सभी मैचो मे सर्वाधिक रन बनाता है, ऑरेंज कैप देने की शुरुआत IPL के पहले संस्करण के शुरू होनेके एक हफ्ते बाद यानी 25 अप्रैल 2008 को हुई थी ऑरेंज कैप को IPL को और रोमांचक बनाने और बल्लेबाजों के बीच ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाने के कम्पटीशन को और बढ़ाने केलिए किया गया था।

ऑरेंज कैप देने के शुरुआत होने के बाद पहली बार इस टोपी को पहनने वाले खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकलम बने थे। बता दें की IPL के पहले संस्करण के पहले ही बैच में मैकुलम ने ताबड़तोड़ बैटिंग की थी और बॉलरों की धज्जी उड़ाते हुए 158 रन ठोक दिए थे, इस समय मैकुलम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे और यह मैच RCB के खिलाफ खेला जा रहा था। इस मैच में KKR ने मैकुलम के 158 रन के बल पर 3 विकेट के नुकसान पर  222 रन ठोक दिए थे जिसके जवाब में RCB 82 रन पर ऑल आउट हो गयी थी।

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

IPL Orange Cap किसे दिया जाता है?

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह IPL Orange Cap आईपीएल संस्करण मे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है जो उस आईपीएल संस्करण सबसे अधिक रन बनाता है हालांकि समय समय पर इसके दावेदार खिलाड़ीयो मे बदलाव भी होता रहता है क्यों कि जो खिलाड़ी आईपीएल के उस सीजन मे सर्वाधिक रन बनाता यह Orange Cap उसके पास चला जाता है। इस साल आईपीएल 2022 मे अभी इस Orange Cap पर जाँस बटलर का कब्जा जमा है इस साल TATA IPL 2022 मे अभी तक सर्वाधिक रन जाँस बटलर ने बनाए है, जास बटलर ने 17 मैचों मे अभी तक 863 रन बनाए है।

IPL Orange Cap मे क्या मिलता है?

आईपीएल सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लिग होने के कारण इसमें खिलाड़ियों को बहुत से इनाम भी मिलते है जो खिलाड़ी उस आईपीएल सीजन मे सर्वाधिक रन बनाता है उसे IPL Orange Cap और जो खिलाड़ी सबसे सर्वाधिक विकेट लेता है उसे Purple Cap का इनाम दिया जाता है. जो खिलाड़ी सर्वाधिक रन बनाकर Orange Cap पर कब्ज़ा जमा लेता है उसे खेल के दौरान एक Orange रंग का टोपी दिया जाता है और साथ ही साथ BCCI के द्वारा 10 लाख रूपये और Orange Cap ट्रॉफी दिया जाता है।

IPL Orange Cap list 2022

आईपीएल ऑरेंज कैप लिस्ट

आईपीएल 2008- आईपीएल के पहले सीजन यानी आईपीएल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 616 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी।

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

आईपीएल 2009- आईपीएल के दूसरे सीजन में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप जीती। आईपीएल 2009 में मैथ्यू हेडन ने 52 की औसत से 572 रन बनाकर अपने नाम किया।

आईपीएल 2010- आईपीएल 2010 के Orange Cap का खिताब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम रहा था।  उन्होंने आईपीएल 2010 में 47.53 की औसत से 618 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी।

आईपीएल 2011- आईपीएल 2011 के Orange Cap के विजेता क्रिस गेल थे, क्रिस गेल ने आईपीएल 2011 में 67.55 की औसत और 183.13 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।

आईपीएल 2012- आईपीएल 2012 में भी क्रिस गेल ऑरेंज कैप विजेता रहे थे। गेल के बल्ले ने आईपीएल 2012 में 61.08 की औसत से 733 रन बनाए थे।

आईपीएल 2013- आईपीएल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी ने ऑरेंज कैप जीती। इस सीजन में उन्होंने 52.35 की औसत से 733 रन बनाए।

आईपीएल 2014- आईपीएल 2014 में रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। उन्होंने सीजन में 660 रन बनाए।

आईपीएल 2015- आईपीएल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए डेविड वार्नर ने 156.54 की मजबूत स्ट्राइक रेट और 43.23 की औसत से 562 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।

आईपीएल 2016- विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 973 रन बनाए थे। अब तक कोई भी बल्लेबाज एक सीजन में इतने रन नहीं बना पाया है। इस सीजन में विराट ने 81 रन की औसत से 152 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

आईपीएल 2017- आईपीएल 2017 का Orange Cap डेविड वार्नर के नाम रहा, डेविड वार्नर ने आईपीएल 2017 में 641 रन बनाकर दूसरी बार ऑरेंज कैप पर कब्जा किया।

आईपीएल 2018- न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 735 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी।

आईपीएल 2019- डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2019 में 692 रन बनाकर तीसरी बार ऑरेंज कैप जीती। अब तक सिर्फ वे ही तीन बार ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे हैं।

आईपीएल 2020- आईपीएल 2020 में आरेंज कैप के विजेता केएल राहुल थे, केएल राहुल ने 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी।

आईपीएल 2021- आईपीएल का पिछला सीजन यानी आईपीएल 2021 चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ के नाम था। उन्होंने आईपीएल 2021 में 45.35 की औसत से 635 रन बनाए।

आईपीएल 2022- आईपीएल सीजन 2022 का ऑरेंज कैप राजस्थान रायल के सलामी बल्लेबाज जाँस बटलर ने जीता है , बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाये है। 

आईपीएल २०२२ ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज

बल्लेबाज टीम मैच रन
जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स 17 863
के एल राहुल  लखनऊ सुपर जाइंट्स 15 616
क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपर जाइंट्स 15 508
हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस 17 487
शुबमन गिल  गुजरात टाइटंस 17 483

                    

IPL Orange Cap के बारे मे अक्सर पुछे जाने वाले सवाल!

प्रश्न: ऑरेंज कैप क्या है?

उत्तर: ऑरेन्ज कैप (Orange Cap) इंडियन प्रीमियर लीग टी२० में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाने वाला क्रिकेट पुरस्कार है।

प्रश्न: आईपीएल में ऑरेंज कैप क्यों दी जाती है?

उत्तर: आईपीएल मे ऑरेंज कैप हर लीग के अंत में उस बल्लेबाज को दी जाती जिसने सबसे ज्यादा रन बनाए होते हैं।

प्रश्न: ऑरेंज कैप मे क्या मिलता है?

उत्तर: ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी को BCCI ( भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) की तरह से 10 लाख का इनाम और ट्राफी दी जाती है।

प्रश्न: आईपीएल मे पहला आरेंज कैप किसे मिला था?

उत्तर: आईपीएल का पहला आरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को मिला था।

प्रश्न: ऑरेंज कैप 2022 किसने जीता?

उत्तर: आईपीएल 2022 जॉस बटलर ने जीता है। 

आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप किसे मिला

आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप प्रदान की जाती है। इस साल आईपीएल 2022 के अंत में सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार मिलेगा। आईपीएल 2022 के आरेंज कैप  राजस्थान रॉयल के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने जीता है। वही दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल थे।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस पोस्ट मे हमने जाना कि IPL Orange Cap क्या है और यह किस खिलाड़ी को दिया जाता हैं, तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आप IPL Orange Cap के बारे मे जान गए होंगे अगर आपका कोई सवाल हमसे छुट गया हो तो आप हमे कमेंट करके जरूर बताए हम आपको रिप्लाई जरूर करेंगे और इस पोस्ट को अप दोस्तों के साथ भी शेयर करे जो आईपीएल मैच देखते है और क्रिकेट के फैन है ताकि उन्हें भी IPL Orange Cap के बारे मे जानकारी प्राप्त हो सके इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

My11Circle App Download
Join Telegram Free Live Match Join

Leave a Comment