(Realme) Free Fire Expansion Pack Auto Delete Problem in Realme – 100% Problem Solve

Free Fire Expansion Pack Auto Delete Problem in Realme

Free Fire Expansion Pack Auto Delete Problem in Realme: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Free Fire Expansion Pack Auto Delete Problem in Realme को ठीक करने के बारे मे, तो अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलते हैं और उसमें Extension Pack यानी फ्री फायर Gun Skin, Bundle Skin, Pet, Emotes और Vehicle Skin के लिए Skin Pack Data डाउनलोड करते हैं और आपके मोबाइल फोन से वह Auto Delete हो जाता है, तो इस आर्टिकल में उसे ठीक करने के बारे में जानकारी दी गई है। 

Free Fire Expansion Pack क्या है?

दोस्तों हम जब भी फ्री फायर मोबाइल गेम खेलने के लिए उसे इंस्टॉल करते हैं तो वह कम Data में ही हमारे फोन में इंस्टॉल होता है, जिसकी साइज कम होती है इसलिए फ्री फायर मोबाइल गेम में बाकी समानो के Skin दिखाई नहीं देते हैं। फ्री फायर गेम में Download Center से डाउनलोड किए जाने वाले File Source को Free Fire Expansion Pack कहते हैं। 

Free Fire Expansion Pack Auto Delete क्यों होता है?

दोस्तों जब भी हम कोई स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो वह एक कम्प्यूटर की तरह काम करता है, यानी स्मार्टफोन में कुछ ऐसी Security Settings होती है जो Unnecessary Files को डिलीट कर देती है। Free Fire Extension Pack भी इन स्मार्टफोन्स के लिए एक Unnecessary File दिखता है इसलिए स्मार्टफोन इसे Auto Delete कर देते हैं। तो चलिए जानते है इसे ठीक कैसे करते हैं।

Realme फ़ोन में Free Fire Expansion Pack Auto Delete ठीक कैसे करें?

यदि आपके पास Realme का स्मार्टफोन है और आप उसमें फ्री फायर गेम खेलते हैं और आपका Free Fire Expansion Pack रोजाना Auto Delete हो जा रहा है तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके इसे ठीक कर सकते हैं।

स्टेप #1: सबसे पहले अपने फोन को अपडेट रखें।

स्टेप #2: अब Phone Manager App को खोले।

स्टेप #3: अब उपर दायी तरफ दिख रहे Three Dot पर क्लिक करें।

स्टेप #4: अब Settings के आप्शन पर टैप करें।

स्टेप #5: अब Auto Storage Cleanup पर टैप करें।

स्टेप #6: इसके बाद इसे Never पर सेट करें।

Free Fire Expansion Pack Auto Delete Realme Mobile

बधाई हो अब आपकी समस्या दूर हो गई है। अब आप फ्री फायर गेम में Download Center से Free Fire Expansion Pack डाउनलोड करें। अब आपके Realme Phone से यह Auto Delete नही होगा। 

Free Fire Expansion Pack Delete Problem Realme

फ्री फायर या फ्री फायर मैक्स के खिलाड़ियों को अक्सर Free Fire Expansion Pack Delete Problem का सामना करना पड़ता है। Realme के स्मार्टफोन में यह Unnecessary File Auto Delete Setting के कारण होता है। इसको ठीक करने के लिए Realme के Phone Manager App को खोले और ऊपरी Three Dot पर क्लिक करें। इसमें बाद सेटिंग खोलें और Auto Storage Cleanup को Never पर सेट करें।

FAQs

मेरा फ्री फायर में Expansion Pack रोज डिजिट क्यों हो जाता है?

यह आपके फोन के Security Setting में Auto Storage Cleanup के कारण रोज डिजिट हो जाता है।

Realme Free Fire Collection Pack Auto Delete Problem?

Realme Phone में इसे ठीक करने के लिए Phone Manager में जाएं और Setting पर क्लिक करके Auto Storage Cleanup को Never पर सेट करें।

मैं फ्री फायर एक्सपेंशन पैक को स्थायी रूप से कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

Free Fire Expansion Pack स्थायी रूप से डाउनलोड करने के लिए Free Fire App खोलें और Download Centre पर जाएं।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको Free Fire Expansion Pack Auto Delete Problem Realme Phone को ठीक करने के बारे में बताया, उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आपकी समस्या ठीक हो जाएगी। अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर भी करे धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment