फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स | Football Match Dekhne Wale Apps

फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स

फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। आज इस आर्टिकल में हम आपको फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी देने वाले है कि वह कौन कौन से ऐप्स है जिनमें आप FIFA World Cup और अन्य फुटबॉल मैच को लाइव देख सकते है। तो अगर आप भी फुटबॉल मैच देखने के शौकीन और FIFA World Cup 2022 को अपने मोबाइल पर लाइव देखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। तो चलिए फुटबॉल मैच देखने वाले ऐप्स के बारे में जानते है।

FIFA World Cup Kaise Dekhe (Free)

फीफा विश्व कप, कतर (2022) दुनिया का मेगा खेल रविवार, 20 नवंबर को शुरू होगा। 32 टीमें एक प्रतिष्ठित खिताब के लिए भाग ले रही हैं और उन्हें आठ समूहों में रखा गया है। क़तर मध्य पूर्व क्षेत्र का पहला देश है जिसने फ़ुटबॉल के शोपीस की मेजबानी की है। टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा जिसमें दोहा के आठ शानदार स्टेडियमों में 64 मैच खेले जाएंगे। ग्रुप चरण 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेला जाएगा। नॉकआउट चरण 3-18 दिसंबर तक चलेगा।

फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स

दोस्तों फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है। इसके दुनिया भर में करोड़ों फैन्स है। जब भी FIFA World Cup होता है तो दुनिया भर के लाखों लोग इसे देखते के लिए स्टेडियम में जाते हैं। हालांकि फुटबॉल भारत में उतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन अन्य पश्चिमी देशों में यह बहुत लोकप्रिय है। तो अगर आप भी फुटबॉल मैच लाइव देखने वाले ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हमने आपके फुटबॉल मैच देखने वाले ऐप्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।

#1: Jio Cinema (जियो सिनेमा) 

Jio Cinema App

Jio Cinema फुटबॉल मैच देखने वाला ऐप है इस एप में आपको FIFA World Cup 2022 के सभी मैच बिल्कुल फ्री में देखने को मिलेगा। इसमें अलावा आप इसमें अन्य स्पोर्ट्स को लाइव देख सकते है। Jio Cinema को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। Jio Cinema पर FIFA World Cup 2022 लाइव देखने के निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

Step:1 – सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Jio Cinema इंस्टॉल करें।

Step:2- अब Jio Cinema ऐप को ओपन करें और मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए जो कि बिलकुल फ्री है।

Step:3- अब Sports आप्शन पर क्लिक करें और FIFA World Cup पर टैप करें।

Step: 4- अब आपको बिलकुल फ्री में FIFA World Cup Live देखने को मिल जाएगा।

#2: Voot Select (वूट सेलेक्ट)

Voot App

Voot रिलायंस Viacom18 ग्रुप का मोबाइल ऐप है, इसमें भी आपको FIFA World Cup 2022 के सभी मैच लाइव देखने को मिलेगा। हालांकि यह आपके लिए मुफ्त नहीं हो सकता है क्योंकि कि यह एक Paid ऐप है इसमें फुटबॉल मैच देखने के अलावा और भी बहुत से स्पोर्ट्स, टीवी शो, मूवी और वेब सीरीज भी देखने को मिलता है। इसे भी आप Google Play Store से इंस्टॉल कर सकते हैं। Voot App पर लाइव फुटबॉल मैच देखने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले इसे अपने फोन में इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: अब इस एप में मोबाइल नंबर डालकर Sign Up करें।

स्टेप 3: अब चाहे तो आप इसे मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं लेकिन फुटबॉल मैच देखने के लिए कोई एक सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

स्टेप 4: अब आपको Sports सेक्शन पर टैप करना है, इसके बाद आप जो भी फुटबॉल मैच देखना चाहते उसे देख सकते है।

#3: Football Live TV App (फुटबॉल लाइव टीवी एप)

Football Live TV App

दोस्तों यह एप भी फुटबॉल मैच देखने के लिए ही है, इसके भी आपको FIFA World Cup 2022 के सभी मैच लाइव देखने को मिल सकता है। यह बिल्कुल फ्री है। इसे आप अपने Google Play Store से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें लाइव फुटबॉल मैच देखने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले इसे अपने फोन में इंस्टॉल करें।

स्टेप 2: अब इस एप को ओपन करे और Sports आप्शन कर जाए।

स्टेप 3: अब उस मैच को चुनें जिसे आप लाइव देखना चाहते हैं बस अब आप फुटबॉल मैच लाइव देख सकते है।

#4: Pikachu App (पिकाचू एप)

Pikachu App

दोस्तों Pikachu एक फ्री मिडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है जो सभी प्रकार के स्पोर्ट्स को मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग करता है। इसमें आपको फुटबॉल, क्रिकेट, हाकी, कब्बड्डी और अन्य लाइव स्पोर्ट्स बिल्कुल फ्री में देखने को मिल सकता है। इसे आप गूगल में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि कि यह Play Store पर उपलब्ध नहीं है। Pikachu App में फुटबॉल मैच देखने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले गूगल से Pikachu App Download करें।

स्टेप 2: अब इसे ओपन करें और Sports आप्शन पर टैप करें।

स्टेप 3: अब उपर में आपको Football Match का बैनर दिखेगा उसपर टैप करें।

स्टेप 4: अब फुटबॉल मैच लाइव देखने को मिल जाएगा।

FIFA Football World Cup टीवी पर कैसे देखे?

FIFA Football World Cup टीवी पर कैसे देखे

दोस्तों अगर आप फीफा फुटबॉल विश्व कप को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि तो एशिया में रिलायंस की Viacom18 ही इस फुटबॉल वर्ल्ड कप का राइट्स ख़रीदा है और इस लिए इनके ही चैनल पर आपको लाइव फुटबॉल मैच देखने को मिलेगा। फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022 का टीवी पर Sports 18 और Sports 18 HD पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़े आपके सवाल- FAQs

मोबाइल पर फुटबॉल वर्ल्ड कप लाइव कैसे देखें?

Jio Cinema और Voot App पर आप फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 को लाइव देख सकते है।

फुटबॉल मैच देखने वाले ऐप्स कौन है?

फुटबॉल मैच देखने के लिए Jio Cinema और Voot App है, जो FIFA World Cup 2022 का लाइव स्ट्रीमिंग करेंगे।

फुटबॉल मैच फ्री में कैसे देखें?

Jio Cinema पर आप फुटबॉल मैच बिल्कुल फ्री लाइव देख सकते है।

FIFA World Cup 2022 किस देश में हों रहा है?

FIFA World Cup 2022 कतर देश में हो रहा है।

क्या Disney Plus Hotstar पर फुटबॉल मैच देखने को मिलेगा?

नहीं, Disney Plus Hotstar पर फुटबॉल वर्ल्ड कप देखने को नहीं मिलेगा। Jio Cinema के पास इसका Rights है।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको फुटबॉल मैच देखने वाले ऐप्स के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए सहायक रहा होगा और आप Football Match Dekhne Wale Apps के बारे मे जान गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर भी करे। यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment