डीडी स्पोर्ट्स मोबाइल पर कैसे देखें? | DD Sports Par Match Kaise Dekhe (मोबाइल पर)

dd-sports-mobile-par-kaise-dekhe

नमस्कार दोस्तों, अगर आप क्रिकेट मैच देखने के शौकीन है और जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तो आप उसे टीवी की बजाय मोबाइल पर देखना ज्यादा पसंद करते हैं और DD Sports चैनल मोबाइल पर कैसे देखें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गई है जिसमें आप अपने मोबाइल पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आ रहे सभी मैचों को देख सकते है। क्यों कि हमारे पास अब अच्छे स्मार्टफोन और इंटरनेट सुविधा है जो मोबाइल पर ही काफी अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है। तो चलिए जानते है कि मोबाइल पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल कैसे देखें।

डीडी स्पोर्ट्स मोबाइल पर कैसे देखें?

डीडी स्पोर्ट्स एक भारतीय स्पोर्ट्स टीवी चैनल है, जिसे सरकारी एजेंसी प्रसार भारती द्वारा संचालित किया जाता है। इस टीवी चैनल को मुख्य रूप से टीवी के लिए उपलब्ध कराया गया है, लेकिन आजकल इंटरनेट के इस युग में बहुत सी ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आपको डीडी स्पोर्ट्स चैनल मोबाइल पर भी देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें आप क्रिकेट, फुटबॉल, कब्बड्डी और अन्य स्पोर्ट्स का लाइव प्रसारण देख सकते है। डीडी स्पोर्ट्स चैनल मोबाइल पर देखने के लिए सबसे पहले DD Sports App डाउनलोड करना होगा तो चलिए जानते है कि इसे मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें।

डीडी स्पोर्ट्स एप डाउनलोड कैसे करें?

डीडी स्पोर्ट्स एप पर आपको सभी स्पोर्ट्स के लाइव प्रसारण देखने को मिलते हैं। DD Sports App Download करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप इसे मोबाइल पर डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • अब सर्च बॉक्स में DD Live TV HD टाइप करके सर्च करें।
  • इसके बाद आपको DD Live TV Sports, News App देखने को मिलेगा।
  • अब इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद इसे ओपन करें।

(फ्री में क्रिकेट मैच देखने वाले ऍप्स 2023)

 DD Live TV App में डीडी स्पोर्ट्स चैनल कैसे देखें?

सबसे पहले अपने फोन में DD Live TV को डाउनलोड और इंस्टाल कर लेना है। इसके बाद आपको Live TV वाले सेक्शन में जाना है वहां पर आपको दुरदर्शन के सभी टीवी चैनलों की सूची मिल जाएगा जिसमें आपको DD  Sports Channel भी देखने को मिल सकता है, यदि किसी कारणवश आपको वहां पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल देखने को नहीं मिल रहा है तो आप नीचे बताए गए तरीकों के द्वारा भी मोबाइल पर डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल को देख सकते है।

Jio TV App पर देखें फ्री में DD Sports चैनल

अगर आप Jio कम्पनी के उपभोक्ता हैं और Jio का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आपको Jio TV App पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल मुफ्त में देखने को मिल जाएगा। इसके लिए केवल आपको Play Store से Jio TV App इंस्टॉल करना है और Jio Number से Login करना है। इसके बाद आपको TV Guide के विकल्प पर क्लिक करना है और Category के विकल्प पर क्लिक करके Sports Category का चयन करना है। अब आपको Sports Channels की सूची में DD Sports भी देखने को मिल जाएगा।

Airtel Xstream App पर देखें फ्री में DD Sports चैनल

यदि आप Airtel के ग्राहक हैं और Airtel Company का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो Airtel Xstream App पर मुफ्त में DD Sports Channel को देख सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Airtel Xstream App को इंस्टॉल करना है उसके बाद Airtel Number से Airtel Xstream App में Login करना होगा। अब Airtel Xstream App पर Live TV के विकल्प पर जाना है और Sports Category का चयन करना होगा। अब Sports Channels की सूची में DD Sports Channel भी देखने को मिल जाएगा।

डीडी स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट टीवी ऐप 2023

dd sports live cricket tv app

डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सभी लाइव क्रिकेट मैचों को मुफ्त में देखा जा सकता है। डीडी स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट टीवी ऐप पर लाइव क्रिकेट का प्रसारण किया जाता है। DD Sports Live Cricket App को इंस्टॉल करके सभी क्रिकेट मैच को इस एप पर देख सकते है। इस पर को डाउनलोड और इंस्टाल करने के लिए Google Play Store में DD Live TV HD टाइप करके सर्च करें और इस ऐप को इंस्टॉल करें।

FAQ

मोबाइल पर डीडी स्पोर्ट कैसे देखें?

Jio TV App और Airtel Xstream App मे आप मोबाइल पर मुफ्त डीडी स्पोर्ट्स चैनल को देख सकते है।

क्या हम डीडी स्पोर्ट्स ऑनलाइन देख सकते हैं?

ज़ी हां, Free Dish TV App, Jio TV और Airtel Xstream App पर आप बिल्कुल फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैनल आनलाइन देख सकते है।

क्या डीडी स्पोर्ट्स चैनल फ्री है?

ज़ी, डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल सभी के लिए फ्री है, इस चैनल के प्रोग्राम देखने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होता है।

अंतिम शब्द

दोस्तों इस लेख में हमने आपको DD Sports Par Live Match Kaise Dekhe और डीडी स्पोर्ट्स मोबाइल पर कैसे देखें इसके बारे में जानकारी दिया है। आशा करते हैं कि आपको अब मोबाइल पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल देखने के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर फिर भी डीडी स्पोर्ट्स चैनल मोबाइल पर देखने से सम्बंधित कोई भी समस्या आ रही है तो आप हमारे Telegram और WhatsApp Group को ज्वाइन करें और सबाल‌ को कमेंट करके बताएं धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment