Ajjubhai Monthly Income कितनी है? (2025) | अज्जू भाई फ्री फायर की कमाई कितनी है

Ajjubhai Monthly Income kitna hai

Ajjubhai Monthly Income 2025: नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर। आज हम बात करने वाले हैं इंडिया के सबसे बड़े गेमिंग यूट्यूबर Ajjubhai की Monthly Income यानी उनके यूट्यूब चैनल Total Gaming से होने वाली कमाई के बारे में। दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Ajjubhai का नाम आज हर गेमिंग लवर की जुबान पर है। Free Fire खेलने वाले शायद ही कोई ऐसा हो जिसने Total Gaming का नाम न सुना हो।

आपको बता दें कि Ajjubhai का यूट्यूब चैनल आज इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल बन चुका है, जिसके 45 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अब तक इन पर 552 से भी अधिक वीडियो अपलोड हो चुके हैं और इनके चैनल को 4 बिलियन (400 करोड़) से ज्यादा Views मिल चुके हैं। इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Ajjubhai की हर महीने की कमाई कितनी शानदार होगी। तो चलिए, अब हम जानते हैं Ajjubhai Monthly Income के बारे में, लेकिन उससे पहले नजर डालते हैं उनकी Free Fire ID और Biography पर।

Table of Contents

टेक्नोगोल्ड का चैनल JOIN करें

Ajju Bhai कौन है?

दोस्तों, यह सवाल उन लोगों के लिए है जो गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े नहीं हैं या फिर यूट्यूब पर गेमिंग से रिलेटेड वीडियो नहीं देखते। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अज्जू भाई एक मशहूर Free Fire Player और Streamer हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अब तक अपना चेहरा पब्लिक में नहीं दिखाया है और इसके बावजूद उन्होंने गेमिंग वर्ल्ड में बहुत बड़ा नाम कमा लिया है। उनका यूट्यूब चैनल Total Gaming आज इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग चैनल बन चुका है।

Ajjubhai के वीडियो खासकर फ्री फायर गेम पर आधारित होते हैं और उनके चाहने वालों के बीच उनका एक मशहूर डायलॉग “चिमकांडी” काफी लोकप्रिय है, जिसे हर Free Fire खिलाड़ी बड़े मजे से इस्तेमाल करता है।

टेक्नोगोल्ड का Telegram JOIN करें

Ajjubhai का जन्म कहा हुआ?

दोस्तों, Ajjubhai का जन्म सन 1997 मे अहमदाबाद के एक साधारण परिवार मे हुआ था। बचपन से ही Ajjubhai को गेम खेलने का बहुत ही शौक था इसलिए इन्होंने ज्यादा पढाई नही की और Gaming Field मे ही अपना Career बनाया। Ajjubhai ने सबसे पहले 10th तक की पढाई पुरी की फिर इसके बाद Software Engineering मे डिप्लोमा लेने का फैसला किया। पर वह डिप्लोमा करने तो गए पर डिप्लोमा पुरा नहीं किए और बीच में ही Drop कर दिया।

Ajju Bhai का Real Name क्या है?

दोस्तों, Ajjubhai के असली नाम को लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है क्योंकि ज्यादातर लोग इन्हें सिर्फ इसी नाम से जानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि Ajjubhai का Real Name अजय (Ajay) है। हालांकि, उनके यूट्यूब चैनल और गेमिंग कम्युनिटी में वे अपने गेमिंग नाम से ही मशहूर हैं। उनकी Free Fire ID पर भी असली नाम नहीं, बल्कि “ajjubhai94” लिखा हुआ है, जिसे लाखों लोग पहचानते और फॉलो करते हैं।

Ajju Bhai Free Fire ID क्या है?

दोस्तों, Ajjubhai की Free Fire ID है 451012596 और इनका in Game Name है ajjubhai94.

ajju bhai free fire Id kya hai

Ajjubhai का KD Rate कितना है?

दोस्तों, अगर हम Ajjubhai के KD Ratio की बात करें तो उनके आंकड़े काफी दमदार हैं। BR मोड में उन्होंने अब तक करीब 12,911 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 50,003 Kills किए हैं और उनका KD Rate 5.08 है। वहीं CS मोड में उन्होंने 2,073 मैच पूरे किए हैं और इसमें उनके 13,668 Kills दर्ज हैं, जिसके चलते उनका KD Rate 1.91 बनता है। हालांकि, फिलहाल Ajjubhai पहले की तरह ज्यादा Free Fire नहीं खेल रहे हैं, इसलिए आने वाले समय में इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।

Ajju Bhai के Headshot Rate और Win Rate

दोस्तों, Ajjubhai के Headshot Rate और Win Rate पर नज़र डालें तो ये भी काफी शानदार हैं। BR मोड में उन्होंने हजारों मैचों में बेहतरीन गेमप्ले दिखाया है और उनका Headshot Rate लगभग 30% के आसपास बना रहता है, जो उनके प्रिसिजन और शूटिंग स्किल्स को दर्शाता है। वहीं Win Rate की बात करें तो उन्होंने अपने खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई बार शानदार जीत हासिल की है। यही कारण है कि Free Fire की दुनिया में उनका नाम आज भी सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ियों में गिना जाता है।

Ajju Bhai Free Fire Stats 2025

Ajjubhai ने Battle Royale मे कुल 12911 मैच खेलें है जिसमें इन्होंने 3075 मैच जीते है और 36.52% Headshot Rate से 50,003 Kills किए है। इनका पर मैच Average Damage 1703 का है। Ajjubhai ने Total 18259 Headshots मारे है। Ajjubhai Free Fire ID Stats निम्न प्रकार है।

स्टैट्सडेटा
Top 34283
Top 3 Rate33.17%
K/D Ratio5.08
AVG Distance Travelled3.24 KM
Revives2428
Most Kill in Match32
AVG Damage Per Match1703
Road Kills126
Headshots18,259
Headshot Rate36.52%
Knockdowns44,658

Ajju Bhai ने Clash Squad मे कुल 2073 मैच खेले है जिसमे 1146 मैच जीते हैं और 13,668 Kills किए है। Ajjubhai का Clash Squad KD Ratio 1.91 है ajjubhai का Clash Squad Stats निम्न है।

Revives518
AVG Damage Per Match3343
Headshots8682
Headshot Rate63.52%
Knockdowns13553
Win Rate55.28%
MVP1065
Double Kill1838
Triple Kill908
Quadra Kill667

Disclaimer:- दोस्तों, ऊपर दिए गए सभी Free Fire Stats समय-समय पर बदल सकते हैं क्योंकि Ajjubhai लगातार गेम खेलते रहते हैं। इसलिए भविष्य में इन आंकड़ों में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Ajjubhai का पंसदीदा गन कौन है?

दोस्तों, ajjubhai के पंसदीदा गन की बात करें तो लोग इन्हें इनके AWM के Headshots के लिए जानते है और इन्हें Free Fire का AWM किंग भी कहते है। वैसे Ajjubhai हर Sniper Gun को अच्छी तरह इस्तेमाल कर लेते है तो इनका पंसदीदा गन Sniper Gun है।

Ajjubhai के Guild का क्या नाम है?

Ajjubhai के Guild का नाम TOTAL-GAMING है इस Guild के लिडर का नाम ajjubhai94 है Ajjubhai की Guild ID 62710265 है। इनके गिल्ड की कुल Glory 1825954 है और Guild Region, India ( Uttar Pradesh) है।

Ajjubhai Monthly Income कितना है?

दोस्तों, अगर हम Ajjubhai की Monthly Income From YouTube की बात करें तो यह औसतन 20 से 30 लाख रुपये मानी जाती है। हालांकि यह कोई फिक्स्ड आंकड़ा नहीं है क्योंकि यूट्यूब क्रिएटर्स को उनकी वीडियो पर आने वाले Ads से कमाई होती है, न कि सिर्फ सब्सक्राइबर्स की संख्या से। इसलिए इनकी आय कभी ज्यादा तो कभी थोड़ी कम भी हो सकती है।

Social Blade के अनुसार, Ajjubhai की मासिक कमाई लगभग $6.6K से $106K (करीब 5.5 लाख रुपये से 88 लाख रुपये) के बीच बताई जाती है। यानी इनकी इनकम का सही आंकड़ा निकाल पाना मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि Ajjubhai हर महीने यूट्यूब से लाखों रुपये की कमाई करते हैं।

Ajjubhai Monthly Income

Ajju Bhai Contact Number

E-Mail: totalgaming094official@gmail.com

Mobile Number: 9809824***

FAQs

प्रश्न 1. Ajjubhai की मासिक आय कितनी है?

अज्जू भाई की मासिक आय औसतन 20 से 30 लाख रुपये के बीच मानी जाती है, हालांकि यह यूट्यूब Ads Revenue पर निर्भर करती है।

प्रश्न 2. क्या Ajjubhai सिर्फ YouTube से कमाई करते हैं?

नहीं, यूट्यूब Ads के अलावा Ajjubhai Sponsorships, Brand Deals और Gaming Events से भी अच्छी-खासी कमाई करते हैं।

प्रश्न 3. Social Blade के अनुसार Ajjubhai की Monthly Income कितनी है?

Social Blade के मुताबिक Ajjubhai की मासिक इनकम लगभग $6.6K से $106K (करीब 5.5 लाख से 88 लाख रुपये) तक हो सकती है।

Conclusion

दोस्तों, उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा और अब आप अच्छे से जान गए होंगे कि Ajjubhai यानी Total Gaming हर महीने कितनी बड़ी कमाई करते हैं। गेमिंग इंडस्ट्री में उनका नाम आज सबसे ऊपर गिना जाता है और उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हमने इस आर्टिकल में उनके यूट्यूब चैनल, Free Fire ID, KD Ratio और सबसे अहम उनकी Monthly Income की पूरी जानकारी दी है।

अगर आपका कोई दोस्त भी Ajjubhai की कमाई (Ajjubhai Monthly Income) के बारे में जानना चाहता है तो इस आर्टिकल को उसके साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही, Ajjubhai को लेकर आपके क्या विचार हैं, हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताइए। धन्यवाद।

Leave a Comment