(2024) Live Cricket Match Dekhne Wala Apps | क्रिकेट मैच देखने वाले App

Live Cricket Match Dekhne Wala Apps

(2024) Live Cricket Match Dekhne Wala Apps: दोस्तों क्रिकेट सिर्फ एक खेल‌ ही नहीं है ब्लकि उसे एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही है, जिसे करोड़ों भारतीय पंसद करते हैं। वैसे तो बड़ी स्क्रीन (TV) पर क्रिकेट मैच लाइव देखने में बहुत मज़ा आता है, लेकिन कभी-कभी किसी वजह से हम टीवी पर लाइव क्रिकेट मैच नहीं देख पाते। लेकिन हमारे पास मोबाइल एक विकल्प है जिसमें हम लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है। तो आईये जानते है की क्रिकेट मैच देखने वाले App कौन कौन है जिसपर हम लाइव मैच देख सकते है।

Live Cricket Match Dekhne Wala Apps 

आज हम जिन Live Cricket Match Dekhne Wala Apps के बारे में बताने जा रहे हैं, ये Apps आपको लाइव मैच देखना आसान बनाते हैं और कुछ Apps लाइव स्ट्रीम करते हैं जो आपको लाइव देखने की Facility Provide करते हैं। आप अपने ऑफिस में, किसी भी सफर में, किसी दूसरी जगह पर सिर्फ अपने मोबाइल और इन्टरनेट कनेक्शन की मदद से कहीं भी Live Cricket Match का मजा उठा सकते हैं। यह निचे क्रिकेट मैच देखने वाले ऍप्स के बारे में बताया गया है।

Cricbuzz App

Cricbuzz सबसे जादा जाना माना Live Cricket App है और लाइव क्रिकेट देखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस Application के इस्तेमाल से आप लाइव स्कोर कार्ड, लाइव Commentary, लाइव टेलीकास्ट, पिछले मैच के Result और हाईलाइट देख सकते हैं और साथ ही साथ आने वाले सभी Matches की Lineup भी देख सकते हैं। इस App के जरिए आपको Cricket की सारि Updates और जरूरी जानकारी आसानी से मिलती है।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Jio Cinema

Jio सिनेमा फ्री में Live Cricket Match Dekhne का सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। जिओ सिनेमा पर आप आईपीएल सहित इंडिया के बहुत से क्रिकेट मैच को अपने मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते है। यह ऍप जिओ सहित सभी यूजर के लिए बिलकुल फ्री है। आप Jio सिनेमा App का इस्तेमाल अपने फोन या लैपटॉप किसी पर भी बड़ी ही आसानी से क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते है।

Disney Plus Hotstar 

डिज्नी प्ल्स हाटस्टार भारत का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। इस ऐप पर आपको (2024) Asia Cup Cricket Tournament, T20 World Cup 2024 और अन्य स्पोर्ट्स का लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री में देखने को मिल जाएगा। Disney Plus Hotstar पहले Paid हुआ करता था लेकिन जबसे Jio Cinema पर फ्री में आईपीएल का स्ट्रीमिंग हुआ है तब से Disney Plus Hotstar ने भी अपने प्लेटफार्म पर लाइव क्रिकेट मैच का स्ट्रीमिंग फ्री कर दिया है।

Cricket Fast Live Line 

Cricket Fast Live Line भी काफी ज्यादा पॉपुलर Cricket Updates App है।  इस App के इस्तेमाल से आप को मैच की सारी Updates और स्कोरकार्ड बड़ी ही आसानी से देखने को मिलेगा। अगर आप भी Slow इन्टरनेट स्पीड के शिकार हैं तो ये आप आपको उस परेशानी से आसानी से निकाल सकता है क्योंकि इस App पर किसी प्रकार की लाइव TV की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप आसानी से इसके इस्तेमाल से लाइव क्रिकेट Updates स्लो इन्टरनेट पर भी पा सकते हैं।

Oreo TV

Oreo TV एक बहुत ही पॉपुलर Apps में से एक है देखा जाये तो ये पुराना App है जो फ्री में Cricket मैच देखने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। Oreo TV के इस्तेमाल से आप Full HD में मैच देख सकते हैं वो भी बिना Subscription के इस्तेमाल के। Oreo TV में पहले के मुक़ाबले काफी सारे Updates व बदलाव लाए गए हैं और काफी Features भी Increase किए गए हैं जिससे आपके Watching Hours को और भी मनोरंजक बनाया जा सके।  

FanCode

इस Application के इस्तेमाल से आप Cricket से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और लाइव मैच भी देखने की सुविधा इस App पर उपलब्ध है। इस App में एक छोटी सी दुविधा है कि लाइव मैच देखने के लिए आपको Plan Buy करने की आवश्यकता होगी लेकिन आप लाइव स्कोरकार्ड व Highlights बिल्कुल फ्री में भी देख सकते हैं। ये App काफी Focused है और Cricket को लेकर तो इसमे सारी जानकारी व Content देखने को मिलेगा।  

Sony LIV 

सोनी लिव एक भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है जिसपर मूवी, वेब सीरीज, टीवी शो के अलावा अलग-अलग क्रिकेट मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग भी देखने को मिलता है। आप इस ऐप्लिकेशन में भी बहुत से क्रिकेट सीरीज को देख सकते है। हालांकि यह मुफ्त नहीं है लेकिन इसका Subscription Plan बहुत ही बजट में आता है। सोनी लिव पर अक्सर दुसरे देशों के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैचों का भारत में लाइव स्ट्रीमिंग होता है।

Watcho App

यह भी लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है इस ऐप्लिकेशन को फरवरी 2019 में लांच किया गया था। आप इसपर पर हिंदी फिल्म, हॉलीवुड फिल्म, साउथ इंडियन फिल्म, वेब सीरीज और टीवी सीरियल के साथ साथ सभी Live Sports से जुड़े हुए क्रिकेट मैच देख सकते हैं। यह ऐप्लिकेशन 4 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इस ऐप में लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए आपके घर डिश टीवी होना चाहिए क्योंकि यह डिश टीवी का एप्लीकेशन है। इसमें आप अपनी डिश टीवी की आईडी और पासवर्ड डाल कर सभी टीवी प्रोग्राम का मजा उठा सकते हैं।

Live Cricket TV App

लाइव मैच देखने के शौकीन लोगों के लिए यह ऐप बहुत ही अच्छा है। यह ऐप का निर्माण हालही में किया गया है। आप यहां पर क्रिकेट मैच की लाइव अपडेट और लाइव स्ट्रीमिंग भी पा सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आप इस ऐप पर बिल्कुल फ्री में लाइव क्रिकेट मैच के प्रसारण का मजा उठा सकते हैं। अभी के समय इस ऐप को लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं और इसे 4.4 की अच्छी रेटिंग दी गई है।

Pikashow App

यह भी लाइव क्रिकेट मैच देखने वाला फ्री ऐप है। यह बिल्कुल Thop TV App की तरह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन है, जहां पर आप सभी तरह की फिल्में, वेब सीरीज, टीवी शो और सीरियल का आंनद ले सकते हैं। इस ऐप पर आप को सैकड़ों से भी ज्यादा टीवी चैनल मिलते हैं, जहां पर आप फुल एचडी में सभी लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं। हालांकि यह ऐप आपको Google Play Store या iOS App Store से डाउनलोड करने को नहीं मिलेगा, इसे आप गूगल से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको Live Cricket Match Dekhne Wala Apps के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। आशा करते हैं कि अब आप लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले ऐप्स के बारे में जान गए होंगे और अब आप कोई भी लाइव क्रिकेट मैच मोबाइल पर देख सकते है। यदि इस लेख में बताई गई जानकारी आपको बेहतर लगी हो तो इसे आगे अपने दोस्तों के मोबाइल पर शेयर करें धन्यवाद।

Leave a Comment