नमस्ते दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग टेक्नोगोल्ड डॉट इन पर. अगर आप भी फिल्में देखने के शौकीन है और इंटरनेट पर Movie Dekhne Wala App के बारे में सर्च कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। इस आर्टिकल में हम आपको उन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले है जिसमें आप कोई भी नई व पुरानी हर तरफ की मूवी देख सकते है।
आजकल जो भी नई मूवी आती है उन्हें भी इन आप New Movie Dekhne Wala App में देख पाएंगे। दोस्तों इन ऐप्स में आप New Bollywood मूवी , Hollywood Movies, नई TV Shows, हिंदी Web Series, South इंडियन हिंदी Movie, Hindi Dubbed साउथ Movies, Live Sports जैसे क्रिकेट ,फ़ुटबाल आदि देख सकते है, तो चलिए जानते है मूवी देखने वाले ऐप्स कौन कौन है।
Movie Dekhne Wala App Online
आनलाइन मूवी देखने के लिए आजकल इंटरनेट पर बहुत से ओटीटी मोबाइल ऍप्स उपलब्ध है जिनमें आप आनलाइन मूवी देख सकते है। MX प्लेयर, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार, जिओ सिनेमा, वूट सेलेक्ट, ज़ी5, सोनीलिव और पिकाचु जैसे अच्छे ऍप्स है, जहाँ से आप नई व पुरानी मूवी ऑनलाइन देख सकते है। यह सभी ऍप्स गूगल प्ले स्टोर या दिए गए वेबसाइट लिंक से डाउनलोड किए जा सकते हैं। नीचे हमने मूवी देखने वाले ऍप्स के बारे में पूरी जानकारी दिया है।
#1: Netflix – मूवी देखने वाला ऐप
अगर आनलाइन मूवी देखने वाले ऐप्स की बात करें तो Netflix मूवी देखने के लिए सबसे लोकप्रिय और चर्चित ऐप है। ज्यादातर हिट फिल्में और वेब सीरीज इसी एप में देखने को मिलते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसका Server Speed और Movie Quality बहुत अच्छी है, इसमें आप Hindi-English Movies, Bollywood, Hollywood Movies और Web Series देख सकते है। हालांकि यह मुफ्त नहीं है, इसमें मूवी देखने के लिए आपको Subscription लेना होगा।
#2: Amazon Prime Video – मूवी देखने वाला ऐप
अमेजॉन प्राइम वीडियो मूवी देखने वाले लोगों के लिए बहुत बेहतरीन मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। KGF CHAPTER 2, Pushpa The Rise जैसी Blockbuster मूवी इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसमें भी आपको बहुत सी नई फिल्में, वेब सीरीज और चैनल देखने को मिलेगा। इसमें Hindi, English, Tamil, Telugu, Kannada, Marathi और अन्य भारतीय भाषाओं में फिल्में देखने को मिलती है।
#3: Disney Plus Hotstar – मूवी देखने वाला ऐप
डिज्नी प्ल्स हाटस्टार को आप लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए उपयोग करते ही होंगे, लेकिन यह एक लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म भी है। इसमें आप हर कैटेगरी की मूवी को आनलाइन देख सकते है। Brahmastra Part One: Shiva नई फिल्म को आप इसी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकते है। इसका सब्सक्रिप्शन आपको मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ भी मिल जाता है। इसमें High Quality में आप हिंदी फिल्में, वेब सीरीज, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स देख सकते हैं।
#4: Airtel Xstream – मूवी देखने वाला ऐप
यदि आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपको Airtel Xstream ऐप पर बहुत सी फिल्मों को आनलाइन देख सकते है। Airtel Xstream एयरटेल का एक इंटरटेनमेंट ऐप है जिसमें मूवी, टीवी शो, वेब सीरीज और स्पोर्ट्स देखने को मिलेगा। इसका सब्सक्रिप्शन पाने के लिए बस आपको इसके Xstream वाले प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा जो कि बहुत ही कम दाम में मिल जाएगा। इसमें आप बहुत सारी हिट फिल्में मुफ्त में भी देख सकते है।
#5: Zee5 – फ़िल्म देखने वाला ऐप
Zee5 भी एक बहुत ही लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इसमें भी आपको बहुत सी नई हिंदी फिल्में, वेब सीरीज, और धारावाहिक देखने को मिल जाएगा। RRR, Karthikeya 2 जैसी सुपरहिट फिल्म इसी एप पर उपलब्ध है। हालांकि यह Paid है लेकिन बहुत सी फिल्में और टीवी शो आप मुफ्त में भी देख सकते है। इसमें Zee TV के सभी टीवी शो को आप मोबाइल पर भी देख सकते है। Hindi, Bhojpuri, Bangla, Gujarati और अन्य भारतीय भाषाओं में फिल्में उपलब्ध है।
#6: MX Player – मूवी वाला ऐप
दोस्तों MX Player फ्री में मूवी देखने के बहुत ही पुराना और सबसे लोकप्रिय ऐप है। पहले हम MX Player का इस्तेमाल High Quality की Video को चलाने के लिए इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब MX Player इतना Upgraded हो गया है कि इसमें आप Video Play के अलावा बहुत सी हिंदी मूवी, साउथ इंडियन हिंदी डब्ड मूवी, वेब सीरीज, टीवी चैनल और स्पोर्ट्स मुफ्त में देख सकते है। फ्री में मूवी देखने के लिए यह सबसे अच्छा ऐप है।
#7: YouTube – मूवी देखने वाला ऐप
YouTube आजकल बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है, इस ऐप पर आपको फ्री में बहुत सी मूवी देखने को मिल जाएगी। आप सभी जानते ही हैं कि YouTube बिल्कुल फ्री है इसलिए बिल्कुल फ्री में आप इसमें मूवी देख सकते है। इसकी एक ही कमी है कि इसमें सभी मूवी उपलब्ध नहीं होती है। South Indian Hindi Dubbed Movies देखने के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा ऐप है। इसमें High Quality में फिल्में देखने को मिलती है। KGF Chapter 1 को आप यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते है।
#8: Jio Cinema – मूवी वाला ऐप
Jio Cinema फ्री में मूवी देखने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। इस एप पर आप बिल्कुल फ्री में हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, भोजपुरी, पंजाबी और अन्य भारतीय भाषाओं में फिल्में देख सकते है। इसका उपयोग करने के लिए आपके पास केवल Jio का सीम होना चाहिए। आपके पास Jio का सिम नहीं है तो किसी दूसरे व्यक्ति के Jio Number से भी फ्री में इसका उपयोग कर सकते हैं और आनलाइन मूवी देख सकते है। Free Me Movie Dekhne Wale के लिए यह बहुत अच्छी ऐप है।
#9: Vi Movies – मूवी देखने वाला ऐप
अगर आप Vi के ग्राहक हैं तो आप Vi Movies & TV ऐप पर बिल्कुल फ्री में बहुत सी नई व पुरानी फिल्मों को आनलाइन देख सकते है। Vi Movies ऐप पर बालीवुड, Hollywood, Web Series और TV Shows को मुफ्त में देख सकते है। अगर आप VI के ग्राहक नहीं है तब भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए आपको केवल किसी VI यूजर के मोबाइल नंबर से Login करके OTP दर्ज करना है उसके बाद इस एप को किसी भी कम्पनी के इंटरनेट डेटा से इस्तेमाल कर सकते हैं।
#10: Castle – मूवी वाला ऐप
Castle भी एक थर्ड पार्टी मूवी देखने वाला ऐप है जो Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या Google में इसका नाम खोजकर इसे डाउनलोड करना होगा। आपको बता दें कि इस ऐप में फिल्म रिलीज होने के तीन से चार दिन के अंदर ही आपको उपलब्ध करा दी जाती है।
#11: Sony Liv – मूवी देखने वाला ऐप
मूवी देखने के लिए Sony Liv भी एक अच्छा ऐप है। जो Google Play Store पर उपलब्ध होगा। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इस ऐप में आप सभी लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय टीवी शो और फिल्में देख सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप में आप हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में टीवी शो, स्पोर्ट्स और फिल्में देख पाएंगे।
#12: Pika Show – मूवी देखने वाला ऐप
अगर आप फ्री में फिल्में देखने की सोच रहे हैं तो “पिका शो” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यह ऐप आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस ऐप को इसकी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। इस ऐप पर आप फिल्में रिलीज होने के कुछ दिनों के अंदर ही देख सकते हैं। इसमें आप बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में हिंदी भाषा में देख सकते हैं।
FAQs
न्यू रिलीज मूवी कौन से ऐप पर आती है?
न्यू रिलीज मूवी Netflix, Zee5, Disney Plus Hotstar, Amazon Prime Video, Jio Cinema आदि ऐप पर आती है।
न्यू मूवी फ्री में कैसे देखें?
Airtel Xstream, Vi Movies, YouTube, MX Player और Jio Cinema ऐप पर फ्री में मूवी देख सकते है।
फ्री मूवी ऐप कौन सा है?
MX Player, Airtel Xstream, Vi Movies, Jio Cinema और Pikachu फ्री में मूवी देखने वाले ऐप्स है।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको मूवी देखने वाले ऐप्स के बारे में जानकारी दिया है। हम आशा करते हैं कि अब आप Movie Dekhne Wala App 2024 के बारे में जान गए होंगे। इसमें अलावा अन्य भी ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध है जहां से मूवी को आनलाइन देखा जा सकता है। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर भी करे। यदि आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
This app is good
Nice