Whatsapp Status Save Kaise Kare | व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे सेव करें 2022

Whatsapp Status Save Kaise Kare
दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है WhatsApp Status Save Kaise Kare. जैसा कि आजकल दुनिया मे टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ चुकी है कि लगभग सभी के पास एक अपना स्मार्टफोन जरूर है और ज्यादातर लोग इंटरनेट से जुड़े हुए है। भारत में जब से Jio आया तब से भारत में Digital क्रांति का आगमन हो गया और इंटरनेट सस्ता होने की वजह से लोग इंटरनेट से बहुत तेजी से जुडऩे लगे।
 
पहले किसी को कोई संदेश भेजना होता था तो SMS के द्रारा संदेश भेजे जाते थे पर आजकल कोई भी मैसेज ज्यादातर WhatsApp से ही भेजे जाते है WhatsApp ने हमारी Social Connectivity को बहुत आसान बना दिया है और जब से WhatsApp मे Status लगाने का Feature आया है तब से लोग अपनी Filling, Emotion, Creativity और Lifestyle को WhatsApp Status के जरिये शेयर करने लगे हैं।
 
 
हम जब भी अपना WhatsApp खोलते है तो हमे किसी न किसी का WhatsApp Status देखने को मिलता है। उन स्टेटस मे से कुछ स्टेटस हमे बहुत ही पंसद आते है और हम सोचते है कि क्यों न इसे हम भी अपने WhatsApp Status मे लगाऐ पर दिक्कत ये होती है कि उस WhatsApp Status को डाउनलोड करने का WhatsApp मे कोई आप्शन नही होता है।
 
लेकिन आपको घबराने के कोई की कोई जरूरत नहीं मै आपको बताने वाला हु एक ऐसी Trick जिसमें आप बिना किसी Third Party App आप किसी के भी WhatsApp Status को अपने Galley मे Save कर सकते है और उसे पुनः अपने Status पर लगा सकते है। तो इस Trick (WhatsApp Status Save Kaise Kare) के बारे मे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढियेगा।
 

WhatsApp Status Save Kaise Kare

व्हाट्सएप स्टेटस अपने गैलरी मे Save करने के लिए नीचें दी गई जानकारी को Step By Step फालो करके आप WhatsApp Status को अपने गैलरी मे सेव या डाउनलोड कर सकते है।

#1: सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करके उस स्टेटस को देखे जिसे आप अपने गैलरी में Save करना चाहते है।

#2: अब उस स्टेटस को पूरा देखने के बाद अपने File Manager को ओपन करे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

#3: अब File Manager मे WhatsApp Folder को ओपन करें।

व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे सेव करें

#4: अब WhatsApp Folder मे Media Folder को ओपन करें।

#5:अब उपर दायीं तरफ दिख रहे Three Dot पर क्लिक करें और Show Hidden Files पर क्लिक करें।

whatsapp se status kaise save kare

#6: अब Media Folder मे एक .Statuses नाम का एक  Folder दिखने लगेगा अब उसे ओपन करे।

#7: अब इस Folder मे वह सभी Status Video दिखेगी जो आपने अपने WhatsApp Status मे देखे थे अब इस Folder मे से उस Status Video को किसी और Folder मे Move भी कर सकते है।

whatsapp se status kaise download kare

व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे सेव करें?

दोस्तों यह Tricks का उपयोग करके आप किसी भी WhatsApp Status को बिना किसी एप्लिकेशन के अपने गैलरी में Save कर सकते है। इस Trick का इस्तेमाल आप किसी भी फोन मे कर सकते है किसी किसी फोन मे Show Hidden Files का आप्शन अलग हो सकता है Android 12 Updated फोन मे WhatsApp Status का Folder आपको Android/Media/com.whatsapp लोकेशन पर मिलेगा। अगर आपको यह Trick को समझने मे कोई भी दिक्कत हो रही है तो हमने अपने YouTube Channel पर इसके बारे मे Video भी बना रखा है आप इस Video को देखकर आसानी से इस जानकारी को समझ सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह मेरा आर्टिकल Whatsapp Status Save Kaise Kare आपको जरूर Helpful लगा होगा और आप जान ही गए होंगे व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे डाउनलोड करें के बारे मे अगर फिर भी आपका कोई सबाल हो तो हमे कंमेंट करके जरूर बताईये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर किजिए ताकि उन्हें भी इस Trick के बारे मे पता चल सके। इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

 

1 thought on “Whatsapp Status Save Kaise Kare | व्हाट्सप्प स्टेटस कैसे सेव करें 2022”

Leave a Comment