विडमेट डाउनलोड 2023 | विडमेट ऐप डाउनलोड करे

विडमेट डाउनलोड करें

विडमेट डाउनलोड: दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर विडमेट डाउनलोड करने के बारे मे ख़ोज रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है, इस आर्टिकल में हम आपको विडमेट ऐप डाउनलोड करने के बारे मे बताने वाले है कि कैसे आप ओरिजनल विडमेट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। विडमेट ऐप एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसमें आप कोई भी मूवी, हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी गाना और स्टेटस की विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं। तो चलिए जानते है कि विडमेट ऐप क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करते हैं।

विडमेट ऐप क्या है?

विडमेट एक मल्टीमीडिया मोबाइल एप है, जो मोबाइल यूजर को अलग-अलग वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मूवी, गाना और स्टेट्स विडियो को मुफ्त में डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करता है। विडमेट एप बहुत ही लोकप्रिय माना जाता है क्योंकि इस ऐप में यूजर्स को मनोरंजन से जुड़ी कई सुविधाएं मिलती है जो इंटरटेनमेंट के लिए यूजर्स को बहुत पसंद आता है। 

Vidmate App के बारे में

App Nameविडमेट
Latest VersionV86.2
Size12 MB
CategoryEntertainment
Last Update 07, October 2023
Requirements Android 4.4 & up
LicenseFree

विडमेट ऐप के फिचर्स

विडमेट के फिचर्स की बात करें तो इसमें बहुत से कमाल के फिचर्स है जो यूजर्स के बहुत से काम को आसान कर देते हैं। विडमेट ऐप डाउनलोड करने के बाद इस एप के कुछ जबरदस्त फीचर्स है जो अधिकतर लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

  1. Trending Videos: विडमेट मोबाइल एप में आपको वह सभी ट्रेंडिंग और वायरल वीडियो इसके मुख्य पेज पर ही देखने को मिल जाती है, जिसे आप गैलरी में डाउनलोड भी कर सकते हैं। जो भी विडियो Trending में चल रहे होते हैं वह इस ऐप आसानी से मिल जाते हैं।
  2. Easy To use: Vidmate App का सबसे अच्छा फीचर है इसका उपयोग करने में आसान होना। इस एप को कोई भी यूजर्स आसानी से उपयोग कर सकता है। इस ऐप का इंटरफेस और इसकी परफोर्मेंस बहुत ही शानदार है और इसमें अन्य डाउनलोडिंग ऐप्स की तरह बहुत ज्यादा विज्ञापन नहीं दिखाये जाते है। 
  3. HD Support: विडमेट ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह HD Support करता है, इसका मतलब है कि इसमें आप किसी भी विडियो को HD Quality में देख वह डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप किसी भी विडियो को डाउनलोड करते हैं तो वहां आपको HD Quality जैसे 720p, 1080p, 2180p का विकल्प दिखाई देता है।
  4. Music Download: विडमेट एप की एक और खासियत यह है कि इसमें आप किसी भी विडियो की MP3 या Music डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें सभी नये गानों के सांग मिल जाते हैं जिसे आप गैलरी में भी डाउनलोड कर सकते है।
  5. Movie Download: Vidmate App मूवी डाउनलोड करने के लिए बहुत ही लोकप्रिय है। इस ऐप में यूजर्स को नई नई मूवी को देखने व डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देता है। आप इसमें किसी भी मूवी का नाम सर्च करके भी मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।
  6. Apps: अगर आपको कोई ऐप्स Google Play Store पर नही मिल रहा है, तो आप उसे Vidmate App से Download कर सकते हैं। आपको Vidmate से App Download करने का Feature भी मिलता है।

विडमेट डाउनलोड कैसे करें?

विडमेट डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों यदि आप विडमेट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने जाएंगे तो ये App आपको Play Store पर नही मिलेगी। इसे डाउनलोड करने का तरीका अलग है। Vidmate App Download करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फोन में Chrome Browser को ओपन करें।
  • अब गूगल सर्च बार में Vidmate App Download लिखकर सर्च करें।
  • अब सर्च रिजल्ट में https://vidmate.tools इस Url वाली वेबसाइट को खोले।
  • अब यहां पर आपको Official Download का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन में Vidmate App डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

इस तरह से आप ओरिजनल विडमेट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। अब इसका उपयोग करने के लिए इसे फोन में इंस्टॉल करना होगा। इसे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विडमेट ऐप को इंस्टॉल कैसे करें?

विडमेट ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने Chrome Browser के डाउनलोड वाले सेक्शन जाए। डाउनलोड वाला सेक्शन आपको Chrome Browser के दायी तरफ उपरी तीन बिंदुओं पर टैप करने पर दिख जाएगा। अब इसे इंस्टाल करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।

  • डाउनलोड के सेक्शन में दिख रहे Vidmate App पर क्लिक करें।
  • अब आपको कुछ Warning शो होगा जिसमें आपको Security मैसेज दिखाई देगा।
  • अब Install Unknown Source के विकल्प पर टैप करें।
  • इसके बाद Install Unknown Source को Enable करे।
  • अब Vidmate Apk File पर पुनः टैप करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • अब विडमेट ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।

इस बात का रखें ध्यान:-

दोस्तों अगर आप विडमेट ऐप डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल पर आए हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि विडमेट बिल्कुल भी सुरक्षित ऐप नहीं है। यह Piracy करने वाला ऐप है जो कापीराइट नियमों कि उलंघन करता है। इसलिए भारत सरकार ने इसे प्रतिबंधित कर दिया है और गूगल ने भी इसे अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है क्योंकि इस ऐप में बहुत ही ख़राब वायरस होते हैं जो आपके फोन की सभी गोपनीय जानकारी को चुराते हैं और आपके साथ स्कैम कर सकते हैं। हम आपको इससे दूर रहने की ही सलाह देते हैं। यह आर्टिकल केवल आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है।

नई मूवी देखने वाले ऍप्स new

कंप्यूटर में विडमेट कैसे डाउनलोड करें?

वैसे तो ज्यादातर लोग Vidmate App को अपने मोबाइल पर ही इस्तेमाल करते है, लेकिन कुछ लोग इसको कंप्यूटर में इस्तेमाल करना चाहते है। तो अगर आप भी विडमेट एप्स को कंप्यूटर में Use करना चाहते है तो आप नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे। एक बात याद रखे की आप विडमेट एप को सीधे अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल नहीं कर सकते, इसके लिए आपको अलग से एक सॉफ्टवेयर Bluestacks को कंप्यूटर में डाउनलोड करके Vidmate App को इनस्टॉल करना होगा।

Step #1: Bluestacks सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए आप Bluestacks.com पर जाये।

Step #2: Download BlueStacks की उपर क्लिक करने के बाद आपका कंप्यूटर में Bluestacks सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा।

Step #3: अब आप अपने कंप्यूटर की Download File में जाये और Bluestacks को इनस्टॉल करे।

Step #4: Bluestacks इनस्टॉल हो जाने के बाद आप नीचे दिए गयी डाउनलोड लिंक से Vidmate को इनस्टॉल करे अपने कंप्यूटर में।

Step #5: अब आप अपने कंप्यूटर में Bluestacks सॉफ्टवेयर को ओपेन करे और इसके बाद Vidmate एप्प को ओपेन करके अपने पसंदीदा विडियो और मूवी देख सकते है।

FAQs

विडमेट क्या है?

विडमेट ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग ऍप है। इसके द्वारा वीडियो और ऑडियो को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। 

विडमेट किस देश का ऐप है?

विडमेट ऐप चाइना देश का है। इसे चाईनीज कम्पनी अलीबाबा ने निर्मित किया है।

क्या विडमेट चाइनीस ऐप है?

ज़ी हां, विडमेट ऐप एक चाईनीज ऐप है। इसे UC Developers के द्वारा बनाया गया है जो कि अलीबाबा चाईनीज कम्पनी के लिए काम करते है और अलीबाबा एक Chinese कम्पनी है।

क्या विडमेट भारत में बैन है?

ज़ी हां, विडमेट भारत में बैन है क्योंकि यह एक चाईनीज ऐप है। भारत में ज्यादातर चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया गया है।

क्या विडमेट सुरक्षित हैं?

नहीं, विडमेट सुरक्षित नहीं है। यह आपके मोबाइल से डाटा चोरी करता है, इसे भारत में बैन कर दिया गया है और गूगल भी अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है।

अंतिम शब्द

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको विडमेट डाउनलोड करने के बारे में जानकारी दिया है। आशा करते हैं कि आपको विडमेट ऐप के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त हो गई होगी। यदि आपको इसे डाउनलोड करने में कोई समस्या हो रही है तो आप नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपका कोई दोस्त भी इसे डाउनलोड करने के बारे में जानकारी चाहता है तो इस आर्टिकल को उसके साथ भी शेयर करें धन्यवाद।

Disclaimer: भारतीय कानून के तहत किसी भी प्रकार के मूल कापीराइट सामग्री का Piracy करना गैरकानूनी है और Technogold.in वेबसाइट इसका पूर्णतया विरोध करता है. यह लेख मात्र आपकी जानकारी के लिए लिखा गया है इसका उद्धेश्य किसी भी प्रकार की Piracy या Illegal गतिविधियों को बढ़ावा देना या उन्हें प्रोत्साहित करना बिलकुल भी नहीं है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

1 thought on “विडमेट डाउनलोड 2023 | विडमेट ऐप डाउनलोड करे”

Leave a Comment