नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Technogold.in पर दोस्तों इस लेख मे हम बात करने वाले हैं Telegram Two-step Verification को यूज करने के बारे में, जैसा कि आजकल ज्यादातर सभी लोग सोशल मीडिया का यूज कर रहे हैं इंटरनेट के इस महायुग में Cyber Crime भी बहुत बढ़ गया है इसलिए आजकल के युग में अपने किसी भी Social Media Account को Secure रखना बहुत ही जरूरी हो गया है
दोस्तों आए दिन आपको न्यूज़ में यह खबरें सुनने को मिलती होंगी कि किसी सेलिब्रिटी या बड़ी कंपनियों के अलावा अब आम नागरिकों के अकाउंट भी हैक होने लगे हैं आजकल आप देख ही रहे होंगे कि बहुत सारे यूट्यूबर्स के यूट्यूब चैनल भी हैक हो रहे हैं इसलिए आपको भी अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो भी अकाउंट है उसको Secure रखना बहुत ही जरूरी हो गया है तो इसी कढी में आज हम बात करने वाले हैं टेलीग्राम में टू स्टेप वेरीफिकेशन को लगाने के बारे में जिससे आपका Telegram Account Secure हो जाएगा ताकि कोई भी आपके टेलीग्राम अकाउंट को हैक करने की कोशिश करें तो आपका टेलीग्राम अकाउंट हैक ना कर सके, तो चलिए सबसे पहले यह जानते है कि Two-Step Verification क्या होता है।
Two-Step Verification क्या होता हैं?
दोस्तों टू स्टेप वेरीफिकेशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे एक के बाद एक वेरिफिकेशन यानी आपको दो बार वेरिफिकेशन करना पड़ता है ताकि जो भी आपका अकाउंट है उसे लोगिन करने वाला व्यक्ति वेरीफाई हो सके। दोस्तों टू स्टेप वेरिफिकेशन आपके अकाउंट को और भी ज्यादा Secure बनाता है ज्यादातर लोग अपने अकाउंट को लॉगइन करने के लिए केवल पासवर्ड का ही यूज करते हैं लेकिन 2 Step Verification में उस पासवर्ड के अलावा एक OTP या अन्य पासवर्ड की जरूरत पड़ती है जो आपके द्वारा दर्ज किए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आपको प्रदान की जाती है जो कुछ सीमित समय के लिए Valid होती है इसलिए यह आपके अकाउंट Extra सिक्योरिटी प्रदान करता है।
Telegram App मे 2 Step Verification कैसे लगाए?
दोस्तो टेलीग्राम एप में टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाना बहुत ही आसान है टेलीग्राम में 2 Step Verification लगाने के लिए सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन में टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको उसमें अपने अकाउंट को लॉगइन कर लेना है और नीचे बताई गई जानकारी कोई स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है उसके बाद आप भी अपनी Telegram Me Two-Step Verification को इनेबल कर सकते हैं
Step #1: सबसे पहले अपने Telegram App को ओपन करें।
Step #2: अब ऊपर दिख रहे Three Horizontal Line पर यानि मेनू बटन पर क्लिक करें। और सेटिंग पर क्लिक करके सेटिंग को ओपन कर ले।
Step #3: अब Password And Security का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके ओपन करें।
Step #4: इसके बाद Security Tab के अंदर टू स्टेप वेरीफिकेशन पर क्लिक करें।
Step #5: अब आपके स्किन पर खुले हुए New Tab में Set Password के बटन पर क्लिक करें।
Step #6: अब कोई Strong Password Enter करें और पासवर्ड को इंटर करके Continue बटन पर क्लिक करें और पासवर्ड हिंट मे कोई Hint Password Enter करें।
Step #7: इसके बाद Recovery Email को डाले और ईमेल पर भेजे गए OTO को भी डालें।
अब यह सभी Process Complete हो जाए तो रिटर्न टू सेटिंग पर क्लिक करें। अब आपके टेलीग्राम अकाउंट पर टू स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल हो जाएगा इसके बाद जब भी आप अपने टेलीग्राम अकाउंट को किसी भी ब्राउज़र या किसी भी फोन में लॉगिन करेंगे तो आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड के साथ साथ वह पासवर्ड भी डालना होगा जो 2 Step Verification मे आपने Password बनाया है उसके बाद ही आप उस अकाउंट को अपने किसी नए ब्राउज़र या फोन में लॉगिन कर पाएंगे।
यह भी पढ़े : Top 10 Best Telegram Movies Channels
Telegram Web (Computer) पर 2 Step Verification कैसे लगाए?
दोस्तों अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में टेलीग्राम यूज करते है और Telegram Desktop पर Two Step Verification को Enable करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसमें आपको Telegram Web टाइप करके सर्च करना है और web.telegram.org/ को ओपन कर लेना है तो आपके डेस्कटॉप या कंप्यूटर में टेलीग्राम ओपन हो जाएगा अब अपना Telegram Account को Login कर लेना है अब नीचे दी गई जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने डेस्कटॉप पर Telegram Two-step Verification को इनेबल कर सकते हैं
Step #1: Telegram Web को ओपन करने के बाद उसमें लॉगिन कर लेना है उसके बाद आपको दाएं तरफ ऊपर देख रहे 3 होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें।
Step #2: इसके बाद सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step #3: अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी टैब के अंदर 2nd नंबर पर टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा अब Enable Two-Step Verification पर क्लिक करें।
Step #4: अब आपको कोई एक अच्छा सा पासवर्ड चुनना है पासवर्ड को ना भूले इसके लिए आपको पासवर्ड हिंट भी एंटर करें।
Step #5: अब इसके बाद रिकवरी ईमेल डालें और Continue बटन पर क्लिक करें
Step #6: इसके बाद आपके ईमेल पर एक कोड भेजा जाएगा उसे एंटर करें और Continue के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके टेलीग्राम अकाउंट पर Telegram Two-step Verification इनेबल हो चुका है तो दोस्तों इन सभी Steps को फॉलो करके आप अपने डेक्सटॉप या कंप्यूटर पर टेलीग्राम में टू स्टेप वेरिफिकेशन को बड़ी आसानी से इनेबल कर सकते हैं और अपने टेलीग्राम अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं
Telegram Password Reset कैसे करें?
अगर आप अपने टेलीग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं और उसे आप रिसेट करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए जानकारी कोई स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है उसके बाद आप अपने टेलीग्राम का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं और कोई नया पासवर्ड बना सकते हैं
Step #1: सबसे पहले अपने टेलीग्राम ऐप को ओपन करें और लेफ्ट साइड में आपको 3 होरिजेंटल लाइन पर क्लिक करें।
Step #2: अब टेलीग्राम सेटिंग को ओपन करें।
Step #3: अब प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करें
Step #4: अब Security Tab में टू स्टेप वेरीफिकेशन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step #5: अब फॉरगेट पासवर्ड का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step #6: अब आपके दर्ज किए गए ईमेल पर एक रिकवरी कोड जाएगा उस Code को आपको यहां पर इंटर कोड में डालना होगा।
Step #7: अब आपको यहां पर Create New Password में कोई एक अच्छा सा स्ट्रांग पासवर्ड बना लेना है उसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Step #8: अब अपने पासवर्ड को Re-Enter करना है और फिर से कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step #9: अब आपको कोई Hint पासवर्ड रख लेना है और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
अब आपके Telegram Account का पासवर्ड Successful Reset हो चुका है तो दोस्तों इस तरह करके आप अपने टेलीग्राम अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल Telegram Two Step Verification जरूर पंसद आया होगा और आप जान ही गयें Telegram मे 2 Step Verification लगाने के बारे मे अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका मित्र,भाई-बहन या Family Members भी Telegram App मे Two Step Verification Enable करने के बारे मे जानना चाहता है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।