नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर दोस्तों आज इस लेख मे हम बात करने वाले हैं T20 World Cup 2022 Live Tv Channel और Apps के बारे में जिसमे आप टी 20 वर्ल्ड कप और भारत बनाम पाकिस्तान मैच को अपने मोबाइल अथवा टीवी पर लाइव देख सकते है तो दोस्तों उन सभी टीवी चैनल और Apps के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा।
T20 World Cup 2022 Live Tv Channel
टी20 वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले जाने हैं, इन सभी मैचों को दो राउंड्स में आयोजित किया जायेगा, जिसमे कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। पहला राउंड 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक खेला जायेगा, जिसमे कुल 8 टीमें खेलेंगी और टॉप की 4 टीम राउंड 2 में पहुंच जाएँगी। राउंड 1 के बाद राउंड 2 के मैच 23 अक्टूबर से चालू होंगे, जो 8 नवंबर तक चलेंगे।
इसके बाद 2 सेमीफइनल मैच और 1 फाइनल मैच खेला जायेगा। टी20 वर्ल्ड कप के मैच लाइव देखने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर इंग्लिश भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स 3 पर और स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर भी मैच लाइव दिखाए जायेंगे
इसके अलावा बहुत से अन्य देशो में T20 World Cup 2022 Live Tv Channel की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं-
India – Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3 and Star Sports HD
Australia – Fox Sports and Channel 9
Malaysia – Fox International Channel
Pakistan- PTV Sports, AS Sports HD
United Kingdom – Sky Sports
South Africa – Super Sports
Singapore – Star Cricket, Star Hub and SingTel
Bangladesh- Ghazi TV (GTV)
New Zealand – Sky Sports NZ
North Africa – eLife TV, Starz Play, Switch TV
Hong Kong – Star Cricket
Sri Lanka- SLRC (Channel Eye)
Read More: India vs Pakistan फ्री कैसे देखे?
T20 World Cup 2022 Live Streaming Apps
दोस्तों आज के समय लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल पर क्रिकेट मैच को देखना पसंद करते है यही प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप टी20 वर्ल्ड कप का मैच लाइव मोबाइल पर कैसे देखें सकते है और साथ किस ऐप पर टी20 विश्व कप Match किस ऐप पर लाइव प्रसारण किया जाने वाला है।
Hotstar
दोस्तों Hotstar स्टार स्पोर्ट्स का ही एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो अबतक का सबसे Best Live Cricket Streaming App है । इसमें आप World Cup, IPL और सभी प्रकार के क्रिकेट मैच को अपने मोबाइल मे लाइव देख सकते है । इसके अलावा आप इसमे Movie, Webseries, TV Shows, News और Live TV भी देख सकते है। इसमे Free और Premium दोनो प्रकार की सेवाएं उपलब्ध है आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका चयन कर सकते है। इसमे आपको वर्ल्ड कप 2021 के सभी मैच देखने को मिल जायेंगे। इसको आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है|
Jio Tv
दोस्तों फ्री मे लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए JioTv भी काफी अच्छा आप्शन है यदि आप भी एक Jio Company के User है तो आपको इसमे सभी Live Cricket Match Free मे देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इसमें भी आप सभी TV Shows, Live Sports, Live TV, Online Movies और India के सभी भाषाओं के बहुत सारे मनोरंजक चीजों को Enjoy कर सकते है। लेकिन आप जियो के ग्राहक है तभी इसका उपयोग कर सकते है। इसको भी आप अपने Google Pay Store से डाउनलोड कर सकते है|
Airtel Xtream
Airtel Xstream एयरटेल का एक Digital Entertainment एप है , इसमे भी आपको फ्री मे लाइव क्रिकेट मैच देखने को मिल जाऐंगे। तो आप अगर Airtel के ग्राहक है और ₹249 से उपर का रिचार्ज कराऐ है तो आप लाइव मैच का आनंद उठा सकते है । इसके अलावा आप इसमें फ्री 400+ LiveTV Channel और 10000+ मूवी भी देख सकते है, इसमे आप फ्री मे बिग बॉस का आनंद उठा सकते है। इसको आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।
Tata Sky
दोस्तों अगर आपके घर मे Tata sky का Setup Box है तो आप T20 World Cup 2022 Live Match के सभी लाइव मैच अपने TV पर देख सकते है Tata Sky को Use करने के लिए आपको क्या करना है जो मोबाइल नंबर आपने Setup Box लेते समय Register किया है उस मोबाइल नंबर से आपको Tata Sky मे Login करना होगा उसके बाद जो भी चैनल आप अपने टीवी मे देखते है वो सभी चैनल आप अपने मोबाइल में देख सकते है आईपीएल मैच देखने के लिए आप Star Sports चैनल पर जाना है।
T20 World Cup 2022 फ्री में कैसे देखें
Blue star
दोस्तों यह एक Hotstar का अल्टरनेटिव एप है इसमे भी आपको Hotstar की तरह सभी टीवी चैनल , टीवी शो, मूवी, स्पोर्ट्स और बहुत सारे मनोरंजन के प्रोग्राम देखने को मिल जाएंगे। दोस्तों इस एप की खास बात यह है कि इसमे आपको Subscription के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, मात्र ₹49 मे आपको 1 साल के लिए Membership मिल जाएगा जिसमें आप IPL LIVE भी देख सकते है। इसके अलावा इसमें Amazon Prime Video, Netflix Video, Live Vip Channels भी देख सकते है उसके लिए आपको इसका Gold Plan लेना होगा जो मात्र ₹139 का है।
Cricket Tv App
दोस्तों मोबाइल पर आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए यह भी काफी अच्छी एप्लिकेशन है इसमे आपको हर तरह के सभी क्रिकेट टूर्नामेंट फ्री मे देख सकते है इसको डाऊनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपको Google Play Store से All India Radio App को अपने फोन मे install करना होगा इस एप मे आपको Cricket Tv App डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड और Install करके World Cup 2022 Live Streaming का मजा ले सकते है।
Live Cricket Tv -Watch Live Streaming
दोस्तों अगर आप T20 World Cup 2022 के सभी मैच बिना किसी Buffering के अपने मोबाइल पर फ्री मे लाइव देखना चाहते है तो आपको Live Cricket Tv App जरूर डाउनलोड करना चाहिए इस एप मे आपको T20 World Cup 2022 के सभी मैच फ्री मे लाइव देखने को मिल जाऐगा। यह एप खासकर क्रिकेट फैन्स के लिए ही बनाया गया है जिससे आप सभी क्रिकेट फैन्स फ्री मे T20 World Cup 2022 मैच देख सके।
दोस्तों इस एप को आप Google Play Store पर Live Cricket Tv टाइप करके सर्च करेंगे तो आपको यह एपलिकेशन देखने को मिल जाएगी जिसे आप अपने फोन मे Install कर सकते है और घर बैठे फ्री मे T20 World Cup 2022 Live Tv Channel देख सकते है, इस एप को Telegram Channel से भी डाऊनलोड कर सकते है।
GTV Live
दोस्तों GTV Live बंग्लादेश का एक पापुलर Sports Channel है आप इस GTV live Android Application से अपने मोबाइल पर T20 World Cup 2022 के सभी मैच भी लाइव देख सकते है। इसके अलावा इसमें आप हर तरह के क्रिकेट मैच जैसे कि Cricket WordCup, T20 Series व अन्य क्रिकेट सीरीज को लाइव देख सकते है इसे आप Google Play Store से GTV Live Sports सर्च करके डाऊनलोड कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल T20 World Cup 2022 Live Tv Channel जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें T20 World Cup 2022 मैच लाइव कैसे देखे अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी T20 World Cup 2022 के बारे मे जानना चाहता है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।
Disclaimer: Piracy गैरकानूनी है और TechnoGold.in सभी Piracy का विरोध करती है यह सामग्री सिर्फ जानकारी हेतु के लिए है और बताईं गई सभी जानकारी पहले से इंटरनेट पर उपलब्ध है हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार के Piracy तथा illegal गतिविधियों को प्रोत्साहित करना या इन्हें बढावा देना बिल्कुल नहीं है।