Snack Video एक पापुलर एन्टरटेनमेंट एप जिसको भारत मे लोग काफी पंसद कर रहे थे । जो Tiktok के बैन होने के बाद सबसे पापुलर होने वाला ऍप था। पर शायद किसी को पता नहीं था कि इसका भी सम्बध चाइना [China] से था जिसके चलते इसको भी भारत मे बैन कर दिया गया है और Google Play Store और iOS Store से हटा दिया गया है। लेकिन अभी भी लोग इसे पंसद करते है और Snack Video APK Download करके एन्टरटेनमेंट करना चाहते है क्यों की अभी यह एप Use मे है। यह भारत पुरी तरह से बैन नहीं है।
तो अब बात यह है कि जब यह एप Google Play Store या iOS पर Available नहीं है तो Snack Video App 2022 डाउनलोड कैसे करें। तो इस लेख मे हम उसी के बारे मे बात करने वाले हैं कि snack video apk download कैसे करें। तो अगर आप भी इसे बिना Play Store या iOS Store के इसे अपने फोन मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को पुरा पढकर आप भी जान सकते है कि इसे कैसे डाउनलोड करना है।

Snack Video APK Download
Snack video apk download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन के Chrome Browser को ओपन कर लेना है यदि आप के फोन मे Chrome Browser नहीं है तो Opera , Firefox, Samsung Browse या किसी और भी Browser को ओपन कर सकते है । Browser को ओपन करने के बाद Google के सर्च बार मे आपको APKpure टाइप करके सर्च कर देना है उसके बाद सबसे उपर पहले नम्बर पर जो वेबसाइट दिखेगी जिसका नाम है apkpure.com इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है ।
अब आपको apkpure.com वेबसाइट के सर्च बार मे snack video टाइप करके सर्च कर देना है और आपको वहा नीचें बहुत सारी App की लिस्ट आ जाएगी । उसमें से जो सबसे App दिखेगी जिसकी रेटिंग 8.5 और उसकी Development Company [ Symphony Tech Pte. Ltd. ] है उसको क्लिक करके ओपन कर लेना है उसके बाद Download Apk का Option दिखेगा उसपर क्लिक करके apk फाइल को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड पुरा होने के बाद apk file पर क्लिक करके उसे अपने फोन मे install कर लेना है । अगर आपको Download APK की जगह Download XAPK दिखे तो आपको उस पेज के निचे जाना है वहा पर आपको Previous versions में आपको APK File मिल जाएगी। जैसा की आपको निचे Screenshot में देखने को मिल रहा है।
Read Also
स्नैक वीडियो ऍप डाउनलोड
अब आपका snack video app आपके फोन मे आ चुका होगा अब इसमे sign in करके आप इसको Enjoy कर सकते हैं। तो उम्मीद करता हु कि अब आपको समझ आ गया होगा कि Snack video app download कैसे करते हैं बिना Google Play Store या iOS Store के अगर फिर भी आपको समझने मे कोई दिक्कत आ रही हैं तो हमने अपने Youtube Channel पर एक Video भी बना रखा है आप चाहे तो उसे देख सकते है।
How to Download Snack Video App
Conclusion
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया snack video apk download करने के बारे मे अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. अगर आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन हो रही है और आप snack video app को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी मदद जरूर करेंगे।
अगर आपकी Problem Solve हो गई है तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी इसे डाउनलोड करना चाहता है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद।
Sir Aap ne bahut achhi jankari di hai.
Ye mere liye bahut fayde ki thi.
Thank you so much.