Sandes App Download कैसे करें | How To Download Sandes App

जब से Whatsapp ने अपने Privacy Policy मे बदलाव करने का फैसला किया है काफी यूजर Whatsapp को छोड़कर Telegram और Signal की तरफ Switch करने लगे है वहीं अब भारत सरकार ने भी अपना स्वदेशी मैसेजिंग एप Sandes App भी लांच कर दिया है जो बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही है तो चलिए आपको बताते है कि Sandes App क्या है, Sandes App Download कैसे करें

Sandes App क्या है?

Sandes App भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक स्वदेशी मैसेजिंग एप है जिसमे आप व्हाट्सएप या टेलीग्राम की तरह किसी से भी End To End Encryption Chat कर सकते है इस एप को सरकार ने पहले Government Instant Messaging System (GIMS) का नाम दिया था जो कि सिर्फ सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए था लेकिन अब यह एप  सभी के लिए Sandes नाम से मौजूद है इस एप मे किसी भी तरह का कोई भी Data लिक होने का कोई खतरा नहीं है। क्यों कि Sandes App India का एप है इस एप का मुख्य उद्देश्य है भारत के लोगों के Data को सुरक्षित रखना। इसमें आप विडियों और आडियो काल भी कर सकते है और Media Files को भी शेयर कर सकते है। तो अगर आप भी कोई स्वदेशी मैसेजिंग एप खोज रहे थे तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर एप है वैसे हमे अपने देश मे निर्मित एप का उपयोग करना ही चाहिए।

सन्देश ऍप डाउनलोड कैसे करें?

वैसे अभी Sandes App को Google Play Store से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है क्यों यह एप अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है पर जल्द ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो सकता है। Sandes App को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र को ओपन करना है और सर्च बार मे GIMS APK टाइप करके सर्च कर देना है अब आपको सर्च रिजल्ट मे सबसे पहले नम्बर पर इसकी Official website मिल जाएगी उसको ओपन कर लेना है। वहां पर आपको इसे डाउनलोड करने का आप्शन मिल जाएगा । अगर आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल फोन है तो एंड्रॉयड वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है और इंस्टॉल कर लेना है यदि आपके पास Apple का फोन है तो iOS वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करना है । आप नीचें दिऐ हुए डाउनलोड बटन पर भी क्लिक करके Sandes App APK Download कर सकते है।

Download For Android                          Download For iOS

sandes app dowmload

यह भी पढ़े :

Sandes App इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले आपको डाउनलोड और इंस्टॉल करके Sandes App को Open कर लेना है और सभी Permission को Allow कर देना है अब आपके सामने मोबाइल नंबर या इमेल से Sign up करने का आप्शन आ जाएगा आपको मोबाइल वाले आप्शन पर क्लिक करना है और अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कर देना है जिस भी नम्बर से आप इसमे अकाउंट बनाना चाहते है मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Get OTP पर क्लिक कर देना है अब आपके नम्बर पर एक OTP आएगा उस OTP को डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना है। अब आपको अपना नाम टाइप करके Next कर देना है और अपना Gender सेलेक्ट कर लेना है और फिर Next कर देना है। इसके बाद आपको Sync का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके Next कर देना है । अब इसको बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह इस्तेमाल कर सकते है ।

sandes app 1

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल Sandes App Download कैसे करें जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें होंगे कि Sandes App क्या है और इसको कैसे डाउनलोड करते है| अगर आपको इसे डाउनलोड करने मे कोई दिक्कत हो रही हैं तो आप हमें कामेंट करके बता सकते है अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें । अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी Sandes App Download कैसे करें के बारे मे जानना चाहता  है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।

Leave a Comment