हैलो फ्रेंड्स, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Real11 App क्या है, Real11 App Download कैसे करें, Real11 App से पैसे कैसे कमाए. तो अगर आप भी इंटरनेट पर Real11 App के बारे मे जानने या Real11 App Download के बारे मे सर्च कर रहे है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है इस पोस्ट में हम विस्तार से जानेंगे कि Real11 App क्या है, इसे डाउनलोड कैसे करते है और Real 11 App के द्वारा पैसे कैसे कमाते हैं।
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा आजकल इंटरनेट पर बहुत से Fantasy Game आ गए है जिसमे हम अपनी Fantasy Team बनाकर गेम खेल सकते है और पैसे जीत सकते है लेकिन अब इतने सारे Fantasy Game होने की वजह से समझ नहीं आता है कि कौन सा गेम सही है और किस गेम को डाउनलोड करना चाहिए जो सही और सुरक्षित हो।
आजकल बहुत से फैनटसी गेम सिर्फ नाम के है उनमे ना पैसे मिलते है ना ही वह सुरक्षित होती है लेकिन यहाँ हम बात करने वाले हैं सही और सुरक्षित Real11 App के बारे मे इस गेम की खास बात यह है कि इसमे आपको ज्यादा कम्पटीशन नही मिलेगा जिससे आपके जीतने के चांस ज्यादा होते है। तो चलिए जानते है कि Real11 App क्या है, Real11 App डाउनलोड कैसे करें और इसे यूज कैसे करते हैं।
Real11 App क्या है?
Real11 App एक गेमिंग एप्लिकेशन है जिसमें फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे गेम खेलकर असली पैसे जीत सकते है। इसके अलावा इस एप मे बबल शूटर, कैरमबोर्ड, सालिटेयर जैसे मजेदार और रोमांचक गेम भी खेल सकते है। आज के समय में Real11 App काफी पापुलर गेम हो चुका है आईपीएल जैसे बडे क्रिकेट लीग मे लोग अपनी क्रिकेट स्किल का उपयोग करके लाखों और करोड़ों जीछ रहे है। इस गेम मे आपको अन्य एप्लीकेशन के मुकाबले अच्छे फिचर्स दिए जा रहे है।
Real11 App को 2019 में लांच किया गया था वर्तमान समय में रियल 11 एप्लीकेशन के 40 लाख से अधिक ही यूजर हैं रियल 11 एक पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर गौतम गंभीर हैं Real11 App पर आईपीएल में लाखों लोग अपनी टीम बनाते हैं और फेंटेसी गेम खेल कर पैसे जीतते हैं आप भी Real11 Application को डाउनलोड करके अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि जैसे आप Real11 App को डाउनलोड कर सकते हैं।
Real 11 App Info
Version | v1.0.63 |
Size | 23 MB |
Download Info | 4 Million+ |
Updated On | 13 Jan 2023 |
Requires Android | 4.4.4 or Above |
Offered By | Real11 Fantasy Sports LLP |
Real11 App डाउनलोड कैसे करें?
Real11 App को यदि आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करेंगे तो यह एप आपको प्ले स्टोर पर नही मिलेगी. Real11 App को आप इसकी Official Website से आसानी से डाउनलोड कर सकते है, Real11 App डाउनलोड करने के लिए नीचें बताए स्टेप्स को फॉलो करें:-
स्टेप #1: सबसे पहले अपने Google Chrome Browser को ओपन करे।
स्टेप #2: अब गूगल मे सर्च करे Real11App और Real11.Com इस बेवसाइट पर जाए।
स्टेप #3: अब Real11 App की Official Website पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन और iOS स्मार्टफोन के लिए अलग अलग डाउनलोड बटन दिखेगा।
स्टेप #4: अब एंड्रॉयड यूजर Android बटन पर क्लिक करें, और iOS यूजर App Store पर क्लिक करे।
स्टेप #5: अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन मे Real11 Apk फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
स्टेप #6: अब Apk फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद उसे इन्सटॉल करे, यदि App Install नही हो रहा है तो सेटिंग्स पर जाकर Unknown Source Installation को Allow करे।
अब आपके एंड्रॉयड फोन Real11 App इंस्टाल हो जाएगा इसी तरह iOS के लिए App Store पर जाकर Real11 App को अपने iOS फोन मे इंस्टॉल कर सकते है।
Real11 App मे अकाउंट कैसे बनाए?
Real11 App मे अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले इसे अपने फोन मे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले इसके बाद Real11 App पर अकाउंट बनाने के लिए नीचें बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
• Real11 App को ओपन करे और Let’s Play पर क्लिक करें।
• अब Login with Google पर क्लिक Google Account से Signup करे या Enter Mobile Number मे मोबाइल नंबर डाले और Enter Email id मे अपना Email डालें।
• अब Have a Referral Code मे यह कोड डाले और Get OTP and Signup बटन पर क्लिक करें।
• अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले और Verify बटन पर क्लिक करें।
• अब Real11 App मे आपका अकाउंट बन जाएगा और आपके सामने Real 11 App का होम पेज आ जाएगा जहां पर आपको आगामी मैचों की सूची देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़े:-
- MyTeam 11 से पैसे कैसे कमाये
- My11Circle से पैसे कैसे कमाये
- Tata Neu App क्या है?
- IPL Orange Cap क्या है?
Real11 App मे टीम कैसे बनाए?
Real11 App मे फैंटसी टीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको उस मैच को सेलेक्ट करना है जिस मैच मे आप अपनी फैंटेसी टीम बनाना चाहते है इसके लिए Real11 App के होम पर जाए और Upcoming Matches मे से उस मैच को चुने जिसमें टीम बनानी है।
अब मैच सेलेक्ट करने के बाद Create Team के बटन पर क्लिक करें, अब दोनो टीमों के सभी खिलाड़ियों की सूची देखने को मिलेगी जिसमें से खिलाड़ियों का चयन करके अपनी Fantasy Team बनाऐ, यहाँ पर आपको पूरे 100 Credits मिलते है जिसमें से आपको विकेटकीपर, बैट्समैन, आलराउंडर और गेंदबाज चुनने होते है। आपको निम्न प्रकार से खिलाड़ियों का चयन करना होता है।
विकेटकीपर- आपको अपनी टीम के लिए विकेटकीपर चुनना होता है आप 1 से लेकर 4 विकेटकीपर चयन कर सकते है, लेकिन आप अपने पंसद के ही खिलाड़ियों को चुने।
बल्लेबाज- अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए आपको 3 से लेकर 6 बल्लेबाज का चयन कर सकते है आप अपनी पंसद के खिलाड़ी को चुने अगर आपको लगे की 2 ही बल्लेबाज अच्छा खेलेंगे तो 2 ही बल्लेबाज चुने।
आलराउंडर- इसके बाद आलराउंडर मे अपनी पंसद के खिलाड़ी को चुने, आलराउंडर मे भी आप 1 से लेकर 4 खिलाड़ियों को चुन सकते है।
गेंदबाज- अब आप अपनी टीम के बेहतर गेंदबाज का चयन करें, आप गेंदबाज की सूची में से 3 से लेकर 6 गेंदबाज का चयन कर सकते है।
अब कुल मिलाकर अपनी टीम के लिए सभी 11 खिलाड़ियों को चुनने के बाद कप्तान और उपकप्तान बनाना होगा आप अपनी गेमिंग कौशल का उपयोग करके अच्छे खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान चुने, इसके बाद Save Team पर क्लिक करें और जिस भी Contest मे ज्वाइन करना चाहते है उस Contest पर टैप करे और Entry Fee का भुगतान करे और टीम को ज्वाइन करे।
नोट: Real11 App पर टीम बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि जब भी टाँस हो जाए तो अपनी बनाई हुई टीम को एक बार Preview करके जरूर देखें ताकि कौन कौन से खिलाड़ी उस मैच मे खेलने वाले हैं पता चल सके, या हो सके तो Lineups हो जाने के बाद ही टीम बनाए।
Real 11 App कैसे खेले?
Real11 App मे फैंटेसी गेम खेलने के लिए सबसे पहले आने वाले मैचों का चयन करें, इसके बाद अपनी फैंटेसी टीम बनाए अब अपनी बनाई हुई टीम को प्रतियोगिताओ मे शामिल करे।
Real11 App Fantasy Points System
Real11 App पर आपके द्वारा बनाई हुई टीम के खिलाड़ियों के प्रर्दशन के हिसाब से Points मिलते है यहां पर बैटिंग, फिल्डिंग, बॉलिंग के Points System अलग अलग होते है. T20, ODI, Test मैच और अलग अलग खेल मे भी Points System भी अलग अलग होते है। यहां पर हम बात करने वाले हैं T20 क्रिकेट मैच के Points System के बारे मे।
Batting Points System
• हर 1 रन पर +1 पॉइंट
• हर 1 चौके पर +1 बोनस पॉइंट
• हर 1 छक्के पर +2 बोनस पॉइंट
• 30 रन बनाने पर +4 बोनस पॉइंट
• 50 रन बनाने पर +8 बोनस पॉइंट
• 100 बनाने पर +16 बोनस पॉइंट
• 0 पर आउट होने पर -2 पॉइंट ( गेंदबाजों को छोड़कर)
शतक बनाने वाले खिलाड़ी को केवल शतक के लिए अंक दिए जाएंगे। कोई अतिरिक्त अंक (30 रन बोनस, अर्धशतक बोनस) नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा, T10 मैचों में शतकों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाता है।
ओवरथ्रो पर बनाए गए रनों की स्थिति में, स्ट्राइक पर बल्लेबाज को उन रनों के लिए अंक दिए जाते हैं। लेकिन अगर वह ओवरथ्रो बाउंड्री के लिए जाता है तो बल्लेबाज को अतिरिक्त बाउंड्री पॉइंट नहीं मिलेंगे।
Blowing Points System
• हर 1 विकेट पर +1 पॉइंट (रन आउट भी)
• बोल्ड और LBW आउट करने पर +8 बोनस पॉइंट
• 3 विकेट लेने पर +4 बोनस पॉइंट
• 4 विकेट लेने पर +8 बोनस पॉइंट
• 5विकेट लेने पर +16 बोनस पॉइंट
• मेडन ओवर पर +12 बोनस पॉइंट
Fielding Points System
• हर 1 कैच पकडऩे पर +8 पॉइंट
• एक ही मैच मे 3 कैच पकडऩे पर +4 बोनस पॉइंट
• Stumping या Direct रन आउट करने पर +12 पॉइंट
• दो खिलाड़ियों द्वारा मिलकर रन आउट करने पर दोनो खिलाड़ियों को +6 +6 पॉइंट
Strike Rate Points System
• 100 गेंदों मे 50 से कम रन बनाने पर -6 पॉइंट
• 100 गेंदो मे 50-59.99 रन बनाने पर -4 पॉइंट
• 100 गेंदो मे 60-70 रन बनाने पर -2 पॉइंट
• 100 गेंदो मे 130-150 रन बनाने पर +2 पॉइंट
• 100 गेंदो मे 150.1-170 रन बनाने पर +4 पॉइंट
• 100 गेंदो मे 170 से अधिक रन बनाने पर +6 पॉइंट
Economy Rate Points System
• प्रत्येक ओवर मे 5 से कम रन देने पर +6 पॉइंट
• प्रत्येक ओवर मे 5-5.99 रन देने पर + 4 पॉइंट
• प्रत्येक ओवर मे 6-7 रन देने पर +2 पॉइंट
• प्रत्येक ओवर मे 10-11 रन देने पर -2 पॉइंट
• प्रत्येक ओवर मे 11.01-12 रन देने पर -4 पॉइंट
• प्रत्येक ओवर मे 12 से अधिक रन देने पर -6 पॉइंट
अन्य महत्वपूर्ण पॉइंट:-
सभी एक्स फैक्टर विकल्प घोषित होने के लिए 4 अंक और खेल के भीतर उनके योगदान के आधार पर अधिक (अंक) मिलेंगे। अभ्यास खेल के मामले में, मैदान पर प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अंक वितरित किए जाएंगे। उदाहरण के लिए: यदि 28 खिलाड़ियों को एक प्रदर्शनी/अभ्यास मैच के लिए घोषित प्रतिस्थापित किया जाता है तो सभी 28 खिलाड़ियों को अंक दिए जाएंगे।
नोट: लाइव फैंटेसी और सेकेंड इनिंग कॉन्टेस्ट के लिए पॉइंट सिस्टम इस प्रारूप में समान है।
यह भी पढ़े:-
Real11 App मे पैसे कैसे Add करें?
Real11 App मे पैसे Add करने के लिए Wallet आप्शन पर जाए, अब Add Cash के बटन पर क्लिक करें Amount to Add मे धनराशि डाले और Add Cash के बटन पर क्लिक करें, Enter Coupon Code मे अपना कोई Coupon Code डाले और Apply बटन पर टैप करे. अब Cards, Phonepe, Paytm, Other Wallets, UPI अथवा Net Banking मे से किसी भी Payments Method को सेलेक्ट करके धनराशि का भुगतान करें, अब आपके Real11 App मे धन्यवाद Add हो जाएगी।
Real11 App से पैसे Withdraw कैसे करें?
Real11 App से पैसे Withdraw करने यानी अपने बैक अकाउंट मे पैसे भेजने के लिए सबसे पहले आपको अपना KYC Verification करना होगा KYC हो जाने के बाद Wallet पर जाए इसके बाद Withdraw Money पर टैप करे. इसके बाद Enter Amount मे पैसे डाले और Withdraw पर क्लिक करें अब लगभग 24 घंटे के अंदर पैसे आपके बैंक अकाउंट मे भेज दिए जाएंगे।
Real11 App मे KYC कैसे करें?
Real11 App मे Kyc Verification करने के लिए Wallet पर जाए, अब Verify Account के आप्शन पर क्लिक करें. अब सबसे पहले अपना Email Id Verify करे इसके बाद PAN Card आप्शन मे अपने पैन कार्ड की सभी डिटेल भरे और साफ सुथरी फोटो अपलोड करे इसके बाद बैंक आप्शन पर टैप करे और अपने बैंक अकाउंट की सभी जरूरी डिटेल्स भरे और Submit करें. अब 24 घंटों के अंदर आपका KYC Verification सफलतापूर्वक हो जाएगा इसके बाद आप जीते हुए पैसै अपने बैंक मे भेज सकते है।
Real11 App से पैसे कैसे कमाएं?
Real11 App पर पैसे कमाने के 2 तरिके है पहला Refer and Earn और दुसरा Fantasy Game खेलकर तो चलिए Real11 App से पैसे कमाने के बारे मे विस्तार से जानते है।
1- Refer And Earn से पैसे कमाएं
Real 11 App पर अपनी जेब से बिना 1रूपया लगाऐ पैसे कमाने का सबसे अच्छा आप्शन Refer and Earn है इसके द्वारा आप अपने Facebook, WhatsApp, Telegram और अन्य सोशल मीडिया पर Real11 App को शेयर कर सकते है. जो भी व्यक्ति आपके शेयर किये गए लिंक से Real11 App को डाउनलोड करके Email और मोबाइल नंबर Verify करता है तो आपको ₹10 मिलते है यदि वह व्यक्ति PAN Card और बैंक अकाउंट भी Verify करता तो आपको ₹20 + ₹20 और भी मिलता है, और वह व्यक्ति अपने Wallet मे पैसै Add करता है तो आपको ₹25 और भी मिलता है तो इस तरह से आप Real11 App को Refer And Earn से बहुत अच्छा कमाई कर सकते है।
2- Fantasy Game खेलकर पैसे कमाएं
Real11 App पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे गेम मे अपनी फैंटेसी टीम बनाकर गेम खेल सकते है और पैसे जीत सकते है यहां पर यदि आपकी टीम अच्छा प्रर्दशन कर Top Rank मे आती है तो आप एक ही बार मे काफी अच्छा पैसा कमा सकते है तो इस तरह से आप Fantasy Game खेलकर भी Real11 App से पैसे कमा सकते है।
Real11 App Referral Code 2023
यदि आप Real11 App Referral Code 2023 सर्च कर रहे है तो यह है {1V5WZ7CF4N } Real 11 App Referral Code इस कोड का उपयोग करके आप ₹75 का बोनस प्राप्त कर सकते है. आप भी Refer and Earn के द्वारा अपने दोस्तों को Real11 App को रेफर करके पैसे कमा सकते है।
Real11 App Customer Care Number
Real11 App पर गेम से सम्बंधित अगर आपको किसी तरह की समस्या हो रही हैं या आपको पैसे Add या Withdraw मे कोई प्रोब्लम आ रही हैं तो आप Real11 App Customer Care Support से सम्पर्क कर सकते है. Real 11 App Customer Care का नंबर है 0120-7102028 इसके अलावा आप support@real11.com पर ईमेल के द्वारा Real11 की सपोर्ट टीम से सम्पर्क कर सकते है।
Real11 Customer Care Number:- 01207102028
Email:- support@real11.com
Address:- BSI -301, H-160, Noida Sector-63, 201301
Real11 Social Media Links
FAQ
क्या रियल 11 सुरक्षित एप है?
रियल 11 सुरक्षित है या नहीं इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन इसे 40 मिलियन से अधिक लोग प्रयोग कर रहे है और अभी तक कोई ऐसी समस्या नही हुई है जिससे इसे असुरक्षित माना जाए।
रियल 11 एप का मालिक कौन है?
रियल 11 एप के मालिक का नाम अमित यादव है।
रियल 11 एप के ब्रांड एम्बेसडर कौन है?
रियल 11 एप के ब्रांड एम्बेसडर तानिया भाटिया है।
रियल 11 से पैसे कैसे कमाए?
रियल 11 से रेफर एंड अर्न और फैंटेसी गेम खेलकर पैसे कमा सकते है।
रियल 11 एप किस देश का है?
रियल 11 एक भारतीय एप है इसका हेडक्वार्टर नोयडा उत्तर प्रदेश मे है।
रियल 11 कस्टमर केयर का नंबर क्या है?
रियल 11 कस्टमर केयर का नंबर 01207102028 है।
रियल 11 रेफरल कोड क्या है?
रियल 11का रेफरल कोड 1V5WZ7CF4N है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आपको Real11 App के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी, Real 11 App Download करके आप भी टीम बनाकर पैसे जीत सकते है पर आपको इस बात का ध्यान रखना कि कभी कोई भी फैंटेसी एप मे जरूरत से ज्यादा ना खेले और ना ही ज्यादा पैसे लगाए।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीग्राम पर शेयर करें और यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए हम आपके कमेंट का रिप्लाई अवश्य करेंगे. इसी तरह की और भी एप्लीकेशन, इंटरनेट, क्रिकेट, मूवी से जुडी जानकारी के लिए हमारे फेसबुक, टेलीग्राम और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे. इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।
Disclaimer:
This game involves an element of financial risk and may be addictive. Please play responsibly at your own risk. The game is applicable for people above 18 only.