आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है न्यू मूवी देखने वाले ऐप्स New Movie Kis App Se Dekhe 2023 के बारे में कि वह कौन कौन से ऐप्स है, जिनमें हम न्यू रिलीज मूवी को देख सके। दोस्तों अगर आप भी न्यू मूवी किस ऐप से देखें सर्च कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप न्यू मूवी देखने वाले ऐप्स के के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी पसंद की नई फिल्मों को देख सकते है।
दोस्तों फिल्म देखने के लिए आजकल इंटरनेट पर बहुत से वेबसाइट्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म और एप्लीकेशन उपलब्ध है, जिनमें से बहुत से ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है तभी उस पर मूवी देखने को मिलती है, लेकिन बहुत से एप्लीकेशन और वेबसाइट ऐसी भी हैं जहां से मुफ्त में फिल्में देख सकते है इसके लिए आपको कोई भी प्रिमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। तो चलिए उन सभी सभी न्यू मूवी देखने वाले ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते है।
न्यू मूवी किस ऐप से देखें? – New Movie Kis App Se Dekhe
न्यू मूवी देखने वाले बहुत से ऐप्स है, आजकल लगभग सभी फिल्मों को थिएटर रिलीज़ के बाद ओटीटी पर Stream किया जा रहा है। Jio Cinema, Amazon Prime Video, Netflix, MX Player, YouTube, Zee5, Sony Liv, Disney Plus Hotstar आदि सबसे लोकप्रिय भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां से न्यू मूवी को आनलाइन देखा जा सकता है। नीचे हमने मूवी देखने वाले ऐप्स के बारे में बताया है।
प्राइम वीडियो (Prime Video)
प्राइम वीडियो मूवी देखने के लिए बहुत ही लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस पर हर भाषाओं की नई व पुरानी फिल्मों का संग्रह है। यह नई हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू भाषाओं की सुपरहिट फिल्मों को प्रिमियर करता है। KGF Chapter 2 और Puspa The Rise जैसी सुपरहिट फिल्में इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रिमियर है। हालांकि यह Paid एप्लीकेशन है, इसमें आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
नेटफ्लिक्स (Netflix)
नेटफ्लिक्स दुनिया का सबसे बड़ा और लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म है। इस पर इंग्लिश और हिंदी में बहुत सी नई फिल्में रिलीज होती है। इस ओटीटी ऐप पर आपको पापुलर वेब सीरीज भी देखने को मिलती है। साउथ और हिंदी की की सारी नई सुपरहिट फिल्मों को आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है। हालांकि यह भी एक Paid एप्लीकेशन है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
पिकाचू एप (Pikachu App)
पिकाचू एप एक मुफ्त मिडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। इस पर आपको बहुत सी नई फिल्मों को आनलाइन देखने को मिलता है। इस एप आप लाइव स्पोर्ट्स, मूवी और वेब सीरीज बिल्कुल फ्री में देख सकते है। हालांकि यह मुफ्त है इसलिए इस ऐप में बहुत से Ads दिखाई देते हैं, जो आपके Streaming Experience को ख़राब करते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इस एप को गूगल सर्च से डाउनलोड किया जा सकता है।
जियो सिनेमा (Jio Cinema)
जियो सिनेमा फिल्में देखने के लिए बहुत ही अच्छा एप है। यह सभी के लिए बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको भारत की हर भाषाओं में हजारों फिल्मों का संग्रह है। इस एप पर आप फुटबॉल, क्रिकेट मैच, फिल्मे और टीवी शो मुफ्त में देख सकते है। Jio Cinema को किसी भी कम्पनी के इंटरनेट से उपयोग किया जा सकता है। यह नई फिल्मों को आनलाइन देखने के लिए अच्छा विकल्प है। जियो सिनेमा ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
जी5 (Zee5)
Zee5 एप एक भारतीय मिडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है। यह नई फिल्मों को देखने के लिए अच्छा ओटीटी ऐप है। इस पर हर प्रकार की नई फिल्मों को आनलाइन देखा जा सकता है। हिंदी और साउथ इंडियन की बहुत सी नई फिल्में इसी एप पर रिलीज़ हो रही है। Zee5 पर आप बहुत से शानदार और लोकप्रिय वेब सीरीज और टीवी शो को भी देख सकते है। इस एप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Sony Liv फ्री सब्सक्रिप्शन कैसे पाए?
एम एक्स प्लेयर (MX Player)
नई मूवी देखने व डाउनलोड करने के लिए MX प्लेयर अब तक का सबसे अच्छा और बढ़िया ऐप है। यहां से आप नई मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शोज, लाइव टीवी चैनल एवं विदेशी फिल्में हिंदी मे और कई अन्य मनोरंजन विडियो को अपने मोबाइल में मुफ्त में देख सकते हैं। साउथ मूवीस के लिए यहां आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स जैसे महेश बाबू, धनुष, विजय, अल्लू अर्जुन, थलापति और विजय देवराकोंडा आदि की हजारों से ज्यादा फिल्में तेलुगू, हिन्दी,तमिल, मलयालम और कन्नड़ आदि भाषाओं में मौजूद हैं। MX Player को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूट्यूब (YouTube)
यूट्यूब भी मूवी देखने के लिए बहुत बढ़िया ऐप है, यूट्यूब पर कुछ ऐसे ऑफिशियल चैनल है जहां पर आप को बॉलीवुड से लेकर साउथ, हॉलीवुड, टॉलीवुड और भोजपुरी पिक्चर ऑनलाइन देखने के लिए मिल जाती है। इन यूट्यूब चैनलों पर समय-समय पर अच्छी-अच्छी Films को अपलोड किया जाता है। Goldmines Telefilms, Ultra Movies Parlour, Pen Movies, RKD Studios, Aditya Movies, South Action Movieplex, Climax Movie World और Cinekorn आदि यूट्यूब चैनल फिल्म देखने के बेस्ट चैनल है।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream)
Airtel Xstream फिल्म देखने के लिए बढ़िया और अच्छा ऐप है। इस पर आपको बहुत सी नई फिल्मे, वेब सीरीज और टीवी शो बिल्कुल मुफ्त में देखने को मिल जाएगा। हालांकि Airtel Xstream को एयरटेल के ग्राहक ही उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा Airtel Xstream में लाइव स्पोर्ट्स, लाइव टीवी और अन्य मनोरंजन विडियो भी देख सकते है। Airtel Xstream को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
विडमेट (Vidmate)
फिल्म और विडियो देखने व डाउनलोड करने के लिए विडमेट एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है। इस एप्लिकेशन से आप कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको न्यू और लेटेस्ट मूवी डाउनलोड करने का भी ऑप्शन देता है। बहुत से लोग इस पर नई व पुरानी फिल्मों व विडियो को डाउनलोड करने के लिए उपयोग करते हैं। यहां आप ऑनलाइन मूवी, फनी वीडियो और टीवी शो देखने से लेकर व्हाट्सएप स्टेटस तक डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर उपलब्ध नहीं है, इसे गूगल सर्च से डाउनलोड किया जा सकता है।
डिज्नी प्ल्स हाटस्टार (Disney Plus Hotstar)
डिजनी प्लस हॉटस्टार एक प्रीमियम एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। यहाँ हिंदी, तमिल, इंग्लिश, बंगाली, तेलुगू, ओड़िआ और मराठी आदि भाषाओं में कुछ मुफ्त न्यू मूवी, वेब सीरीज और टीवी शो देखने के लिए मौजूद है। नई इंग्लिश व हिंदी फिल्मे, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स देखने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके आलावा यदि आप टीवी Serials देखना चाहते हैं, तो यहां स्टार प्लस और स्टार भारत जैसे चैनल्स पर आने वाले राधा कृष्ण, अनुपमा, सावधान इंडिया, महाभारत, आशिकाना, निम्की मुखिया और देवो के देव महादेव शोज़ के एपिसोड भी देखे जा सकते हैं।
Sony Liv (सोनी लिव)
सोनी लिव एक लोकप्रिय वीडियो ऑन डिमांड सेवा है जो भारत में लाखों लोगों द्वारा उपयोग की जाती है। सोनी लिव विभिन्न प्रकार की मनोरंजन सामग्री प्रदान करती है, जिससे यह सभी प्रकार के दर्शकों के लिए आकर्षक है। अगर आप एक इंडियन दर्शक हैं और भारतीय और विदेशी फिल्मो और वेब सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं, तो सोनी लिव एक अच्छा विकल्प है। सोनी लिव पर भारतीय टीवी शो और फिल्में, हॉलीवुड फिल्में और टीवी शो, स्पोर्ट्स सामग्री, किड्स कंटेंट, डॉक्यूमेंट्री और लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जायेगा।
Free Movie Dekhne Wala Apps
इंटरनेट पर आपको कई ऐप्स और वेबसाइट मिल जाएंगी जहां आपको बिल्कुल फ्री में फिल्में देखने को मिलती हैं। अगर आप भी फ्री मूवी देखने वाले ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने नीचे फ्री में मूवी देखने वाला ऐप्स के बारे में जानकारी दी है। जहां से आप मोबाइल या कंप्यूटर से फ्री में फिल्में देख सकते हैं।
MX Player: एमएक्स प्लेयर मुफ्त में फिल्में देखने के लिए लोकप्रिय एप्लिकेशन में से एक है। वीडियो प्ले के अलावा एमएक्स प्लेयर में आप कई हिंदी फिल्में, वेब सीरीज, टीवी चैनल, दक्षिण भारतीय हिंदी डब फिल्में और खेल मुफ्त में देख सकते हैं।
Telegram: आप टेलीग्राम पर नई फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं, आपको बस उस चैनल का नाम जानना होगा जहां नई फिल्म अपलोड की गई है। अगर आपको पता है कि कौन से चैनल पर नई मूवी अपलोड हुई है तो आप आसानी से नई मूवी देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
JioCinema: जिओ सिनेमा मूवी देखने के लिए सबसे अच्छी ऍप है। इस ऐप पर आप बहुत से मूवीज फ्री में देख सकते हैं। इसमें हिंदी सहित सभी भाषाओ की फिल्मे देखने को मिल जाएगी वो भी बिल्कुल फ्री में और हाई क्वालिटी में।
यह भी पढ़े: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के तरीके
दोस्तों इसके अलावा भी बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो नई फिल्मों को देखने की सुविधा प्रदान करते हैं। बहुत से ऐप फ्री होते हो और बहुत से ऐप्स का उपयोग करने के लिए आपको मंथली या सलाना मेम्बरशिप प्लान लेना पड़ता है। नीचे आपको न्यू मूवी देखने वाले अन्य एप्लीकेशन की सूची दी गई है।
- Voot
- Sun NXT
- Vi Movies & TV
- Aha Video
- Alt Balaji
- Eros Now
- Hungama Play
- IPTV
- TATA Play
- TVF Play
- Primeflix
- Amazon Mini Tv
FAQs
न्यू मूवी देखने वाला एप कौन सा है?
मोबाइल पर आनलाइन न्यू मूवी देखने के लिए MX Player, Jio Cinema, Disney Plus Hotstar, Netflix, Prime Video और Vidmate ऐप बेस्ट है।
न्यू रिलीज मूवी कैसे देख सकते हैं?
Disney Plus Hotstar, Netflix, Prime Video और Pikachu App पर न्यू रिलीज मूवी को आनलाइन देख सकते है।
न्यू मूवी फ्री में कैसे देखें?
MX Player, Jio Cinema, Vidmate और Pikachu App न्यू मूवी देखने वाले फ्री एप्लीकेशन है।
फ्री में मूवी कैसे डाउनलोड करे?
मुफ्त में मूवी डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सी टोरेंट वेबसाइट्स मौजूद हैं, लेकिन वह सुरक्षित नहीं है।
अंतिम शब्द
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको न्यू मूवी किस ऐप से देखें 2023 इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया है। आशा करते हैं कि आपको मूवी देखने वाले ऐप्स (2023) के बारे में जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो या आप किसी ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं जिसमें मुफ्त में न्यू मूवी देखने को मिलती है तो उसे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करे धन्यवाद।