नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें और MPL App से पैसे कैसे कमाएं वैसे आजकल मोबाइल पर गेम खेलना सबको बहुत पंसद है बहुत से युवा व बच्चे Free Fire, PUBG व Call of Duty जैसे Battle Royale गेम खेलते है पर इन सभी गेम को खेलकर Youtubers और Streamers ही पैसे कमा पाते है एक साधारण खिलाड़ी को इन सभी गेम से कुछ भी पैसे नहीं मिलते है। परन्तु आप अपने मोबाइल पर MPL Game खेलकर पैसे भी कमा सकते है। MPL पर गेम खेलकर बहुत से लोग काफी पैसे कमा रहे है MPL अपने लांच के समय से ही बहुत पापुलर हो गया था क्योंकि इसके प्रचार करने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली करते है। तो चलिए जानते है MPL Game को डाउनलोड करने से लेकर पैसे कमाने तक के बारे मे पुरी जानकारी।
एमपीएल गेम क्या है
MPL भारत का सबसे बडा Esoprts और मोबाइल गेमिंग प्लेटफार्म है इसका पूरा नाम Mobile Premier League है इसमे बहुत से गेम खेल कर असली पैसे जीते जा सकते है। इसमे फैंटेसी क्रिकेट, शतरंज, रमी, पोकर जैसे और भी 60+ गेम खेल सकते है MPL Game के Brand Ambassador भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली है MPL Game को सन 2018 मे लांच किया गया था।
एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें
एमपीएल गेम Android और iOS दोनो के लिए उपलब्ध है पर यह एप Android User के लिए Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है Mpl Game डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फालो करे।
Mpl App Download For Android
स्टेप #1: सबसे पहले अपने Google Chrome Browser को ओपन करे।
स्टेप #2: अब सर्च बार मे MPL APP टाईप करके सर्च करें।
स्टेप #3: अब पहले नंबर पर दिख रही Mpl App की आफिसियल वेबसाइट www.mpl.live को ओपन करे।
स्टेप #4: अब Download Now का एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप #5: अब MPL PRO की APK को डाउनलोड करे और उसे Install करे।
अब MPL APP आपके Android Phone मे डाउनलोड और Install हो जाएगा तो इस तरह से आप अपने एंड्रॉयड फोन मे एमपीएल एप डाउनलोड कर सकते है अब चलिए बात कर लेते है कि इसे iOS मे डाउनलोड कैसे करते है।
MPL App Download For iOS
स्टेप #1: सबसे पहले अपने App Store को ओपन करे।
स्टेप #2: अब सर्च एप मे mpl टाइप करके सर्च करें।
स्टेप #3: अब आपको पहले नंबर पर MPL APP दिखेगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप #4: अब Install पर क्लिक करके इसे Install करे।
अब आपके iOS Devices मे MPL Game डाउनलोड और Install हो जाएगा।
तो दोस्तों अब आप जान ही गए होंगे iOS में एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें।
Mpl Game Referral Code
MPL का रेफरल कोड है N5IA2QKB अगर आप MPL को डाउनलोड करते है तो Mpl Referral Code का Use जरूर करना चाहिए जिससे आपको ₹50 का बोनस कैश आपको प्राप्त हो जाता है। जिसका इस्तेमाल आप गेम खेलने के समय इस्तेमाल कर सकते है। MPL का यह N5IA2QKB रेफरल कोड को डालकर आप ₹50 का बोनस तुरंत पा सकते है।
एमपीएल गेम मे रजिस्टर कैसे करें
MPL Game मे Sign Up या रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले गेम को ओपन करे और Let’s get Started पर क्लिक करें अब Enter Mobile Number मे अपना मोबाइल नंबर डाले इसके बाद Enter Referral Code मे यह कोड डाले और Apply पर क्लिक करें इसके बाद Get OTP and Login पर क्लिक करें। अब आपके द्रारा डाले गये मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को डाले और Verify OTP & Login पर क्लिक करें। अब आप MPL Game मे सफलतापूर्वक रजिस्टर हो चुके है। अब आपके Mpl Wallet मे ₹60 का बोनस प्राप्त हो जाएगा जो कि ₹10 Login का ₹50 Referral से मिला होगा। तो इस तरह से आप MPL Game मे Sign Up कर सकते है।
एमपीएल से पैसे कैसे कमाए
इस गेम मे पैसे कमाने के दो तरिके है सबसे पहले तो इस MPL Game को Refer करके आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इसके अलावा दुसरा इसमें फैंटेसी क्रिकेट, लूडो, कैरमबोर्ड व अन्य 60+ गेम खेलकर पैसे जीत सकते है और उन जीते हुये पैसे को अपने Paytm या बैंक अकाउंट मे भेज सकते है।
1: MPL Referral से पैसे कैसे कमाए
MPL App रेफर करने के लिए सबसे पहले MPL गेम ओपन करे अब अपने Profile पर टैप करें अब आपको Refer & Win का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। अब आपका एक रेफर कोड दिखेगा अब जब भी कोई नया यूजर MPL एप डाउनलोड करे तो उसके रेफर कोड मे यह कोड डालने को कहे जब वह व्यक्ति आपके इस कोड से MPL मे रजिस्टर करेगा तो आपको ₹50 बोनस प्राप्त होगा। जिसे आप गेम खेलने में इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा आप लिंक के माध्यम से भी किसी को MPL App डाउनलोड करवा कर बोनस कैश प्राप्त कर सकते है।
2: एमपीएल मे गेम खेलकर
इस एप मे आपको बहुत आसान आसान से गेम खेलने को मिल जाएंगे जिसमें आप पैसे लगाकर Join कर सकते है और अपनी अच्छी गेम स्किल से गेम से गेम जीतकर पैसे जीत सकते है और उसे अपने बैंक अकाउंट या Paytm पर भेज सकते है।
MPL मे पैसे कैसे Add करे
MPL मे पैसे Add करने के लिए mpl wallet पर जाए और Add Cash पर क्लिक करें अब अपना Amount Enter करे जीतने पैसे आप Add करना चाहते है इसके बाद Proceed To Add Cash पर क्लिक करें अब अपना Payment Method चुने और Pay करे अब आपके MPL Wallet मे Cash Add हो जाएगा।
MPL मे KYC कैसे करें
MPL मे KYC करने के लिए सबसे पहले MPL Wallet पर जाए इसके बाद Kyc Verification Required पर क्लिक करें अब Verify पर क्लिक करें अब आपको PAN Card और आधार कार्ड से KYC करने का आप्शन मिलेगा PAN Card से KYC करने पर तुरंत हो जाएगा जब कि आधार कार्ड से करने पर 30 मिनट का समय लग सकता है। अब PAN Card या Aadhar Card मे से किसी एक को चुने और Continue पर क्लिक करें। अब अपने PAN Card या आधार कार्ड के आगे और पिछे की तरफ का साफ सुथरा फोटो Upload करे और Document का पुरी जानकारी को भरे और Submit पर क्लिक करें। अब कुछ समय बाद KYC VERIFICATION हो जाएगा।
MPL से पैसे Withdraw कैसे करें
MPL से पैसे Withdraw करने के लिए सबसे पहले KYC करना होगा उसके बाद ही आप पैसे Withdraw कर सकते है अब पैसे Withdrow करने के लिए MPL Wallet पर जाए और Withdraw पर क्लिक करें और अपना Amount Enter करे जितना आप Withdraw करना चाहते है अब Paytm या बैंक अकाउंट मे से किसी एक को चुने और Withdraw करे। अब आपके पैसे Withdraw हो चुका है।
FAQ
1. क्या एमपीएल एप सुरक्षित है?
जी हा MPL Game बिल्कुल सुरक्षित प्लेटफार्म है है और इसने अपने उपयोगकर्ताओं को कुशलतापूर्वक मनोरंजन और पुरस्कार प्रदान किए हैं।
2. एमपीएल एप का मालिक कौन है?
एमपीएल के मालिक का नाम साई श्री निवास किरण जी और शुभम मल्होत्रा है।
3. एमपीएल एप कब लांच हुआ था?
एमपीएल एप सन 2018 को लांच हुआ था।
4. एमपीएल एप कस्टमर केयर नंबर क्या है?
एमपीएल एप के कस्टमर केयर का नंबर उपलब्ध नहीं है।
MPL Game Customer Care
Email: mail to:community@mplgaming.com
Address: Green Glen Layout Road, Floor 3, Bengaluru East, Karnataka 560103, IN
Website: https://www.mpl.live/
Conclusion
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा और एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें इसके बारे मे जान ही गए होंगे अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर के जरूर बताए व इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी एमपीएल गेम कैसे डाउनलोड करें के बारे मे पता चले और वह भी MPL पर गेम खेलकर पैसे जीत सके धन्यवाद।
Sorri sir mpl चल नही रहा है
Sir Mera mpl locked ho Gaya h krapya Mera mpl fir SE opin Kar de apki ATI krapya hogi Jo Mera balence tha wo mujhe bapas mat Karo pr Mera mpl open Kar do
Aap mujhe WhatsApp Group join karke mujhe msg kijiye.