KKR vs GT: आज का मैच कौन जीतेगा किसके टीम के पास है खतरनाक खिलाड़ी ! क्या रहेगा दोनो टीमों का Playing 11:
आज दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 35वाँ Tata IPL 2022 मुकाबला डी वाइ पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई के मैदान मे खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर अभी तक कुल 7 मैच खेली है जिसमें से तीन मैच जीती है और चार मैच हार चुकी है वही बात करें गुजरात टाइटंस की तो इस टीम ने छह मैच खेली है जिसमें से पांच मैचों में जीत हासिल की है और सिर्फ 1 मैच हारी है आज इन दोनों टीमों के बीच काफी धमाकेदार मुकाबला होने वाला है।
गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया. जो कमर की चोट के कारण खेल से चूक गए थे। वह आज के इस मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे। इस बदलाव के अलावा, टीम को और कोई बदलाव करने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि उन्होंने पिछले गेम में एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया था।
23 अप्रैल आज का आईपीएल मैच KKR vs GT
आज 23 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर और गुजरात टाइटंस के बीच 35वा आईपीएल मुकाबला खेला जाएगा इन दोनों में से कौन टीम ज्यादा खतरनाक है किसका टीम का पलड़ा भारी है बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या रहेगा किसके जीतने की ज्यादा उम्मीद है पूरी जानकारी मिलेगी और अगर आप लोग भी My 11 Circle पर टीम बनाते हैं तो इस मैच का Best My 11 Circle Playing 11 क्या रहेगा यह भी बताया जाएगा तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े !
KKR vs GT Playing 11 Today
KKR Squad: Venkatesh Iyer, Aaron Finch, Shreyas Iyer (c), Sunil Narine, Nitish Rana, Sheldon Jackson (wk), Andre Russell, Pat Cummins, Shivam Mavi, Umesh Yadav, Varun Chakravarthy
GT Squad: Shubman Gill, Wriddhiman Saha (wk), Hardik Pandya (c), David Miller, Abhinav Manohar, Rahul Tewatia, Rashid Khan, Mohammad Shami, Lockie Ferguson, Alzarri Joseph, Yash Dayal
श्रेयस अय्यर करेंगे KKR की कप्तानी
कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले आज के कड़क मुकाबले में केकेआर की तरफ से नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ही कप्तानी करेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था जहां वह 7 रन से हार गई थी। उस खेल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एरोन फिंच और श्रेयस अय्यर ने क्रमशः 58 रन और 85 रन बनाए।
GT से हार्दिक पांड्या करेंगे कप्तानी
इस साल टाटा आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ही कप्तानी करेंगे हालांकि पिछले मैच में चोट के कारण उपस्थित नहीं थे लेकिन आज के इस मैच में वह फिर से वापसी कर रहे हैं. गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 3 विकेट से मैच जीत लिया। डेविड मिलर और राशिद खान ने उस खेल में गुजरात टाइटंस को क्रमशः 94 रन और 40 रन बनाए।
KKR vs GT Playing 11 Today
KKR Playing 11 Today
1. वेंकटेश अय्यर
2. आरोन फिंच
3. श्रेयस अय्यर (कप्तान)
4. सुनील नरायण
5. नीतीश राणा
6. शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर)
7. आंद्रे रसेल
8. पैट कमिंस
9. शिवम मावी
10. उमेश यादव
11. वरुण चक्रवर्ती
GT Playing 11 Today
1. शुभमन गिल
2. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
3. हार्दिक पांड्या (कप्तान)
4. डेविड मिलर
5. अभिनव मनोहर
6. राहुल तेवतिया
7. राशिद खान
8. मोहम्मद शमी
9. लॉकी फर्ग्यूसन
10.अल्जारी जोसेफ
11. यश दयाल
My 11 Circle Team KKR vs GT
अगर आप भी My11Circle पर आज KKR vs GT के बीच खेले जाने वाले 35वे मैच के लिए टीम बनाना चाहते हैं और आज के मैच के लिए My11circle Team Prediction Today के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर नीचे आज के मैच की My 11 Circle Team Today दिया है इनमें से आप अपने कौशल और क्रिकेट नालेज के अनुसार टीम को सिलेक्ट कर सकते हैं और My 11 Circle पर आज के मैच के लिए अपनी टीम बना सकते है।
My 11 Circle Team Prediction Today
विकेटकीपर- रिद्धिमान साहा
बल्लेबाज – शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर, आरोन फिंचो
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल
गेंदबटाज- पैट कमिंस (उपकप्तान), अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, राशिद खान
विकेटकीपर- रिद्धिमान सहा
बल्लेबाज – शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (कप्तान)
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर
गेंदबाज- पैट कमिंस, उमेश यादव, मोहम्मद शमी (उपकप्तान), राशिद खान
KKR vs GT मैच की पिच रिपोर्ट
डीवाई पाटिल के मैदान में एक ऐसी पिच है जो गेंदबाजों को उचित उछाल देती है लेकिन अक्सर यह सच रहती है। हम ऐसे मैचों की उम्मीद कर सकते हैं जो एक मानक किराया के रूप में 160-170 के आसपास के स्कोर का उत्पादन करते हैं। कुल मिलाकर, यह एक ऐसी सतह है जिसमें दोनों विभागों के लिए सहायता की पेशकश की गई है।
KKR vs GT कौन जीतेगा
कोलकाता नाईट राइटर और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले आज के बड़े मुकाबले में दोनों ही टीमें मजबूत दिख रही हैं गुजरात की टीम ने 6 मैच खेलकर 5 मैच में जीत हासिल की है और पॉइंट टेबल पर 10 अंकों के साथ दुसरे स्थान पर है वही बात करें कोलकाता नाइट राइडर्स की तो कोलकाता की टीम ने 7 मैच खेले हैं इसमें से तीन मैच जीते हैं और 4 मैच हारी है और पॉइंट टेबल पर 6 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. टीम संयोजन और हालिया फॉर्म को देखते हुए गुजरात टाइटंस के इस मैच में जीत की उम्मीद है।
My11Circle App | Download |
Join Telegram Free Live Match | Join |