इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें? – Save Instagram Story in Gallery

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें

नमस्कार, स्वागत है आपका technogold.in ब्लॉग पर, आज इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें। आपको पता ही होगा कि आजकल डिजिटल दुनिया में ज्यादातर लोग अपने Fillings, Emotion और Moments को Facebook, Instagram, WhatsApp व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से Story के रूप में शेयर करते है। हम जब भी अपना सोशल मीडिया खोलते हैं हमे किसी ना किसी का Status या Story देखने को जरूर मिलता है।

जिसमें से कुछ Story हमे बहुत पंसद भी आती है और हम सोचते है उस Story को अपने Story Tab मे लगाना परन्तु Instagram मे किसी भी Story को सिधा अपने गैलरी में सेव करने का कोई भी आप्शन नहीं होता है जिसे डाउनलोड करके हम उसे अपने Story मे लगा सके। पर इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ ऐसे Tools है जिससे आप किसी के भी Instagram Story को अपने गैलरी में सेव कर सकते है और पुनः उसे अपने Story मे लगा भी सकते है। तो आज हम इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें इसी के बारे में आपको बताने वाले हैं जिससे आप किसी के Instagram Story को बडी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें?

Instagram Story डाउनलोड करने के निचे दिए गए चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम एप को ओपन करे और उस स्टोरी पर क्लिक करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • अब उस स्टोरी के दायी तरफ उपर मे Three Dot पर क्लिक करें।
  • अब Copy Link के आप्शन पर क्लिक करके स्टोरी के URL को Copy करे।
how to save instagram story

 

  • अब अपने Google Chrome ब्राउज़र को ओपन करे और सर्च बाक्स मे Storysaver.net टाईप करके इस वेबसाइट पर जाए।
  • अब Enter Instagram Account Username मे Copy कीए हुए URL को Paste करें।
  • अब डाउनलोड के बटन पर क्लिक करें और I am not a robot Captcha को Fill करे।

अब आपको उस Instagram Account के सभी Story दिखने को मिल जाएगा अब जिस भी स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते है उस स्टोरी पर दिख रहे Three Dot पर क्लिक करें और डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करें इसके बाद वह इंस्टाग्राम स्टोरी आपके गैलरी में डाउनलोड और सेव हो जाएगी।

how to download instagram story

 

Instagram Story App Download (2023)

दोस्तों आप चाहे तो इंस्टाग्राम स्टोरी सेवर एप की मदद से भी किसी भी Instagram Story को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते है। उसके लिए आपको Story Downloader For IG नाम की एक एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसे आप Google Play Store से डाऊनलोड कर सकते है।

इस एप्लिकेशन को डाऊनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसमें अपने Instagram से Log in करना है उसके बाद आप जब भी आप किसी भी Story को देखेंगे तो उसके दायी तरफ एक डाउनलोड का आप्शन देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करके उस स्टोरी को अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों अगर आपको Instagram Story Download Kaise Kare इसको समझने में कोई भी दिक्कत हो रहा है तो इस Video देखकर आप इसे आसानी से समझ सकते है।

10 इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड एप

  • Instant Save
  • Storysaver.net
  • Story Downloader
  • Stories IG
  • Aloinstagram
  • Insaver
  • Fast Save
  • Instore
  • iSave
  • Quick Save

अंतिम शब्द

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि यह मेरा आर्टिकल इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करें जरूर आपको Helpful और अच्छा लगा होगा और आप इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के बारे मे सिख गए होंगे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो इसे दोस्तों के साथ शेयर भी करे और यदि आप का कुछ सबाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताए इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now