फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप (2023) | IPL Dekhne Ke Liye Free App

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

IPL Dekhne Ke Liye Free App: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप के बारे मे, तो अगर आप भी इंटरनेट पर ऐसी एप्लीकेशन खोज रहे है, जिससे आप अपने मोबाइल पर आईपीएल 2023 के लाइव मैच देख सके, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है क्योंकि इस आर्टिकल मे हम उन सभी एप्लिकेशन के बारे मे आपको बताने वाले है जिससे आप अपने मोबाइल पर फ्री मे आईपीएल 2023 मैच देख सकते है।

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप 2023

जैसा कि आप जानते ही है कि आईपीएल दुनिया का सबसे बडा क्रिकेट लिग है जिसे दुनिया भर के करोड़ों लोग देखते है जिसमें से कुछ लोग टिकट खरिद कर स्टेडियम मे देखना पंसद करते है, तो कुछ लोग मोबाइल और टीवी पर भी देखते है। इस साल का आईपीएल 2023, 31 मार्च से शुरू हो गया है , तो चलिए अब जानते है कि वह कौन कौन सी एप्लिकेशन है जिससे हम घर बैठे अपने मोबाइल पर आईपीएल 2023 के सभी मैच लाइव देख सकते है।

1. Jio Cinema (जियो सिनेमा)

आईपीएल 2023 के लाइव स्ट्रीमिंग का राइट्स अब Reliance की Viacom18 ने खरीद लिया है और अब आईपीएल 2023 को देखने के लिए मुख्य एप्लीकेशन Jio Cinema है। जियो सिनेमा अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर आईपीएल का लाइव स्ट्रीमिंग करेगा‌। तो अगर आप मुफ्त में आईपीएल देखना चाहते हैं तो Jio Cinema पर बिल्कुल फ्री में आईपीएल देख सकते है।

2. YuppTV (यूप्प टीवी)

YuppTV एक बहुत ही लोकप्रिय मिडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है, जो सभी प्रकार के क्रिकेट मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग करता है। इस एप पर भी आप आईपीएल 2023 के सभी मैचों को लाइव देख सकते है। हालांकि YuppTV Subscription बेस प्लेटफॉर्म है लेकिन बहुत से मैच फ्री भी देखने को मिलते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर और iOS के Apps Store से डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

3. Hotstar (हॉटस्टार)

आईपीएल देखने वाला ऐप की लिस्ट में Hotstar सबसे मुख्या ऍप था, लेकिन अब इसने आईपीएल के राइट्स नहीं खरीद सका है। लेकिन फिर भी हो सकता है कि आपको हॉटस्टार पर हाइलाइट्स आदि देखने को मिले। Hotstar App को डाउनलोड करके आप अपने मोबाइल पर आईपीएल मैच देख सकते है पर उससे पहले अपने मोबाइल नंबर पर Hotstar Subscription वाले Plan से रिचार्ज करवाना पडेगा या आपको Hotstar से ही Subscription लेना होगा।

4. Jio TV ( जिओ टीवी)

अगर आप Jio User है और आपके पास Jio का सीम है तो आप अपने मोबाइल मे Jio TV को डाउनलोड करके फ्री मे आईपीएल 2023 के मैच देख सकते है। बस आपको Jio TV को ओपन करके Jio Cricket HD चैनल को ओपन करना है, जहां पर आईपीएल के सभी मैचों का लाइव प्रसारण होता है। अगर आपके पास Jio का सीम नही है तो आप अपने किसी दोस्त के Jio Number से भी Jio TV मे Login करके आईपीएल देख सकते है।

5. PTV Sports (पीटीवी स्पोर्ट्स)

PTV Sports एप बहुत शानदार एप्लिकेशन है क्रिकेट मैच को बिल्कुल फ्री मे देखने के लिए, इसमे आईपीएल समेत बहुत से क्रिकेट मैच बिल्कुल फ्री मे लाइव देखने को मिलते है। PTV Sports App को आप Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे पर Chrome Browser मे PTV Sports सर्च करके डाउनलोड कर सकते है। यह पाकिस्तान स्पोर्ट्स का आनलाइन ब्राडकास्टर प्लेटफार्म है।

7. Willow TV (विलो टीवी)

Willow TV आईपीएल 2023 देखने का एक और सबसे अच्छा तरीका है। यह एक प्रीमियर क्रिकेट ब्रॉडकास्टर है। Willow TV से न केवल आईपीएल बल्कि विभिन्न देशों की प्रसिद्ध अन्य क्रिकेट लीग भी देखी जा सकती हैं। विलो टीवी विभिन्न क्रिकेट बोर्डों के साथ एक आधिकारिक प्रसारक भी है, जैसे कि PCL, जिम्बाब्वे क्रिकेट, PCB, BCB, PSL के मैच यहां प्रसारित किए जाते हैं। इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करके भी आईपीएल के सभी मैच फ्री मे देख सकते है।

8. Tata Sky Binge (टाटा स्काई बिंज)

Tata Sky Binge भी बहुत ही बेहतरीन एप्लिकेशन है इस एप्लिकेशन मे आपको 1 Subscription Plan मे ही बहुत से OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल जाता है जिसमें सभी स्पोर्ट्स Premium भी सामिल है, जहां से आप आईपीएल के सभी मैच को लाइव देख सकते है। Tata Sky Binge आपको 7 Day के लिए Free Trial भी Activate करने को देता है तो आप इसका Trial Activate करके आईपीएल मैच फ्री मे लाइव देख सकते है।

9. Live Cricket Tv (लाइव क्रिकेट टीवी)

Live Cricket TV फ्री मे लाइव आईपीएल देखने वाला एक बहुत ही अच्छा एप्लिकेशन है मै खुद भी इसे इस्तेमाल करता हू क्यों कि इससे बिल्कुल फ्री आईपीएल मैच लाइव देखने को मिलता है इसके अलावा इस एप मे सभी क्रिकेट मैच को भी देख सकते है। इस एप्लिकेशन को आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है और फ्री में आईपीएल देख सकते है। अगर आप फ्री मे आईपीएल देखना चाहते हैं तो इस एप को जरूर इस्तेमाल करें।

10. Stream India (स्ट्रीम इंडिया)

फ्री मे आईपीएल देखने वालों के लिए यह ऐप बहुत ही सही है इसमे आपको आईपीएल, World Cup, T20 के सभी मैच और बहुत से Sports के TV चैनल भी देखने को मिलते है जहाँ से आप आईपीएल मैच बिल्कुल फ्री मे अपने मोबाइल पर लाइव देख सकते है। आप इस एप्लिकेशन को इसकी बेवसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। आजकल बहुत से लोग जो फ्री मे आईपीएल देखना चाहते है वो इसी एप का इस्तेमाल करके लाइव आईपीएल देख रहे है।

11. Pikashow App (पिकासो ऍप)

PikaShow यह Live IPL देखने के लिए सबसे बेहतरीन ऍप्लिकेशनो में से एक है यहाँ पे आप इस वर्ष के सभी IPL Match को बिल्कुल Free में और Live देख सकते है। इस Application में आप किसी भी IPL Match को बैगर रुके बहोत ही बेहतरीन Quality के साथ Live देख सकते है। यहाँ पर आपको इसी तरह के Live Match देखने के लिए बहोत से चैनल मिल जाएगा जिसकी मदद से आप किसी भी मैच को फ्री में लाइव देख सकते है।

12. NT TV (एन टी टीवी)

दोस्तों NT TV भी एक बहुत ही बढिय़ा ऐप्लिकेशन है जो Free Me IPL Dekhne Ke Liye उपयोग होता है। इस एप्लीकेशन मे आपको बहुत से Sports के चैनल मिल जाएंगे जिससे आप अपने मोबाइल पर बिल्कुल फ्री मे आईपीएल 2023 लाइव देख सकते है। इस एप मे आपको और भी बहुत से मूवी और टीवी चैनल भी देखने को मिलते हैं तो आप इस एप का भी इस्तेमाल कर सकते है फ्री मे आईपीएल मैच के साथ मूवी भी देख सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आप फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप के बारे मे जान ही गए होंगे, अगर फिर भी आपका कोई सबाल या सुझाव हो तो नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताए और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लिजिए। अगर आपका कोई दोस्त भी फ्री में आईपीएल देखने वाले ऍप्स के बारे में जानना चाहता है तो इस आर्टिकल को उसे शेयर करे। क्रिकेट, बॉलीवुड, मूवी और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी के लिए इस ब्लॉग को बुकमार्क करके रखे धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment