Facebook Me Mobile Number Kaise Hide Kare

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे बात करने वाले हैं Facebook Me Mobile Number Kaise Hide Kare जैसा कि आपको पता ही होगा आजकल इन्टरनेट की दुनिया मे अच्छे कार्य के साथ साथ बहुत ही गलत कार्य भी हो रहे है इन्टरनेट पर बहुत से लोग ऐसे है जो किसी की पर्सनल जानकारी लेकर गलत कार्य या Misleading भी कर रहे है ऐसे मे हमे अपने सभी Social Account को Secure करके रखना चाहिए और Personal information को छुपा कर रखना चाहिए, तो अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट में से अपनी पर्सनल जानकारी यानी अपने मोबाइल नम्बर और इमेल आईडी को छुपाकर रखना चाहते है ताकि कोई आपके मोबाइल नंबर या इमेल आइडी के बारे मे जान न सकें तो इस आर्टिकल को पुरा पढिए और जानिये कि फेसबुक में मोबाइल नंबर को कैसे छुपाए।

फेसबुक क्या है ? What’s Facebook?

फेसबुक एक बहुत ही लोकप्रिय आनलाइन फ्री Social Networking Service है जिसके माघ्यम से आप अपने दोस्तो, परिवार मेम्बर्स और परिचितों के साथ आनलाइन सम्पर्क रख सकते है और उन्हें Photos, Videos और Massage भेज सकते है, फेसबुक के संस्थापक का नाम Mark Zuckerberg है जो कि अमेरिका के है फेसबुक का मुख्यालय पालो आल्टो कैलीफोर्निया मे स्थिति है फेसबुक को 4 फरवरी 2004 मे लांच किया गया था, फेसबुक का पुराना नाम The Facebook था लेकिन जब ये लोकप्रिय होने लगा तब 2005  मे इसका नाम Facebook रखा गया।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Facebook Account कैसे बनाए?

दोस्तों फेसबुक मे अकाउंट बनाना बहुत आसान है सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे फेसबुक एप को डाउनलोड करके Install कर लेना है Google Play Store से उसके बाद निम्न प्रोसेस को फालो करना है। अगर आपके पास apple का फ़ोन है तो आप App Store से इसे डाउनलोड कर सकते है आप चाहे तो किसी भी ब्राउज़र में facebook.com ओपन करके भी Facebook Account बना सकते है।

  1.  Facebook App को ओपन करना है उसके बाद Create New Facebook Account पर क्लिक करना है।
  2. अब आपको Next  बटन पर क्लिक करना है और अपना पहला नाम और सरनेम डाल कर Next कर देना है।
  3. अब आपको अपना जन्मतिथि सेट कर लेना है और पुनः Next पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको अपना Gender का चयन कर लेना है और Next करके अपना मोबाइल नंबर डाल देना है और Next कर देना है आप चाहे तो यहा ईमेल भी प्रयोग कर सकते है निचे आपको Sign up with Email address का आप्शन भी दिखेगा ।
  5. अब आपको एक अच्छा पासवर्ड बना लेना है यह पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का होना चाहिए और इसमे नम्बर और शब्द दोनो का प्रयोग होना चाहिए।
  6. अब आपको Sign Up बटन पर क्लिक करना है अब आपका फेसबुक अकाउंट बन चुका है ।
  7. अब आपके दर्ज किऐ हुए मोबाइल नम्बर या ईमेल पर एक OTP गया होगा उस OTP को Account Confirmation मे डाल देना है और Confirm पर क्लिक कर देना है ताकि आपका नंबर या ईमेल Verify हो सके।

अब आप अपने फेसबुक मे बहुत सारे मित्र बना सकते है और उनके साथ अपनी Photo, Video और बहुत सारी चीजें शेयर कर सकते है।

Facebook Account कैसे बनाए

फेसबुक मे मोबाइल नंबर कैसे छुपाऐ?

फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर छुपाने के लिए आपको फेसबुक Settings & Privacy को ओपन करना है अब आपको Settings वाले आप्शन पर टैप करना है अब आपको Account Settings वाले सेक्शन मे Personal information का आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करना है, इसके बाद Contact info पर क्लिक करना है अब Manage Contact info मे आपका मोबाइल नंबर और Email दिखेगा उसपर क्लिक करना है अब आपको Who can see this number के निचे Friends दिखेगा उसपर क्लिक करना है और Only me को Select कर लेना है बस अब आपका मोबाइल नंबर फेसबुक अकाउंट मे छुप चुका है इसी तरह से आप Email  id भी छुपा सकते है अब कोई भी आपके फेसबुक अकाउंट मे आपका मोबाइल नंबर नहीं देख पाएगा।

Facebook Me Mobile Number Kaise Hide Kare

यह भी पढ़े :

फेसबुक में Date of Birth कैसे Hide करें ?

दोस्तों फेसबुक मे DOB को छुपाने के लिए आपको फेसबुक की सेटिंग्स को ओपन करना है और Privacy वाले सेक्शन मे Privacy Settings पर क्लिक करना है अब आपको Manage your profile को ओपन करना है और Basic info के Edit पर क्लिक कर लेना है अब आपको Date of birth और Birth year के Just निचे दिख रहे Audience is friends of friends पर क्लिक करना है और Only Me पर सेट कर देना है और उपर दायीं तरफ दिख रहे Save बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके फेसबुक अकाउंट से आपका DOB छुप चुका है।

फेसबुक में Date of Birth कैसे Hide करें

फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए?

फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए आपको फेसबुक सेटिंग्स को ओपन करना है और Privacy Settings पर क्लिक करना है इसके बाद How people can find and contact you वाले सेक्शन मे Who Can see your friends list का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है और Only Me पर सेलेक्ट कर देना है अब आपके फेसबुक फ्रेंड्स को कोई नहीं देख पाएगा लेकिन लेकिन Mutual Friends को देखा जा सकता है।

फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपाए

फेसबुक मे tow factor authentication कैसे लगाएं?

दोस्तों आजकल इंटरनेट की दुनिया मे आये दिन कुछ न कुछ फेसबुक अकाउंट है*क हो रहे है जो कि हमारी गलतियों के कारण ही होता है क्योंकि हम फेसबुक अकाउंट तो बना लेते है पर उसे Secure करना भूल जाते है जिसकी बजह से फेसबुक अकाउंट है*क होने की संभावना बढ जाती है। अपने फेसबुक अकाउंट को Secure रखने के लिए आपको Tow Factor Authentication जरूर लगाना चाहिए, Tow factor authentication Enable करने के लिए आपको फेसबुक Settings को ओपन करना है और Security सेक्शन मे दिख रहे Security and login पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Use two factor authentication का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और Text Massage (SMS) को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है अब आपका मोबाइल नंबर दिखेगा जो नंबर आपने अपने फेसबुक अकाउंट मे जोडा है अब नंबर को सेलेक्ट करके पुनः Continue पर क्लिक कर देना है अब आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा उसको डाल देना है और Continue करके अपना फेसबुक पासवर्ड डालना है Next कर देना है अब आपके फेसबुक अकाउंट मे two factor authentication enable हो चुका है अब जब भी कोई आपका फेसबुक अकाउंट Login करेगा तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा और बिना OTP डाले आपका फेसबुक अकाउंट Login नही होगा।

Facebook Me Mobile Number Kaise Hide Kare

नोट: एक मोबाइल नंबर से एक ही फेसबुक अकाउंट मे Two Factor authentication का Use करे अगर किसी दुसरे अकाउंट मे वहीं नंबर use करेंगे तो Two factor authentication Automatically हट जाएगा।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल Facebook Me Mobile Number Kaise Hide Kare जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें होंगे फेसबुक अकाउंट में नंबर हाईड करने के बारे में अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी Facebook Me Mobile Number Kaise Hide Kare बनाने के बारे मे जानना चाहता  है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment