Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए | Use Jio TV From Airtel Sim

Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए
Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Technogold.in पर, आज इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले हैं Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए जी हां दोस्तो यह बहुत ही कमाल की Trick है जिसको मै आपके साथ शेयर करने वाला हू ताकि आप भी अपने Airtel सिम से Jio Tv को चला सके।

जैसा कि आपको पता ही होगा की JioTv एक लोकप्रिय Application है जिसमें आप बहुत सारे टीवी चैनल, टीवी शो, लाइव स्पोर्ट्स, मूवी और हर तरह के एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते है जो कि Jio ने अपने Jio User के लिए बनाया है। पर आज मै बताऊंगा कि Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए तो चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते है और जान लेते है इस शानदार Trick के बारे मे पुरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढियेगा।

Table of Contents

टेक्नोगोल्ड का चैनल JOIN करें

Jio Tv क्या है?

JioTv एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Jio ग्राहकों को अपने मोबाइल अथवा टैबलेट मे अपने पसंदीदा टीवी चैनल और अनेक प्रकार के टीवी कार्यक्रम, मूवी, स्पोर्ट्स को फ्री मे देखने की सुविधा प्रदान करता है। JioTv मे 15 से अधिक भाषाओं में 650+ से भी अधिक टीवी चैनल देखने को मिलते है इसमें आप लाइव क्रिकेट मैच भी देख सकते है।

Jio Tv Kya Hai

Jio Tv डाउनलोड कैसे करें?

JioTv को अपने मोबाइल या टैबलेट मे डाउनलोड करने के लिए Google Play Store को ओपन करना है और Jio Tv सर्च करके अपने मोबाइल मे Install कर लेना है  iPhone मे डाउनलोड करने के लिए App Store को ओपन करके JioTv सर्च करना है और install पर क्लिक करके Install कर लेना है। आप चाहे तो JioTv.Com पर Visit करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है।

टेक्नोगोल्ड का Telegram JOIN करें
jio tv download kaise kare

यह भी पढ़े:

Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए?

दोस्तों Airtel सिम से Jiotv चलाने के लिए आपके किसी दोस्त या फेमिली मेम्बर के पास Jio Number होना चाहिए भले ही उसके Jio Number मे कोई Recharge Plan हो या ना हो बस उसके नम्बर को Use करके आपको अपने Airtel सिम से JioTv चलाना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले JioTv को ओपन करना है अब आपको Next पर क्लिक कर देना है सभी Permissions को Allow कर देना है।

Airtel Ki Sim Me Jio Tv Kaise Chalaye

अब आपको Jio Number और Jio ID का आप्शन देखने को मिलेगा तो आपको Jio Number वाले आप्शन मे अपने दोस्त या फेमिली मेम्बर का Jio Number डाल देना है और Submit पर क्लिक कर देना है अब आपने जिस भी दोस्त या फेमिली मेम्बर का Jio Number डाला था उस नंबर पर Jio की तरफ से एक OTP आएगा उस OTP को अपने दोस्त या फेमिली मेम्बर से मांग लेना है और Enter OTP मे डाल देना है और Verify पर क्लिक कर देना है अब आपका Jio Tv ओपन हो जाएगा और आप अपने Airtel सिम से JioTv का Use कर सकते है और Jio Tv मे Available सभी चैनल और टीवी शो का आंनद ले सकते है।

Airtel Ki Sim Me Jio Tv Kaise Chalaye

Jio Tv मे IPl 2023 कैसे देखें?

दोस्तों अगर आप भी है ipl के फैन और free में आईपीएल देखना चाहते है, तो सबसे पहले अपने Jio Cinema App को डाउनलोड करके ओपन कर लेना है अब आपको Home पर ही लाइव मैच का बैनर देखने को मिल जाएगा अगर आईपीएल लाइव चल रहा होगा तो उसपर क्लिक करके आप आईपीएल मैच देख सकते है इसके अलावा आप Category वाले आप्शन पर क्लिक करके Sports Category मे भी Sports के टीवी चैनल मिल जाऐंगे जिसमें आप आईपीएल मैच देख सकते है। आप Jio Cricket HD, स्पोर्ट्स 18 चैनल पर भी लाइव आईपीएल देख सकते है।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह मेरा आर्टिकल Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए जरूर पंसद आया होगा और अब आप जान ही गयें Airtel Sim Se Jio Tv Kaise Chalaye के बारे मे अगर आपका कोई और भी सवाल हो तो उसे भी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपका दोस्त भी Airtel सिम से Jio TV कैसे चलाए के बारे मे जानना चाहता  है तो आप इस आर्टिकल को उनके साथ भी शेयर करें ताकि ये जानकारी उसको भी मिल सके धन्यवाद।

Leave a Comment