आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है Aadhar Sim Check के बारे मे कि आपकी I’d पर कितने सिम चल रहे हैं? तो आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन कौन से मोबाइल नंबर रजिस्टर हुए हैं और कौन से नंबर का उपयोग कर रहे है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके और आप अपने आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबरों का पता लगा सके और जिस नंबर का उपयोग नहीं कर रहे है उसे ब्लाक कर सकते है।
आधार सिम चेक ( Aadhar Sim Check)
दोस्तों कुछ साल पहले सिम कार्ड खरिदने की प्रक्रिया इतनी सख्त नहीं थी। लोग फर्जी तरीके से बिना अपना कोई दस्तावेज दिए सिम कार्ड खरीदे लेते थे। लेकिन दोस्तों वह सिम कार्ड मोबाइल नंबर किसी न किसी व्यक्ति के नाम से रजिस्टर होते थे तभी हमको वह नंबर मिलता था।
हमसे से बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने आधार कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो कॉपी को इधर उधर कहीं भी जमा कर दिया करते थे। जिससे मोबाइल कम्पनीयो के Distributors इन दस्तावेजों को कलेक्ट करके फर्जी सिम कार्ड रजिस्टर करने में उपयोग करते थे।
लेकिन अब सिम कार्ड खरिदने की प्रक्रिया बहुत सख्त है और सही दस्तावेजों के साथ ही आप सिम कार्ड ले सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम चल रहे हैं और उनमें से आप कौन कौन से नंबर फिलहाल इस्तेमाल कर रहे है। तो निम्न प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड से रजिस्टर नंबर को चेक कर सकते हैं।
Aadhar Card से कितने Sim चालू है कैसे पता करें?
दोस्तों भारत सरकार ने हाल ही में एक सरकारी वेबसाइट शुरू की जहां से आप अपने आधार कार्ड से रजिस्टर सभी मोबाइल नंबर को चेक कर सकते हैं। आपके नाम पर कितने सिम कार्ड है यह जानने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप #1: सबसे पहले गूगल में TAFCOP टाइप करके सर्च करें।
स्टेप #2: अब सर्च रिजल्ट में पहले नंबर पर TAF COP Consumer Portal की Official Website दिखेंगी उसे ओपन करें।
स्टेप #3: अब Enter Your Mobile Number में अपने आधार कार्ड से रजिस्टर कोई एक मोबाइल नंबर डालें।
स्टेप #4: मोबाइल नंबर डालने के बाद Request OTP बटन पर क्लिक करें।
स्टेप #5: अब आपके द्वारा दर्ज़ किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे OTP को डालकर Validate बटन पर क्लिक करें।
स्टेप #6: अब आपके आधार कार्ड से रजिस्टर सभी मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े: गूगल स्ट्रीट व्यू क्या है
जो नंबर इस्तेमाल नहीं कर रहे है उसे कैसे हटाएं?
दोस्तों अपने आधार कार्ड से कितने नंबर चल रहें हैं यह चेक करने के बाद यदि उनमें से कोई नंबर आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसे ब्लाक करना चाहते हैं तो निम्न प्रोसेस को फॉलो करके उन नंबरो को ब्लॉक कर सकते हैं। जिस भी नंबर को आप ब्लाक करेंगे वह नंबर आपके आधार कार्ड से Unlink कर दिये जाएंगे।
1: जिस भी नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
2: यदि आपने उस नंबर को अपने आधार कार्ड से कभी लिया ही नहीं है तो This is Not My Number को चुनें।
3: यदि आपने उस नंबर को अपने आधार कार्ड से लिया है लेकिन अब आप उसका उपयोग नहीं कर रहे है तो Not Required को चुनें।
4: अब Name Of User के बाक्स में अपना असली नाम दर्ज करें।
5: इसके बाद Report बटन पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Tracking ID भेज दी जाएगी उसे Showing Number वाले Box में डालकर Track/Cancel पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि वह मोबाइल नंबर ब्लाक या रिमूव हुआ है कि नहीं।
इन सावधानियों का रखें ध्यान!
दोस्तों आप अपने आधार कार्ड की जानकारी या फोटोकॉपी को किसी को शेयर ना करें। अनिवार्य जगहों जैसे बैंक, सरकारी कामकाज, स्कूल कालेज या आफिस के काम में जरूरत पड़ने पर ही फोटोकॉपी शेयर करें। अपने मोबाइल नंबर पर आए किसी भी OTP को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर कभी ना करें। किसी भी अंजान वेबसाइट या लिंक पर गलती से भी क्लिक ना करें।
अपने मोबाइल में उन्हीं एप्लीकेशन का उपयोग करें जो सुरक्षित हो और Google Play Store से ही उसे डाउनलोड करें अन्य थर्ड पार्टी श्रोत से कभी भी Mod APK बगैरह डाउनलोड ना करें।
अन्तिम शब्द
दोस्तों उम्मीद करता कि इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आपकी I’d पर कितने सिम चल रहे हैं? इसके बारे में जान गए होंगे। अगर आपका कोई मित्र या फैमिली मेंबर भी Aadhar Sim Check के बारे मे जानकारी चाहते हैं तो उनके पास इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद।