AI क्या है | ये कैसे काम करती है? – AI से पैसे कैसे कमाए

AI क्या है AI से पैसे कैसे कमाए 

AI Kya Hai: हम सभी आज कल इन्टरनेट पर कुछ नाम रोज़ सुन रहे हैं जैसे कि Artificial Intelligence (AI), Chat GPT Chat Bot, Google Bard और कई अन्य Artificial Intelligence। सिर्फ नाम ही नहीं हम की सारे Bots का इस्तेमाल अपने कई कामों में भी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है इन्हीं के आसान से इस्तेमाल से घर बैठे बैठे आप अपने लिए कुछ अच्छे ख़ासे पैसे भी बना सकते हैं।  

हमने देखा है कि जबसे लाकडाउन हुआ है, तबसे पैसे कमाने के लिये ऑनलाइन काम करने का जो रास्ता खुला है वो काफी फायदेमंद है। अगर आप स्टूडेंट हैं या अपने घर बैठे कोई व्यक्ति या महिला तो भी आप इस शानदार तरीके यानि AI से ऑनलाइन कमाई का फायदा उठा सकते हैं। 

घर बैठे कुछ घंटे अपने फोन या लैपटॉप पर काम करके और अपनी कुछ Skills का फायदा उठाकर बड़ी ही आसानी हजारों रुपये कमा सकते हैं। तेजी से आगे बढ़ रही इस Technology की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आपको बस Latest Technology का इस्तेमाल आना सबसे ज्यादा जरूरी है और AI एक ऐसा टूल है जो आने वाला भविष्य बनने वाला है।

AI पिछले कुछ वर्षो में काफी बदलाव लाया है कयी लोगों का मानना है कि AI खतरनाक है और ये लोगों की नौकरियों को खाने आया है लेकिन देखा जाये तो AI के सही इस्तेमाल से आपको किसी नौकरी की जरूरत ही नहीं होगी क्योंकि आप इन्ही AI Bots का इस्तेमाल करके अपने लिए उचित पैसा कमा पायेंगे वो भी घर बैठे। तो आईये जानते है कि AI क्या है और इससे पैसे कैसे कमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Table of Contents

AI क्या है?

AI वो विज्ञान का वो तकनीकी टूल है जो Computer या मशीन को इंसान की तरह सोचने की क्षमता देता है। यह टूल सच में उनको दिमाग नहीं ब्लकि कुछ Algorithm की मदद से एक इंसानी दिमाग की तरह काम करने का और सोचने का मौका देता है। इसका उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है, जैसे कि संगणक विज्ञान, मशीन लर्निंग, संगणक संसाधन प्रबंधन, रोबोटिक्स, स्वास्थ्य सेवाएं, संचार, वित्तीय सेवाएं इत्यादि।

पिछले कुछ सालों में हर तरीके से AI सेक्टर ने Growth की है। AI मानवों के हर काम को आसान बनता है और लेबर वर्क काम करने की कोशिश करता है। आपको अलग अलग AI का इस्तेमाल अपने अलग अलग काम में उचित रूप से करना सीखना होगा। जैसे देखा जाये तो हाल ही के दिनों में Article Writing के लिए Chat GPT का इस्तेमाल काफी चर्चा में रहा है, और यही सबसे आसान तरीका भी है।

आपको एक उदाहरण देने का Chat GPT का इस्तेमाल करके आप किसी भी Blogging Website Par काम Kar सकते हैं या अपनी खुद की वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। AI के इस्तेमाल से आपको दोनों मौके मिलेंगे किसी और के लिए काम करने या अपना काम शुरू करने का, आप अपनी सुविधा अनुसार कुछ भी चुन सकते हैं। 

Artificial Intelligence (AI) के प्रकार 

दोस्तों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को क्षमताओं और कार्यक्षमताओं के आधार पर विभाजित किया जा सकता है। Artificial Intelligence के कई सारे Types है जिनका उपयोग अलग अलग कार्य के लिए होता है। जिनमें कई तो ऐसे Tools हैं जिन पर काम करने की प्रक्रिया आसान कर देते है। आप इन AI Tools के अलग-अलग प्राकर को अपने जरूरत के अनुसार उपयोग करके सरल और आसान बना सकते है।

क्षमताओं के आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 3 प्रकार की होती है।

  • Narrow AI
  • General AI
  • Super AI

कार्यप्रणाली के अंतर्गत 4 प्रकार की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है।

  • Reactive Machines
  • Limited Theory
  • Theory of Mind
  • Self-awareness
Artificial Intelligence (AI) के प्रकार 

AI कैसे कार्य करता है?

Artificial Intelligence के कार्य करने के मुख्य तीन तरीके हैं।

✓ Learning

✓ Reasoning

✓ Self Correction

Reasoning

Reasoning नियमों पर आधारित प्रकिया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत AI Bots को यह बताया जाता है कि उचित निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना है। यानी कि जो परिणाम हम प्राप्त करना चाहते हैं वह नियम बंद होने चाहिए।

Learning

Learning की प्रक्रिया में AI Tools में यह जानकारी डाली जाती है, कि जो सवाल हमसे पूछा गया है या जो जानकारी हमसे मांगी गई है उसे उस समय के अनुसार उचित समय के अनुसार ही पूरा करना है।

Self Correction

Self Correction का मतलब है गलती को सुधार व सही करना। इस AI Tools एल्गोरिथ्म के अंदर अगर कुछ गलती की गई है तो उन गलतियों को सुधार कर वह बेहतर ढंग से प्रस्तुत करता है, ताकि AI के द्वारा निकाले गए परिणाम सही व सटीक प्राप्त हो।

AI का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

आपको अपने काम के अनुसार एक उचित AI Bots ढूँढ़ना है जिसपर आप आसानी से अपना काम कर पाए जैसे Content writing के लिए Chat GPT, Logo और बैनर बनाने के लिए Design.AI, वेबसाइट बनाने के लिए 10Web का इस्तेमाल कर सकते हैं। AI Bots CodeWP.ai के इस्तेमाल से आप AI का इस्तेमाल कोडिंग तक के लिए कर सकते हैं। आपको बस AI Bots को सही तरीके से Instruction या Prompt देना है जिससे ये आपके लिए सही तरीके से काम कर सके और AI का सही इस्तेमाल कर सके। 

AI से पैसे कैसे कमाए?

AI को आप कई तरीके से इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते जिनकी जानकारी आगे पूर्ण रूप से दी गई है,  लेकिन याद रहे कि सिर्फ इस्तेमाल करके क्योंकि केवल AI ही आपको पैसे कमा के नहीं देगा ब्लकि वो सिर्फ आपकी मदद करेगा पैसे कमाने में, काम आपको ही करना होगा। यह आपके काम को बहुत आसान कर देगा जिससे आपका समय, पैसा और मेहनत अधिक उपयोग नहीं होगा।

AI से पैसे कैसे कमाए

AI से Content Writing करके पैसे कमाए!

Content Writing हमेशा से ही एक अच्छी जॉब रही है। अगर आपकी लिखने की कला में जादू है तो आप AI से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आजकल एक अच्छा Content Writer ढूँढ़ना हमेशा से ही मुश्किल रहा है। 

आप AI की मदद से कुछ ही सेकंड में अपने लिए किसी भी टॉपिक पर कितना भी Content Generate करवा सकते हैं। बस आपको एक अच्छा Instruction या Prompt देने की आवश्यकता है और आप किसी भी भाषा में अपने लिए एक अच्छा Content लिखवा सकते हैं। आप किसी Website के लिये Content Writer की तरह काम कर सकते हैं या अपनी खुद की एक नयी वेबसाइट शुरू कर सकते हैं। और दोनों ही तरीके से अपने लिए AI से पैसे कमा सकते हैं।

AI से Instagram Reels बनाकर पैसे कमाए!

आजकल इंस्टाग्राम पर आपको बहुत से ऐसे Reels देखने को मिल जाएंगे जो पूर्णतः AI द्वारा बनाए गए हैं। इन Reels पर मिलियनस में Views देखने को मिल जाएंगे। AI के मदद से भी आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इमेज क्रिएट कर सकते हैं और उसके बाद AI वॉइस Over बनाकर, AI द्वारा ही उसे एडिट करके इंस्टाग्राम Reels पर अपलोड कर सकते हैं।

ऐसे ही कई AI वीडियो बनाकर जब आप लगातार इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं तो उनमें से ज्यादातर Reels वायरल हो जाते हैं और आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं उसके बाद आप किसी भी ब्रांड से स्पॉन्सरशिप लेकर पैसे कमा सकते हैं.

AI से Course बनवाकर पैसे कमाए!

आजकल सब कुछ ही Online हो चुका है और सभी अब हर काम ऑनलाइन Prefer भी करते हैं क्योंकि आसान तरीके सबको पसंद हैं, इसीलिए लोग ऑनलाइन पढ़ाई को भी ज्यादा बढ़ावा देते हैं। इसी बात का फायदा उठाते हुए आप कोई भी कोर्स जिसमें आपकी रुचि हो AI की मदद से तैयार कर सकते हैं।

आप AI की मदद से उस कोर्स में उपलब्ध करायी जाने वाली सभी जानकारी को प्राप्त करके AI से ही उसको Generate करके एक पूरा कोर्स बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। एक बार कोर्स के तैयार होने पर आप इसको Amazon Kindle या PDF फॉर्म में बनाकर अपनी वेबसाइट या पर्सनल अपने Customer को बेच कर अपने लिए पैसे कमा सकते हैं। 

AI से Logo बनवाकर पैसे कमाए!

आज के समय में अगर कुछ सबसे जरूरी है तो वो है आपकी ऑनलाइन Presence फिर चाहे आप कोई व्यापारी हो या कोई नौकरी करने वाले कर्मचारी। इसी ऑनलाइन Presence को और शानदार बनाते हैं Personal Logo। फिर चाहे वो किसी कंपनी का Logo हो या किसी वेबसाइट का, किसी App का Logo हो या किसी ब्रांड का, सारे ही Logo एक अलग डिजाइन व वज़ूद प्रकाशित करते हैं।

आप बड़ी ही आसानी से किसी भी बिजनेस, ब्रांड, कंपनी, Gamer, Creator के लिए Logo व Graphic डिजाइनर की तरह काम कर सकते हैं या किसी भी Freelancer वेबसाइट पर अपने आप को Register करके अपने Logo और डिजाइन को जो अपने AI की मदद से बनाए हैं उनको बेच सकते हैं। 

AI से वीडियो Script बनाकर पैसे कमाए!

सारे ही Content Creators अपने लिए हमेशा एक अच्छे Script Writer की तलाश में रहते हैं और आपका Content लिखने का तरीका ही यहाँ आपको पैसे कमाने में मदद करने वाला है जिसमें आपकी मदद करेगा AI.

AI बिना किसी Effort के ही एक बार में आपको कैसी भी जानकारी जो इन्टरनेट पर उपलब्ध है आपको लाकर दे सकता है और आपके लिए एक Engaging व आसान Script भी तैयार कर सकता है। 

आपको बस AI को अपने टॉपिक के बारे में बताना है व जिस तरीके की आप स्क्रिप्ट लिखवाना चाहते हैं वो बताना है और कुछ ही सेकंड में आपका AI Bot आपको आपकी स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार करके दे देगा। आप AI के इस्तेमाल से लिखवाई गई स्क्रिप्ट को आप किसी भी बड़े Creator के लिए काम करके बेच सकते हैं। आप अपना खुद का एक YouTube Channel शुरू करके उसपर काम करके अपने लिए काफी पैसे कमा सकते हैं। 

AI से Email Marketing करके पैसे कमाए!

आज के समय में सभी Business Creators अपने Business को Increase करने के लिए अपने Product व Service की उचित जानकारी देने के लिए Email Marketing का बहुत अधिक रूप से इस्तेमाल करते हैं।  

आपको केवल Customers की Email ID को एक्सेल List के रूप में तैयार करना है और Mid Journey AI का इस्तेमाल करके सभी जरूरतमंद Customers को अपने Products या सर्विसेस का Email भेजना है। और उनकी ख़रीदारी या Services इस्तेमाल से आपको और भी फायदा होगा। 

AI से Video Editing करके पैसे कमाए!

पहले के टाइम पर जितने भी Advertisement हमे देखने को मिलते वो या तो फोटो के जरिए होते थे या पोस्टर के, लेकिन आज के समय में सारी ही Advertisement और Promotions Video के जरिए की जाती हैं। ऐसे में आप Adobe Premiere जैसे AI के इस्तेमाल से कोई भी वीडियो एडिट करवा सकते हैं। आपको बस अपनी वीडियो को उसमें Upload करना है और अपने Instructions को डालना है कुछ ही मिनट में ये Adobe AI आपको वीडियो तैयार करके दे देगा। 

आप किसी Youtuber की वीडियो को एडिट करके पैसे कमा सकते हैं या अपना खुद का YouTube Channel, Instagram Pages, Facebook Shorts Video Page शुरू कर सकते हैं और उसपर वीडियो Upload करके अपने लिए एक नया Startup शुरू कर सकते हैं और AI से पैसे कमा सकते हैं।

AI से Website बनाकर पैसे कमाए!

जैसा कि हमने देखा ऑनलाइन Presence कितनी जरूरी है आज के टाइम में और इसी ऑनलाइन Presence के लिए जरूरी हैं Websites। आपकी किसी भी Digital प्लेटफॉर्म या Digital Creator के लिए Websites बनाकर AI की मदद से उन Websites को बड़ी ही आसानी से बेच सकते हैं।

AI आपको हर प्रकार की कोडिंग से जुड़ी जानकारी बड़ी ही आसानी से दे सकता है। आप फ्रीलांसर के तौर पर फाइबर, अपवर्क और अन्य Freelancing  वेबसाइट पर अपने क्लाइंट्स के लिए वेबसाइट डिजाइन का काम कर सकते हैं और AI की मदद से वेबसाइट बनाकर अपने क्लाइंट को दे सकते हैं और अच्छे कमाई कर सकते हैं।

FAQs

AI का पूरा नाम क्या है?

AI का पूरा नाम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) है। हिंदी में इसे कृत्रिम गुनी कहा जाता है।

AI के जनक कौन है?

अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट ‘जॉन मैकार्थी’ को AI का जनक कहा जाता है, जो वर्ष 1927 में पैदा हुए थे और जिनकी मृत्यु साल 2011 में हुई थी।

क्या मैं AI के इस्तेमाल से पैसे कमा सकता हूँ?

हाँ आप बड़ी ही आसानी से कुछ घंटे AI bots पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। 

क्या मै बिना Investment के AI से पैसे कमा सकता हूँ ?

AI का इस्तेमाल करके आप अपना खुद का कोई भी काम शुरू करके बिना किसी Investment और Human Labour के आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

क्या महिलाएँ घर बैठे AI से पैसे कमा सकती हैं?

अपने मोबाइल के इस्तेमाल से और AI Bots की Management को सीखकर कोई भी व्यक्ति चाहे महिला या पुरुष कोई भी आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकता है। 

क्या घर बैठे AI से पैसे कमाया जा सकता है?

ज़ी हां, AI की मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए केवल आपके पास एक कम्प्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता है।

निष्कर्ष 

आज के समय में सब कुछ आपकी Skill पर काम करता है और AI Bots आपकी इन्हीं Skills को और Improve करने में आपकी मदद करते हैं याद रखना होगा कि AI आपको पैसा नहीं देगा ब्लकि AI का सही इस्तेमाल आपको पेसा कमा कर देगा। ऊपर दिए गए सभी तरीके आपको बड़ी ही आसानी से सीखने को मिल जायेगे और आप उनका इस्तेमाल सीख कर कुछ ही समय में घर बैठे बैठे बस कुछ समय अपने फोन व लैपटॉप पर काम शुरू करके AI से पैसा कामना शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment