Tata Neu App क्या है | Tata Super App 2023

Tata Neu App Review in Hindi:  हैलो फ्रैंडस, आज हम जानेंगे Tata Neu App के बारे मे कि आखिर Tata Neu क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें और इसका इस्तेमाल कैसे करे। दोस्तों Tata IPL 2023 के दौरान आपको Tata Neu का विज्ञापन देखने जरूर मिला होगा लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे मे अभी पता नहीं है कि Tata Neu क्या है क्योंकि कि अभी यह बिल्कुल नया है इसलिए अभी इसके बारे मे लोग नहीं जान रहे है।

तो चलिए जानते है कि Tata Neu Kya Hai है इसका इस्तेमाल कैसे करें और इससे हमे क्या सर्विसेज और फायदे मिलेंगे। तो अगर आप भी Tata Neu App के बारे मे जानने के लिए इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढे आपको इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

भारत जैसे देश में जहां मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में डिजिटल कंपनियों का कारोबार भी दिन दुना रात चौगना की गति से बढ़ रहा है। इसी का फायदा उठाने के लिए डिजिटल कंपनियां सुपर एप जैसे कंसेप्ट लाकर ग्राहकों को अपनी हो लुभाने की तैयारी के लिए कमर कस चुके हैं। इसी क्रम में Tata जैसी बडी कम्पनी भी Reliance, Amazon, Flipkart और Paytm जैसी कम्पनियों को कड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी में है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tata Neu App क्या है?

Tata Neu एक सुपर ऐप है जो कंपनी की सभी डिजिटल सेवाओं और ऐप्स को एक मंच पर एक साथ लाता है। टाटा ग्रुप्स की विभिन्न डिजिटल सेवाएं जैसे एयरएशिया इंडिया और एयरइंडिया के माध्यम से फ्लाइट बुकिंग, ताज ग्रुप की संपत्तियों पर होटल बुक करना, बिगबास्केट से किराने का सामान ऑर्डर करना, 1mg से दवाएं बुक करना, या अन्य सेवाएं Tata Neu ऐप के माध्यम से उपलब्ध होंगी। Tata Ney पर सभी प्रकार के QR Payment सहित UPI के द्वारा पैसो का Transection भी कर सकते है। आप (TATA Pay) का उपयोग करके किसी भी ऑनलाइन और इन-स्टोर पर खरीदारी, बिलों के लिए तुरंत भुगतान कर सकते हैं।

tata neu app 2022

Play Store पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक Tata Neu App हर बार यूजर्स को शॉपिंग, फ्लाइट और होटल बुक करने आदि पर रिवॉर्ड देता है। खर्च करने के लिए टाटा न्यू ऐप न्यू कॉइन के रूप में पुरस्कार प्रदान करता है जो अन्य सेवाओं के लिए रिडीम किया जा सकते हैं। कंपनी ने घोषणा की है टाटा न्यू 7 अप्रैल को Google Play Store और Apple के ऐप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

Tata Neu Coin क्या है?

Tata Neu Coin एक प्रकार का Reward है जो Tata Neu App से किसी समान की खरीदारी करने अथवा किसी प्रकार का भुगतान करने पर उपहार के तौर पर आपके आपके Tata Neu Account मे मिलता जिसका उपयोग आप पुनः किसी समान को खरीदने पर कर सकते है 1 Neucoin की किमत 1 रूपये है। यह आपको कहीं भी कमाने, हर जगह खर्च करने और अपनी बचत को अधिकतम करने की असीमित स्वतंत्रता की गारंटी देता है।

tata neu coin kya hai

Tata Neu App डाउनलोड कैसे करें?

टाटा न्यू एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत आसान है इस एप्लीकेशन को आप अपने गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को 7 अप्रैल 2022 को प्ले स्टोर और iOS यूजर्स के लिए Apps Store पर उपलब्ध करा दिया गया है प्ले स्टोर पर इसको अभी 5 लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है तो अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर जाकर वहां से आप इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं इसके अलावा आप नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप टाटा न्यू एप्लीकेशन (tata neu apk) को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

TATA NEU App Download

Tata Neu App मे Login कैसे करें?

सबसे पहले टाटा न्यू एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल करें उसके बाद ही सब टिकेशन को ओपन करें। अब नीचे बताया गया इस टेप को फॉलो करके आप टाटा न्यू एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के बारे में जान सकते हैं।

स्टेप #1: सबसे पहले Tata Neu App अपने फोन मे इंस्टॉल करे।

स्टेप #2: अब Let’s Start पर क्लिक करें।

स्टेप #3: अब अपना मोबाइल नंबर डाले और Get OTP पर क्लिक करें।

स्टेप #4: अब OTP डाले और Next करे इसके बाद अपना नाम और ईमेल डालकर सबमिट करे अब आपका Registration हो जाएगा और आप Tata Neu App मे Login हो जाऐंगे।

tata neu app login

Tata Neu App के फीचर्स:-

• Merchant Checkout: यूजर कई टाटा ब्रांड ऐप, वेबसाइटों और इन-स्टोर में NeuCoins, कार्ड, UPI, EMI और अधिक का उपयोग करके भुगतान कर सकते हैं

• QR Payments: QR Payments की मदद से आप व्यापारी को क्यूआर कोड के माध्यम से स्कैन और भुगतान भी कर सकते हैं। स्थानीय स्टोर, सिनेमाघरों, दवाइयों की दुकान हो या कोई भी स्टोर, हर क्यूआर कोड को स्कैन करें और टाटा पे यूपीआई के साथ लेनदेन करें।

• All Bills in One Go: आप एक ही बार में बिजली, मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड बिल, रिचार्ज और बहुत कुछ ट्रैक कर सकते हैं और आसानी से भुगतान कर सकते हैं

• Instant Payments: दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य या किसी भी संपर्क के व्यक्ति को सीधे उनके बैंक खाते में Tata Pay UPI के द्वारा पैसे को भेज सकते है।

Tata Neu से फायदा क्या होगा?

कंपनी का कहना है Tata Neu App पर प्रत्येक ब्रांड नियूकॉइन्स (NeuCoins) नामक एक कॉमन रिवार्ड से जुड़ा हुआ है जिसे ऑनलाइन और फिजिकल लोकेशन पर सभी ब्रांडों में Earn किया जा सकता है और इसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब की अगर आप इस एप से कुछ भी खरिदते या Payment करते है तो आपको कुछ Neucoins मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप Discounts के लिए कर सकते है। इसके अलावा इस एक ही प्लेटफार्म पर आपको सभी सुविधाओं मिल जाएगी जिससे आपको कई सारी एप्लिकेशन को अपने फोन में डाउनलोड नही करना पडेगा।

Tata Pay UPI सुविधा

दोस्तों आपको तो पता हि है कि Tata Groups भारत की सबसे बडी कम्पनी है इसलिए इसका Paymets System भी बहुत सुरक्षित होने वाला है टाटा न्यू सुपर ऐप पर आपको पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए Tata Pay UPI का ऑप्शन मिलेगा इस सुविधा के जरिए आप किसी दोस्त या फेमिली मेम्बर्स को पैसा भेज सकते हैं इसके अलावा आप Tata Pay UPI का उपयोग करके किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप अपने इलेक्ट्रिसिटी, मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड आदि के बिल्स का पेमेंट कर पाएंगे और उन्हें ट्रैक कर पाएंगे।

TataNeu App पर क्या क्या कर सकते है?

दोस्तों Tata Neu App एक आल-इन-वन एप्लीकेशन है यहाँ पर आप ऑनलाइन डेली इस्तेमाल में जो भी काम करते है सब कुछ कर सकते है।

• जैसे की फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रोसरी की शॉपिंग
• फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग
• आर्डर ऑनलाइन फ़ूड
• बिल पेमेंट और रिचार्ज
• पैसे भेजना और प्राप्त करना
• पर्सनल लोन्स और बहुत कुछ
• QR Scan करके पेमेंट्स करना

Tata Neu के बारे मे पुछे जाने वाले सवाल!

प्रश्न: Tata Neu क्या है?

उत्तर: Tata Neu एक सुपर ऐप है  जिससे आनलाइन शापिंग, बिल भुगतान, पेमेंट्स, रिचार्ज, हवाई टिकट और ग्रोसरी की वस्तुएं खरीद सकते है।

प्रश्न: Tata Neu का मालिक कौन है?

उत्तर: Tata Neu टाटा ग्रुप का ही एक एप है इसके मालिक Tata Groups And Sons (रतन जी टाटा ) है।

प्रश्न: Tata Neu से क्या होता है?

उत्तर: Tata Neu से आनलाइन भुगतान, हवाई टिकट, बिल पेमेंट्स, होटल बुकिंग और बहुत सी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते है।

प्रश्न: आईपीएल में टाटा न्यू क्या है?

उत्तर: आईपीएल 2022 मे दिख रहे एड Tata Neu, एक सुपर एप है।

प्रश्न: Tata Neu से पैसै कैसे कमाएं?

उत्तर: Tata Neu से खरीदारी करने पर आपको Reward के रूप में कुछ Neucoins मिलेंगे जिसमे 1 Neucoin
की किमत 1 रुपये के बराबर है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि अब आप Tata Neu App के बारे मे जान गए होंगे अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook और Telegram ग्रुप मे शेयर करें और आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचें कमेंट कर के हमे जरूर बताए। इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment