Apna App क्या है, Apna App से जॉब कैसे मिलता है, जाने पूरी जानकारी!

Apna App

हैलो फ्रेंड्स, स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पर। आज हम आपको बताएंगे Apna App के बारे में। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और चाहते हैं कि घर बैठे ही मोबाइल के जरिए अच्छी प्राइवेट जॉब मिल जाए, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।

Apna App एक लोकप्रिय Job Searching Application है, जहां आप अपनी योग्यता और अनुभव के अनुसार आसानी से जॉब खोज सकते हैं। यहां पर आपको Online Work, Work From Home, Part Time Job और Full Time Job जैसी कई कैटेगरी मिलती हैं। लाखों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करके अपनी मनपसंद नौकरी पा चुके हैं।

दोस्तों, अक्सर लोग गूगल पर सर्च करते हैं – Apna App kya hai, Apna App se Job kaise paye, Apna App se Job kaise milega, Apna App Download kaise kare आदि। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे कि आखिर Apna Job App कैसे काम करता है और इससे आप अपनी मनचाही जॉब कैसे पा सकते हैं।

टेक्नोगोल्ड का चैनल JOIN करें

Apna App क्या है?

दोस्तों, Apna App एक भारतीय जॉब सर्च एप्लीकेशन है जिसे जून 2019 में Nirmit Parikh द्वारा शुरू किया गया था। इस ऐप की खासियत यह है कि यहां से आप घर बैठे ही अपनी पसंद की नौकरी आसानी से खोज सकते हैं। आज के समय में यह भारत के सबसे पॉपुलर जॉब ऐप्स में से एक है और इसमें आपको देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों जैसे Paytm, Airtel, Zomato, Flipkart, और Unacademy में जॉब पाने का मौका मिलता है।

टेक्नोगोल्ड का Telegram JOIN करें

इसमें अलग-अलग कैटेगरी में जॉब्स उपलब्ध हैं, जैसे – Telecaller/BPO, Delivery Person, Sales (Field Work), Marketing, Business Development, Nurse, Account/Finance, Cook/Chef/Baker, Software/Web Developer और इसके अलावा 59+ से ज्यादा जॉब कैटेगरी मौजूद हैं। इसकी एक बड़ी खासियत यह भी है कि कम शिक्षित व्यक्ति भी आसानी से इस ऐप पर नौकरी खोज सकता है।

नौकरी पाने के लिए यूजर को बस अपनी Personal Details (Name, Gender, Location) और कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इसके बाद अपना ऐप पर एक Visiting Card बनता है जिसकी मदद से आप सीधे नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस तरह Apna Job App बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक आसान और भरोसेमंद माध्यम है।

Apna App kya hai

Apna App डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों, Apna Job App को डाउनलोड करना बेहद आसान है। अगर आप इस एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा। वहां जाकर सर्च बॉक्स में Apna App टाइप करें। अब आपके सामने इसका ऑफिशियल ऐप दिखाई देगा, जिसे आपको इंस्टॉल करना है।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store ओपन करें।
  2. सर्च बॉक्स में Apna App टाइप करें।
  3. अब आपके सामने Apna App का ऑफिशियल ऐप आ जाएगा।
  4. उस पर क्लिक करके Install बटन दबाएं।
  5. कुछ ही सेकंड में ऐप आपके फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।
  6. इंस्टॉल होने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर साइनअप/लॉगिन करें।

अब आप आसानी से नौकरी खोजने और अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी सीधे Apna Job App डाउनलोड कर सकते हैं।

Apna App मे अकाउंट कैसे बनाए?

Apna App पर अपना Account बनाने (apna app login) के लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर से Apna Job App Download करके इंस्टॉल करना है और उसे ओपन करना है।  इतना करने के बाद आपको आगे की प्रोसेस करनी है। इसके लिए आप मेरे द्वारा बताये गए Step को ध्यान से फॉलो करना है।

  • सबसे पहले Google Play Store से Apna App को अपने फोन मे इंस्टॉल करें।
  • अब Apna App को ओपन करे और मोबाइल नंबर डालकर Next पर क्लिक करें।
apna app register
  • अब अपनी भाषा को चुने और फिर Next के बटन पर क्लिक करें।
apna app sign up
  • अब आपको एक Visiting Card बनाना होगा तो Visiting Card बनाने के लिए Name बाक्स मे अपना सही सही नाम डाले इसके बाद Job City पर क्लिक करके अपने शहर को चुने जिस शहर मे आप Job पाना चाहते है। इसके बाद Gender सेलेक्ट करे और पुनः Next बटन पर क्लिक करें।
apna app account

  • इसके बाद आपसे पुछेगा कि आपके ने कोई Job किया है तो यदि आपने पहले कोई Job किया है और आपके पास Work Experience है तो Yes पर क्लिक करें और Work Experience Details भरें। अगर आप Fresher है तो No पर क्लिक करें।
apna app visiting card
  • इसके बाद Education Details मे अपनी शैक्षिक योग्यता को सेलेक्ट करे जितनी आपने पढाई की है और Next पर क्लिक करें।
apna app 2022
  • अब आपको अपना Job Type सेलेक्ट करना है कौन सी नौकरी आप करना चाहते है वह नौकरी को सेलेक्ट करे आपको बहुत से Job Type देखने को मिलेंगे इसके बाद Done बटन पर क्लिक करें।
apna app job india
  • अब आपको अपनी साफ सुथरी फोटो लगाना है और एक Visiting Card बनाकर तैयार कर लेना है।
apna app kaise kare

अब आपका Apna App में Visiting Card बन जायेगा तो फिर आपको जॉब्स के ऑप्शन पर आ जाना है जहाँ पर आपको आपके स्वयं के एरिया ऑफ इंटरेस्ट एवं आपकी प्रोफाइल के अनुसार ही आपको इसमें जॉब्स दिखाई जाती हैं जिसमें आप अपनी मन पसंद की जॉब को सिलेक्ट कर सकते हो और इस जॉब के लिए Company को अप्लाई कर सकते हो। 

जिसके बाद उसमें आपका एक सिंपल सा इंटरव्यू लिया जायेगा जहाँ पर आप से उस जॉब से संबंधित कुछ आसान से सवाल पूछें जाते हैं जो कि आप उन सवालों का जबाब आसानी से दे सकते हो जिसमें अगर आप इस इंटरव्यू के दौरान आप सिलेक्ट हो जाते हो तो फिर समझो कि आपकी जॉब पक्की है।

Apna App मे कौन कौन Job है?

अपना एप मे बहुत से Jobs उपलब्ध है इसमे हर तरह के लोगों के लिए Apna App Job Vacancy है आप जिस भी फिल्ड मे काम करते है उस फिल्ड की Job इस ऐप की मदद से खोज सकते है कम पढे लिखे व्यक्ति भी इसमे आसानी से बेहतरीन Job पा सकते है। Apna App मे उपलब्ध Jobs निम्न प्रकार है।

• Truecaller/BPO
• Sales (Field Work )
• Marketing
• Business Development
• Software/Web Developer
• Cook/Chef/Baker
• Driver
• Nurse
• Delivery Person
• Digital Marketing
• Online Marketing
• Retail
• Human Resources
• Technician
• Back Office
• Beautician/Hair Stylist
• Hotel /Restaurant Staff
• Logistics/Operations
• Receptionist/Front Office Desk
• Admin/Office Assistant
• Computer/Data Entry Operator
• Counsellor
• Teacher
• Graphics Designer
• Office Help/Peon
• Housekeeping
• Security Guard
• Engineer (Other)
• Hardware and Network Engineer
• IT Support
• Machine Operator
• Content Writing
• Hospitality/Hotel Management
• Pharmacist
• Lab Technician
• Civil Engineer
• Labour/Worker
• Mechanical Engineer
• Video Editor

इसके अलावा भी Apna App पर बहुत से Type के Job उपलब्ध है आप अपनी Skills और Work Experience के हिसाब से Job Type का चुनाव कर सकते है।

Apna App इस्तेमाल कैसे करें?

Apna Job Search App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, Apna App पर बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध रहते हैं Apna App पर दिए गए Options का आप निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते है। 

Jobs: यह Option सबसे महत्वपूर्ण है क्यों कि आप इस Option से ही ऑनलाइन जॉब इंटरव्यू के लिए Apply कर सकते हैं और अपनी लोकेशन  जॉब्स की जानकारी प्राप्त  कर सकते हैं। 

apna app job 2022

Groups: यहाँ पर आपको अलग अलग Category के Groups मिलते हैं, आप किसी भी ग्रुप में जुड़ सकते हो और ग्रुप मेम्बर से Chat कर सकते हो. यदि आपको नए Groups से जुड़ना है या कोई ग्रुप छोड़ना है तो आप Join Or Leave Groups के ऑप्शन पर क्लिक करके नए ग्रुप से जुड़ सकते हैं और कोई ग्रुप छोड़ सकते हैं। 

apna app job hire

Connect: इस ऑप्शन के माध्यम  से आप अपनी फील्ड, लोकेशन के लोगों से जुड़ सकते हैं और उनकी प्रोफाइल देख सकते हो। 

apna app job groups

Card: यहाँ पर आपकी डिटेल्स एक कार्ड के रूप में दिखाई देती हैं, जिसमें आपका नाम, आपकी फोटो, Qualification, Work Experience दिखाई देता है।

apna app profile

Apna App पर Job के लिए आवेदन कैसे करें?

दोस्तों, Apna App पर Job Post के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। नीचे मैं आपको पूरा प्रोसेस स्टेप-बाय-स्टेप बता रहा हूँ:

Apna App Job Post पर आवेदन करने का तरीका

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Apna App इंस्टॉल करें।
  2. अब ऐप ओपन करके अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  3. इसके बाद अपनी जरूरी जानकारी (Name, Gender, Qualification, Location आदि) भरकर अपना Visiting Card बना लें।
  4. अब आपके लोकेशन के अनुसार आपके आसपास की प्राइवेट कंपनियों में उपलब्ध नौकरियां आपकी स्क्रीन पर Show होंगी।
  5. अपनी Skills और Work Experience के हिसाब से सही जॉब चुनें और उस पर क्लिक करें।
  6. अब आप सीधे उस जॉब के लिए Interview Schedule कर सकते हैं।
  7. निर्धारित समय पर इंटरव्यू देकर अगर आप पास हो जाते हैं तो आपको वह नौकरी मिल जाएगी।

इस तरह दोस्तों, Apna App की मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल से ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और जॉब पा सकते हैं। यह ऐप बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है।

Apna App से किस किस शहर में Job कर सकते है?

अगर आप Apna App का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि यह ऐप आपको पूरे भारत के 74 से भी ज्यादा शहरों में नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका देता है।

किन-किन शहरों में Apna App पर जॉब मिल सकती है?

  • आगरा, अहमदाबाद, अजमेर, अहमदनगर, अलीगढ़, अमृतसर, आसनसोल, औरंगाबाद
  • बरेली, बेलागावी, बेंगलुरू, भावनगर, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, बीकानेर
  • चंडीगढ़, चेन्नई, कुंभाटूर, कटक, देहरादून, दिल्ली एनसीआर, धनबाद, गोवा
  • गोरखपुर, गुंटुर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, हैदराबाद, इंदौर, जबलपुर, जयपुर
  • जालंधर, जामनगर, जमशेदपुर, जोधपुर, कन्नूर, कानपुर, कोच्चि, कोल्हापुर, कोलकाता
  • कोटा, लखनऊ, लुधियाना, मदुरई, मल्लापुर, मैंगलोर, मेरठ, मुंबई, मैसुरु
  • नागपुर, नासिक, पानीपत, पटना, प्रयागराज, पुदुचेरी, पुणे, रायपुर, राजकोट
  • रांची, सहारनपुर, सालेम, सोलापुर, सूरत, तिरुअनंतपुरम, त्रिची, उदयपुर, उज्जैन
  • बड़ोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम और वारंगल।

इसका मतलब यह है कि आप चाहे किसी भी छोटे या बड़े शहर में रहते हों, आपको Apna App पर अपने शहर के हिसाब से जॉब्स जरूर मिलेंगी। यही वजह है कि यह ऐप आज लाखों युवाओं के लिए नौकरी पाने का सबसे आसान और भरोसेमंद माध्यम बन चुका है।

Apna App से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, अगर आप नौकरी, इंटर्नशिप या फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Apna App एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से लाखों लोग पहले से ही अपनी मनपसंद जॉब पाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं।

आपको बस इतना करना है कि सबसे पहले Apna App को डाउनलोड करें और उसमें अपना अकाउंट बनाएं। अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी योग्यता और स्किल्स के हिसाब से जॉब, इंटर्नशिप या फ्रीलांसिंग वर्क के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

आज के समय में बहुत से लोग इस ऐप के जरिए अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं और घर बैठे ही पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी कमाई का आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो तुरंत Apna App डाउनलोड करें और नौकरी पाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाएं।

Apna App पर Job के कौन कौन दस्तावेज चाहिए

अगर आप Apna App पर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज (Documents) की आवश्यकता होगी। हालांकि यह दस्तावेज जॉब के प्रकार के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

Apna App पर जॉब के लिए जरूरी दस्तावेज

  • अलग-अलग नौकरियों के लिए अलग-अलग डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।
  • उदाहरण के तौर पर, अगर आप Food Delivery Boy की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको ये डॉक्यूमेंट्स देने होंगे:
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • बैंक पासबुक
    • दोपहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड (RC)

इसी तरह, अगर आप किसी ऑफिस जॉब, टेली कॉलर, मार्केटिंग या अकाउंटिंग से जुड़ी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं, तो वहां आपको केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड और शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र की जरूरत हो सकती है।

यानी कि दोस्तों, Apna App पर जॉब के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरी तरह से आपके चुने हुए काम (Job Profile) पर निर्भर करते हैं। इसलिए नौकरी अप्लाई करने से पहले उस जॉब की डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

apna app job documents

Apna App Job पर Salary कितनी मिलती है?

Apna App पर हर जॉब की सैलरी अलग-अलग होती है और यह कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है। आमतौर पर आपकी लोकेशन, कंपनी और वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी तय की जाती है।

Apna App पर सैलरी का आधार

  • लोकेशन (Location): बड़े शहरों में सैलरी छोटे शहरों की तुलना में अधिक होती है।
  • कंपनी (Company): जिस कंपनी में आप काम कर रहे हैं, उसके अनुसार पे-स्केल बदलता है।
  • वर्क एक्सपीरियंस (Work Experience): जितना ज्यादा अनुभव होगा, उतनी अच्छी सैलरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

उदाहरण

  • अगर आप Zomato Delivery Boy का जॉब गोरखपुर में करते हैं तो आपको लगभग ₹15,000 से लेकर ₹45,000 प्रति माह तक की सैलरी मिल सकती है।
  • इसी तरह Telecaller, Marketing, Sales या Accounting Jobs में भी आपकी स्किल्स और लोकेशन के अनुसार अलग-अलग सैलरी ऑफर की जाती है।

यानी कि दोस्तों, Apna App पर जॉब की सैलरी फिक्स नहीं होती, बल्कि यह आपके चुने हुए काम और परिस्थिति पर आधारित होती है।

apna app job

FAQs

प्रश्न 1: अपना ऐप रियल है या फेक?

उत्तर: अपना जॉब ऐप एक भारतीय एप्लीकेशन है जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इस पर देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी वैकेंसी का ऐड डालती हैं और लोग आसानी से नौकरी पा सकते हैं। यह ऐप पूरी तरह से रियल और विश्वसनीय है।

प्रश्न 2: क्या हम अपना ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

उत्तर: जी हाँ, आप अपना ऐप पर अपनी पसंद के हिसाब से फुल टाइम, पार्ट टाइम या फ्रीलांसिंग जॉब खोज सकते हैं। एक बार जॉब मिलने के बाद आप उसी के अनुसार पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न 3: क्या अपना ऐप वर्क फ्रॉम होम देता है?

उत्तर: बिल्कुल, अपना ऐप पर आपको Work From Home, Part Time और Full Time Jobs के विकल्प मिल जाते हैं। यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार घर बैठे भी काम कर सकते हैं।

प्रश्न 4: अपना ऐप का मालिक कौन है?

उत्तर: अपना ऐप के फाउंडर और मालिक का नाम Nirmit Parikh है, जिन्होंने इसे साल 2019 में शुरू किया था।

1 thought on “Apna App क्या है, Apna App से जॉब कैसे मिलता है, जाने पूरी जानकारी!”

Leave a Comment