12,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ रहा है Poco Pad M1, 12.1-इंच बड़ी स्क्रीन और Android 15 का मिलेगा सपोर्ट

Poco Pad M1

Poco जल्द ही अपने नए टैबलेट Poco Pad M1 को मार्केट में उतार सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Poco Pad का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। लॉन्च से पहले इस टैबलेट के लगभग सभी बड़े स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके हैं, जिनमें इसकी बैटरी, स्क्रीन, प्रोसेसर और कीमत तक शामिल है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस बार और भी ज्यादा पॉवरफुल बैटरी, बेहतर डिस्प्ले और नए HyperOS के साथ इसे पेश करने की तैयारी में है।

कैसा होगा Poco Pad M1?

दावे किए जा रहे हैं कि Poco Pad M1 कंपनी के पुराने Poco Pad मॉडल का सक्सेसर होगा और इसके डिजाइन व फीचर्स में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक टिप्स्टर के मुताबिक, यह टैबलेट Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर आधारित होगा और इसके साथ LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी।

टेक्नोगोल्ड का चैनल JOIN करें

माना जा रहा है कि Poco Pad M1 Android 15 बेस्ड HyperOS 2 इंटरफेस पर चलने वाला Poco का पहला टैबलेट हो सकता है, जिससे इसका यूज़र एक्सपीरियंस और स्मूद होने की उम्मीद है।

डिस्प्ले होगा बड़ा और स्मूद

लीक स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार इसमें 12.1-इंच की बड़ी LCD स्क्रीन दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 1,600 × 2,560 पिक्सल होगा। स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग दोनों ही काफी स्मूद होंगे। बड़ा डिस्प्ले इसे स्टूडेंट्स, ऑफिस वर्क और कंटेंट देखने के लिए काफी उपयोगी बना देगा।

टेक्नोगोल्ड का Telegram JOIN करें

कैमरा सेटअप भी हुआ लीक

फोटोग्राफी के लिए Poco Pad M1 में 8MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं वीडियो कॉल और ऑनलाइन क्लासेस के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। टैबलेट के कैमरे आमतौर पर बेसिक उपयोग के लिए ही होते हैं, लेकिन इतना सेटअप डेली यूज़ के लिए काफी है।

मिलेगी 12,000mAh की जबरदस्त बैटरी

इस टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसकी 12,000mAh की विशाल बैटरी बताई जा रही है। इतनी बड़ी बैटरी के साथ यूज़र पूरे दिन इस्तेमाल के बाद भी चार्जिंग की चिंता नहीं करेगा। लीक में यह भी कहा गया है कि इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लंबी बैटरी लाइफ पसंद करने वालों को यह फीचर खास तौर पर पसंद आएगा।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स

लीक डिटेल्स के मुताबिक टैबलेट में

  • Wi-Fi 6
  • Bluetooth 5.4
  • USB 2.0 पोर्ट
  • क्वाड स्पीकर्स

जैसे फीचर्स शामिल होंगे। साथ ही बताया जा रहा है कि इसका वजन करीब 610 ग्राम और मोटाई 7.5mm हो सकती है। Poco Pad M1 को IP54 रेटिंग भी मिल सकती है, यानी यह हल्की धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा।

कितनी हो सकती है कीमत?

टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे के अनुसार Poco Pad M1 का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल EUR 349 (लगभग ₹36,000) में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा टैबलेट में माइक्रोSD कार्ड स्लॉट का सपोर्ट भी होगा, जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।

क्या यह Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड मॉडल है?

टेक इंडस्ट्री में चर्चा है कि Poco Pad M1 वास्तव में Redmi Pad 2 Pro का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Redmi ने इस मॉडल को सितंबर में EUR 299.90 (लगभग ₹31,000) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

Poco Pad M1 पहले ही TDRA सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है, जिसका मतलब है कि इसका लॉन्च बहुत जल्द हो सकता है। फ़िलहाल यह केवल Wi-Fi वेरिएंट के रूप में देखा गया है, लेकिन लॉन्च के समय 4G या 5G मॉडल आने की संभावना भी बनी हुई है।

Leave a Comment