5 Best फ्री मूवी ऐप (2024) | फ्री मूवी देखने वाले ऐप

फ्री मूवी ऐप

फ्री हिंदी मूवी ऐप 2024: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर। दोस्तों, आज इस आर्टिकल मे हम बात करनेवाले है 5 Best फ्री मूवी ऐप के बारे मे जिसमें आप मूवीज और वेबसिरीज बिल्कुल फ्री मे देख सकते है जैसा कि आपको पता ही है कि बहुत से ओटीटी ऍप्स पर किसी भी फिल्म या वेबसिरीज को देखने के लिए Subscription लेना पडता है तभी हमे फिल्में देखने को मिलती है। लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ ऐसी भी Application है जिसमें आपको हजारों नई पुरानी फिल्में व वेबसिरीज बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी। तो आईये उनके बारे में जानते है।

5 Best फ्री मूवी ऐप

फ्री मूवी ऐप्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है। इन ऐप्स पर उपलब्ध फिल्में और शो आपको मुफ्त में उपलब्ध कराए जाते हैं। ये ऐप्स फिल्मों की एक विस्तृत श्रृंखला तक बिल्कुल मुफ्त पहुंच प्रदान करते हैं। चाहे आप एक्शन से भरपूर थ्रिलर या दिल को छू लेने वाले रोमांस के मूड में हों, आपको हर तरह की फिल्में देखने को मिलेंगी। तो आइए जानते हैं 5 बेस्ट फ्री मूवी ऐप्स के बारे में जिनमें आप अपनी पसंद की मूवी देख सकते हैं।

#1. Jio Cinema

दोस्तों, Jio Cinema एक बहुत ही शानदार फ्री मूवी ऐप है फिल्म और Tv Show बगैरह देखने के लिए इस एप्लीकेशन मे आपको हिन्दी, भोजपुरी, बंगाली, तेलुगु और भी बहुत सी भाषाओं की फिल्मे और Short Movies बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी। इह एपलिकेशन मे 10000+ से भी अधिक फिल्में उपलब्ध है इसके अलावा इस एप्लिकेशन मे बहुत से पापुलर TV Show भी बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएंगे। इस एप्लिकेशन को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है और किसी भी कम्पनी के इंटरनेट से इस्तेमाल कर सकते है बस आपको किसी Jio Number से Login करना होगा।

#2. Hotstar

दोस्तों, Hotstar के बारे मे तो आपने जरूर सुना होगा पर आप सोच रहे होंगे कि इसमे तो हमे Subscription लेना पडता है पर ऐसा नहीं है इस एप्लिकेशन मे बहुत सी ऐसी मूवीज और वेबसिरीज है जिसे आप बिल्कुल फ्री मे देख सकते है ओ भी बिना Subscription के अगर आप इसका Subscription लेते है तो आपको इसका Premium Features भी इस्तेमाल कर सकते जिसमें आपको और भी बहुत सी फिल्में देखने को मिल जाएगी। तो फ्री मे मूवीज देखने के लिए Hotstar भी काफी बढिय़ा फ्री मूवी ऐप है। इसे भी आप अपने Google Play Store से बढी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

#3. Mx Player

दोस्तों, कुछ साल पहले Mx Player एक वीडियो प्लेयर हुआ करता था जिसमें हम किसी विडियों या मूवी को देखने के लिए इस्तेमाल किया करते थे पर आज यह एप्लिकेशन बहुत ही पापुलर हो चुका है और इसमे आपको इतनी सारी फिल्मे और वेबसिरीज देखने को मिल कि आप भी कहेंगे वाह भाई क्या बढिय़ा एप्लिकेशन है इसमे आपको हिंदी, मराठी, तेलुगु, Hindi Dubbed, English आदि भाषाओं मे बहुत सारी फिल्मे और वेबसिरीज बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी। इस एप्लिकेशन को भी आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है फिल्मे और वेबसिरीज का मजा ले सकते है।

#4. YouTube

YouTube आजकल दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बन गया है। यूट्यूब पर आपको हर तरह की फिल्मे फ्री में देखने को मिल जायगी जैसे की कॉमेडी, हॉरर, रोमांटिक, एक्शन, मारधार आदि। यूट्यूब पर आपको हिंदी सहित अन्य भाषाओ की फिल्मे भी डबेड में मिल जाएगी। इसपर आपको अपने पसंद की हर मूवी तो नही मिलेगी लेकिन फिर भी आपको कई ऐसी फिल्मे देखने को मिल जाएगी जो काफी अच्छी होंगी। यूट्यूब पर बस आपको उस मूवी के नाम के आगे का Full Movie लिख कर सर्च करने है और अगर वो मूवी उसपर होगी तो आप उसको फ्री में देख सकते है।

#5. Airtel Xstream

Airtel Xstream एक लाइव टीवी, मूवीज और टीवी शो ऐप है जिसमें लाइव टीवी और फिल्मों के लिए समर्पित सेक्शन हैं।यह एप्लिकेशन केवल एयरटेल सिम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है लेकिन इस ऐप के बारे में एक अच्छी बात यह है कि एक लॉगिन पर 5 डिवाइस तक चल सकते हैं। Airtel Xstream फ्री मूवी ऐप में बहुत सी बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा हैं। एयरटेल Xstream ऐप में सोनी नेटवर्क, ज़ी नेटवर्क, नेटवर्क 18 और भारत के सभी एफटीए चैनल के सभी प्रमुख चैनल हैं। इसको भी आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

FAQ

ऐसा कौन सा ऐप है जिसमें फ्री में मूवी देख सकते हैं?

JioCinema, YouTube, MX Player, Vi Movies और Voot फ्री Movies देखने वाले ऍप्स है।

कोई भी मूवी फ्री में कैसे देखें?

आप सभी मूवी को फ्री नहीं देख सकते। जो मूवी फ्री में देखने वाले OTT प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी उसे आप बिलकुल फ्री में देख सकते है। जिओ सिनेमा, MX Player एयरटेल क्सस्ट्रीम, जिओ टीवी, यूट्यूब आदि फ्री में मूवी देखने वाले ऍप्स है।

फ्री हिंदी मूवी ऐप कौन सा है?

जिओ सिनेमा, MX Player एयरटेल क्सस्ट्रीम, जिओ टीवी, यूट्यूब आदि फ्री हिंदी में मूवी देखने वाले ऍप्स है।

Conclusion 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा और आप फ्री मूवी ऐप 2024 के बारे मे जान ही गए होंगे अगर आपकी कोई पसंदीदा मूवी नहीं फ्री में नहीं मिल पा रही है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताए हम आपको उस मूवी का लिंक नीचे दिए हुए टेलीग्राम चैनल पर देने की कोशिश जरुर करेंगे इसलिए टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लीजियेगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी फ्री मूवी ऐप के बारे मे पता चले और वह भी अपने मोबाइल पर फ्री में किसी भी मूवीज को फ्री में देख सके धन्यवाद।

WhatsApp Group ज्वाइन करे Join Now
Telegram Group ज्वाइन करे Join Now
Instagram पर फॉलो करे Follow Now

Leave a Comment