5 Best फ्री मूवी ऐप 2022 | फ्री हिंदी मूवी ऐप HD Movies Apps

फ्री मूवी ऐप

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग TechnoGold.in पर दोस्तों आज इस आर्टिकल मे हम बात करनेवाले है 5 Best फ्री मूवी ऐप 2022 के बारे मे जिसमें आप मूवीज और वेबसिरीज बिल्कुल फ्री मे देख सकते है जैसा कि आपको पता ही है कि Youtube, Netflix, Amazon Prime Video आदि प्लेटफार्म पर हमे किसी भी फिल्म या वेबसिरीज को देखने के लिए Subscription लेना पडता है तभी हमे फिल्में देखने को मिलती है पर इंटरनेट पर उपलब्ध कुछ ऐसी भी Application है जिसमें आपको हजारों नई पुरानी फिल्में व वेबसिरीज बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी।

तो अगर आप भी है फिल्मों और वेबसिरीज देखने के शौकीन तो यहा पर हम जो Application आपको बताने वाले हैं वह आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी। तो इसलिए इस आर्टिकल को पुरा पढियेगा ताकि आपको फ्री मे फिल्मे देखने की Application के बारे मे जानकारी मिल सके। और आप इन Application का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा फिल्म और वेबसिरीज का आनंद उठा सकें।

5 Best फ्री मूवी ऐप 2022

1. Jio Cinema

दोस्तों Jio Cinema एक बहुत ही शानदार फ्री मूवी ऐप है फिल्म और Tv Show बगैरह देखने के लिए इस एप्लीकेशन मे आपको हिन्दी, भोजपुरी, बंगाली, तेलुगु और भी बहुत सी भाषाओं की फिल्मे और Short Movies बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी। इह एपलिकेशन मे 10000+ से भी अधिक फिल्में उपलब्ध है इसके अलावा इस एप्लिकेशन मे बहुत से पापुलर TV Show भी बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएंगे। इस एप्लिकेशन को आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है और किसी भी कम्पनी के इंटरनेट से इस्तेमाल कर सकते है बस आपको किसी Jio Number से Login करना होगा।

2. Hotstar

दोस्तों Hotstar के बारे मे तो आपने जरूर सुना होगा पर आप सोच रहे होंगे कि इसमे तो हमे Subscription लेना पडता है पर ऐसा नहीं है इस एप्लिकेशन मे बहुत सी ऐसी मूवीज और वेबसिरीज है जिसे आप बिल्कुल फ्री मे देख सकते है ओ भी बिना Subscription के अगर आप इसका Subscription लेते है तो आपको इसका Premium Features भी इस्तेमाल कर सकते जिसमें आपको और भी बहुत सी फिल्में देखने को मिल जाएगी। तो फ्री मे मूवीज देखने के लिए Hotstar भी काफी बढिय़ा फ्री मूवी ऐप है। इसे भी आप अपने Google Play Store से बढी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है।

3. Mx Player

दोस्तों कुछ साल पहले Mx Player एक वीडियो प्लेयर हुआ करता था जिसमें हम किसी विडियों या मूवी को देखने के लिए इस्तेमाल किया करते थे पर आज यह एप्लिकेशन बहुत ही पापुलर हो चुका है और इसमे आपको इतनी सारी फिल्मे और वेबसिरीज देखने को मिल कि आप भी कहेंगे वाह भाई क्या बढिय़ा एप्लिकेशन है इसमे आपको हिंदी, मराठी, तेलुगु, Hindi Dubbed, English आदि भाषाओं मे बहुत सारी फिल्मे और वेबसिरीज बिल्कुल फ्री मे देखने को मिल जाएगी। इस एप्लिकेशन को भी आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है फिल्मे और वेबसिरीज का मजा ले सकते है।

WhatsApp Group से जुड़े 👉 Join Now
Telegram Group से जुड़े 👉 Join Now

4. VideoBuddy

दोस्तों Video Buddy भी मूवी देखने के लिए एक बढिय़ा फ्री मूवी ऐप है जो हॉलीवुड और भारत से स्ट्रीम और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन फिल्में, श्रृंखला, संगीत और टीवी शो प्रदान करता है। भारतीय सामग्री में इसका मुख्य फोकस मूवी, Tv शो और वेबसिरीज के अलावा VideoBuddy मल्टीमीडिया पोर्टल जैसे Facebook, WhatsApp, YouTube, Instagram, Tumblr, Twitter, और कई अन्य स्ट्रीमिंग साइटों से वीडियो और संगीत डाउनलोड के लिए भी एक शक्तिशाली मंच है।

VideoBuddy भारतीय दर्शकों के लिए लक्षित एक मनोरंजन ऐप है जो मुफ्त फिल्में, टीवी शो और अन्य सामग्री मुफ्त में पेश करता है जिसे आप एक क्लिक के साथ स्ट्रीम या डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आप Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते है इसको आप Google Chrome मे सर्च करके डाउनलोड कर सकते है।

5. Airtel Xstream

Airtel Xstream एक लाइव टीवी, मूवीज और टीवी शो ऐप है जिसमें लाइव टीवी और फिल्मों के लिए समर्पित सेक्शन हैं।  यह एप्लिकेशन केवल एयरटेल सिम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है लेकिन इस ऐप के बारे में एक अच्छी बात यह है कि एक लॉगिन पर 5 डिवाइस तक चल सकते हैं।

Airtel Xstream फ्री मूवी ऐप में बहुत सी बॉलीवुड, हॉलीवुड, टॉलीवुड और अन्य भारतीय क्षेत्रीय सिनेमा हैं। एयरटेल Xstream ऐप में सोनी नेटवर्क, ज़ी नेटवर्क, नेटवर्क 18 और भारत के सभी एफटीए चैनल के सभी प्रमुख चैनल हैं। इसको भी आप अपने Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion 

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा और आप फ्री मूवी ऐप के बारे मे जान ही गए होंगे अगर आपकी कोई पसंदीदा मूवी नहीं फ्री में नहीं मिल पा रही है तो हमें कमेंट कर के जरूर बताए हम आपको उस मूवी का लिंक नीचे दिए हुए टेलीग्राम चैनल पर देने की कोशिश जरुर करेंगे इसलिए टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर लीजियेगा। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी फ्री मूवी ऐप के बारे मे पता चले और वह भी अपने मोबाइल पर फ्री में किसी भी मूवीज को फ्री में देख सके धन्यवाद।

Leave a Comment